SSC GD Question Paper 2021 In Hindi – एसएससी जीडी प्रश्न पत्र 2021 हिंदी में, SSC GD Constable Exam Questions And Answers PDF Download.

SSC GD Question Paper 2021 In Hindi – एसएससी जीडी प्रश्न पत्र 2021 हिंदी में, SSC GD Constable Exam Questions And Answers PDF Download.


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp Group  Join Now
Join Telegram Group  Join Now

1. निम्नलिखित में से कौन, न तो तत्व है न ही यौगिक ?

(A) जल
(B) पारा
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) वायु

Answer ⇒ D

2.निम्नलिखित में से कौन-सी धातु नाइट्रिक अम्ल द्वारा प्रभावित नहीं होती?

(A) चाँदी
(B) सोना
(C) ताँबा ए
(D) पारा

Answer ⇒ B

3. एक वास्तविक गैस दबाव लगाकर तब द्रव में बदली जा सकती है, जबकि उसका तापमान

(A) क्रांतिक तापमान पर होता है
(B) बॉयल के तापमान पर होता है
(C) इनवर्सन तापमान से अधिक होता है
(D) कमरे के तापमान से अधिक होता है

Answer ⇒ A

4. बैकलाइट निम्नलिखित का बहुलक है-

(A) फॉर्मेल्डिहाइड
(B) फीनोल
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

5.एशियाटिक सोसाइटी का संस्थापक कौन था?

(A) विलियम केरी
(B) विलियम जोन्स
(C) डेविड हेअर
(D) मार्शमैन

Answer ⇒ B

6.निम्नलिखित में से कौन अकबर के नवरत्नों में शामिल नहीं था?

(A) बीरबल
(B) रहीम
(C) बैजू बाबरा
(D) टोडरमल

Answer ⇒ C

7. गंगा नदी के दो प्रमुख स्रोत क्या हैं?

(A) भागीरथी और अलकनन्दा
(B) भागीरथी और सरस्वती
(C) भागीरथी और यमुना
(D) अलकनन्दा और गण्डक

Answer ⇒ A

8.लाल-हरे झंडे को हरे प्रकाश में देखने पर वह कैसा दिखाई देगा?

(A) हरा
(B) काला
(C) काला-हरा
(D) लाल-काला

Answer ⇒ C

9.दो समतल दर्पणों की सहायता से किसी वस्त के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए दर्पणों के बीच कितना कोण होना चाहिए ?

(A) 0°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 45°

Answer ⇒ C

10.युक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद् में कितने सदस्यों को वीटो (Veto)का अधिकार प्राप्त है ?

(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 10

Answer ⇒ B

SSC GD Question Paper 2021 In Hindi

11.”बेलूर’ किस महान पुरुष से सम्बद्ध स्थान है ?

(A) महावीर
(B) स्वामी रामकृष्ण परमहंस
(C) महात्मा बुद्ध
(D) अरबिन्द घोष

Answer ⇒ B

12.मीनाम्बक्कम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है ?

(A) चेन्नई
(B) कोलकाता
(C) तिरुअनंतपुरम (त्रिवेन्द्रम)
(D) मुम्बई

Answer ⇒ A

13.गृहरक्षक दल (Home Guards) की स्थापना कब की गई ?

(A) 1953 ई. में
(B) 1965 ई. में
(C) 1962 ई. में
(D) 1978 ई. में

Answer ⇒ C

14.भमध्य सागर का सबसे गहरा भाग कहाँ पाया जाता है ?

(A) काला सागर
(B) एड्रियाटिक सागर
(C) एजियन सागर
(D) क्रीटद्वीप के मध्य में

Answer ⇒ B

15. चौथी बौद्ध महासभा (संगीति) किसके संरक्षण में सम्पन्न हुई थी ?

(A) हर्ष
(B) कनिष्क
(C) अशोक
(D) अजातशत्रु

Answer ⇒ B

16.कौन-सा दिन खिलाफत दिवस के रूप में मनाया गया था।

(A) 31 अगस्त, 1920
(B) 22 जून, 1920
(C) 1 सितम्बर, 1920
(D) 27 अक्टूबर, 1919

Answer ⇒ D

17. फॉयूँन-500 कम्पनियों में भारत की कुल कितने कम्पनी को शामिल किया गया?

(A) 1
(B) 5
(C) 3
(D) 7

Answer ⇒ D

18. अजेय वारियर योद्धा के नाम से भारत ने किस देश के साथ 2020 में सैनिक युद्ध अभ्यास किया?

(A) जापान
(B) कजाकिस्तान
(C) रूस
(D) ब्रिटेन

Answer ⇒ D

19. हाल ही में भारत और किस देश के बीच विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंखला ने 4 समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं?

(A) रूस
(B) जापान
(C) मालदीव
(D) इंग्लैण्ड

Answer ⇒ C

20. 12वां BRICS शिखर सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

(A) व्लादिमीर पुतिन
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) शी जिनपिंग
(D) सिरिल रामाफोसा

Answer ⇒ A

एसएससी जीडी प्रश्न पत्र 2021 हिंदी में

21. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21A में निम्नलिखित में से किस अधिनियम का उल्लेख किया गया है?

(A) शिक्षा का अधिकार
(B) सूचना का अधिकार
(C) लोक प्रतिनिधित्व
(D) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

Answer ⇒ A

22. भारतीय संघ में राज्यों के नाम और सीमा क्षेत्र में परिवर्तनअधिकार निम्नलिखित में से किसको है ?

(A) संबंधित राज्यों के विधान मण्डली
(B) संसद को
(C) राष्ट्रपति को
(D) संबंधित राज्य के राज्यपाल को

Answer ⇒ B

23.भारत के विदेशी मुद्रा कोष में क्या सम्मिलित किया जाता है ?

(A) विदेशी मुद्रा परिसम्पत्तियाँ
(B) स्वर्ण एवं एस डी आर
(C) IMF के पास रिजर्व ट्रांच
(D) उपर्यक्त सभी

Answer ⇒ D

24.भारत में रबर का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) असम

Answer ⇒ A

25.प्रौद्योगिकी क्षेत्र भारत में महिला रोजगार का ………. सबसे बड़ा नियोक्ता क्षेत्र है।

(A) तीसरा
(B) पहला
(C) चौथा
(D) दूसरा

Answer ⇒ D

निर्देश : (प्रश्न 26 से 28 तक) निम्नलिखित मुहावरों का सही अर्थ दिए गए विकल्पों में से चुनें और सही उत्तर को निर्दिष्ट करें

26.’कान भरना’ मुहावरा किस अर्थ में प्रयुक्त होता है ?

(A) प्रशंसा करना
(B) चुगली करना
(C) बहुत बोलना
(D) वकवास करना

Answer ⇒ B

27.’धरती पर पैर न पड़ना’ का तात्पर्य है

(A) खुशामद करना
(B) विनती करना
(C) बहत साश होना
(D) कल्पना करना

Answer ⇒ C

28. जहाँ पहुँचना कठिन हो वह स्थान कहलाता है ?

(A) दुर्लभ
(B) दुर्बल
(C) दुर्गम
(D) दूभर

Answer ⇒ C

निर्देश : (प्रश्न 29 से 30 तक) निम्नलिखित प्रश्नों का सही उत्तर चिह्नित कीजिए।

29. भारत की प्राचीन भाषा है

(A) हिन्दी
(B) पाली/प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) उर्दू

Answer ⇒ C

SSC GD Constable Exam Questions And Answers PDF Download.

30. हिन्दी की विशिष्ट बोली ‘ब्रजभाषा’ किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?

(A) राजभाषा
(B) तकनीकी भाषा
(C) राष्ट्रभाषा रा
(D) काव्य भाषा

Answer ⇒ B

निर्देश : (प्रश्न 31 से 32 तक) प्रत्येक प्रश्न में एक शब्द दिया गया है, जिसका सन्धि-विच्छेद चार प्रकार से किया गया है इनमें से केवल एक ही सही है। सही सन्धि-विच्छेद का चयन कीजिए। )

31. सत्याग्रह

(A) सत्य + ग्रह
(B) सत्य + आग्रह
(C) सत + आग्रह
(D) सत्या + अग्रह

Answer ⇒ B

32. बहिष्कार

(A) बहिः + कार
(B) बहिष + कर
(C) बहि + आकार
(D) बहि + सकार

Answer ⇒ A

निर्देश : (प्रश्न 33 से 35 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

33. भाषा के ……….. से विचार प्रकट किए जाते हैं।

(A) साधन
(B) द्वारा
(C) माध्यम
(D) अस्तित्व

Answer ⇒ C

34. भारत एक स्वतन्त्रता …………… देश है।

(A) भक्त
(B) पुजारी
(C) सहिष्णु
(D) प्रिय

Answer ⇒ A

35. मातृभूमि की तरह जन्मभूमि भी …………. महिमाशाली है।

(A) बहुतेरी
(B) अधिकतर
(C) अतीव
(D) अधिकाधिक

Answer ⇒ C

निर्देश : (प्रश्न 36 से 38 तक) नीचे दिए गए देशज शब्द छाँटिए

36.

(A) पाँखी खी
(B) चिरइ
(C) परिन्दा
(D) विहग रत

Answer ⇒ B

SSC GD Question Paper 2021 In Hindi


37.

(A) नारिकेल
(B) ढाक 7
(C) कुई
(D) ठोकर

Answer ⇒ C

38.

(A) मेघाही
(B) ओला
(C) घाम
(D) उमस

Answer ⇒ C

निर्देश : (प्रश्न 39 से 43 तक) नीचे दिए गए प्रत्येक अवतरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उस पर आधारित प्रश्नों के लिए दिए गए सम्भावित उत्तरों में से उपयुक्त उत्तर को चिह्नांकित कीजिए।

विद्यत-शक्ति तो एक प्रकार का कलपवक्ष है जो स्वर्ग से आकर मर्त्यलोक में उपस्थित हो गया। जरा बटन दबा कि सारा नगर विद्यत की विशद्ध निर्मल ज्योत्स्ना में निमग्न हो गया। ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ की प्रार्थना भगवान ने न सही पर विज्ञानदेवता ने तो स्वीकार कर ली। इतना ही नहीं विद्यत शक्ति आपकी क्रीतदासी बनकर आपकी सेवा में सतत तत्पर रहती है। आपके हाथ के संकेत में बिलम्ब हो सकता है, यह दासी गर्मी में शीतलता प्रदान करती है, तो सर्दी में आपको गर्मी देती है। पवनदेव इसी के बल से आपके इच्छानुवर्ती बन गए हैं। अग्निदेव अब आपके अनुचर हैं। विद्युत द्वारा मनुष्य के चिरसंचित स्वप्न साकार हो गए हैं।

39. अवतरण का उपयुक्त शीर्षक होगा

(A) विद्युत-शक्ति और पवन देव ग ण
(B) विद्युत-शक्ति की सर्वप्रधानता
(C) मानव सेवा में विद्युत-शक्ति
(D) विद्युत-शक्ति की महिमा

Answer ⇒ C

40. पूरे अवतरण का सारांश एक वाक्य में कहना चाहें तो वह होगा

(A) विद्युत शक्ति मनुष्य के लिए क्रीत दासी की तरह है।
(B) विद्युत-शक्ति के रूप में मनुष्य ने देवता को पा लिया है।
(C) मनुष्य को विद्युत-शक्ति के रूप में कल्पवृक्ष की प्राप्ति हुई है।
(D) विद्युत-शक्ति मनुष्य के लिए पवन देव, अग्नि देव सब कुछ है।

Answer ⇒ A

ssc gd important questions 2021

41. पहले वाक्य में ‘विद्युत-शक्ति’ को ‘कल्पवृक्ष’ क्यों कहा गया है।

(A) क्योंकि वह मनुष्य के सभी स्वप्न पूरे करती है।
(B) क्योंकि उसने मर्त्यलोक को स्वर्गलोक में बदल दिया।
(C) क्योंकि बटन दबाते ही तुरन्त चारों ओर आलोक का प्रसार हो जाता है।
(D) क्योंकि उससे मनुष्य अपनी सुख-सुविध के अनेक कार्य सम्पन्न कर सकता है।

Answer ⇒ D

42. ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ उक्ति में ‘तमसो’ का अर्थ है

(A) अंधकार
(B) अज्ञान का अंधकार
(C) अज्ञान
(D) रात्रि का अंधकार

Answer ⇒ B
SSC GD Question Paper 2021 In Hindi

43. अंतिम वाक्य का आशय है

(A) मनुष्य का सपना साकार हो गया है। यह
(B) मनुष्य की सभी इच्छाएं पूरी हो गई हैं।
(C) मनुष्य को मनचाहा अनुचर मिल गया है।
(D) अब मनुष्य को कुछ चाहने को शेष नहीं।

Answer ⇒ C

निर्देश: (प्रश्न 44 से 46 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटि हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (A), (B), (C) अथवा (D) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो तो कोई त्रुटि नहीं’ को उत्तर के रूप में चिह्नितकीजिए

44. कामकाज के समय


(A)/ प्रायः ऐसा हो जाता है
(B)/ कि खाने-पीने की सुधबुध चली जाती है।
(C)/ कोई त्रुटि नहीं
(D)

Answer ⇒ C

SSC GD Constable Important Questions with Answer

45. अपने सेवानिवृत्त साथी की

(A)/ विदाई के अवसर पर कार्यालय के लोगों ने
(B)/हर्षविभोर होकर भाषण दिए।
(C)/कोई त्रुटि नहीं
(D)

Answer ⇒ C

46. मैं पटना गया

(A)/तो उस समय
(B)/ मेरे पास केवल बीस रूपये मात्र थे।
(C)/कोई त्रुटि नहीं
(D)

Answer ⇒ C

निर्देश : (प्रश्न 47 से 50 तक) रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए

47.पश्चिम सूर्यास्त का स्थान है।

(A) पश्चिमांचल
(B) अस्ताचल
(C) सूर्यास्ताचल
(D) सूर्यास्तस्थान

Answer ⇒ B

48.निष्पाप एवं कलंक रहित होने पर भी रवि ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया।

(A) पतित
(B) पवित्र
(C) निष्प्राय
(D) निष्कलंक+

Answer ⇒ D

49. मित्रों द्वारा अपमान किए जाने पर भी आशीष सब कुछ चुपचाप सह गया।

(A) जहर का यूंट पीना
(B) ओंठ चबाना
(C) आग में कूदना
(D) दाँतों तले उंगली दबाना

Answer ⇒ A

50. पुत्र के कुकर्मों की बात सुनकर माता-पिता ‘बहुत लज्जित हुए।

(A) अपना-सा मुँह लेकर रह जाता
(B) खून का पानी होना
(C) खून खन सुख जाना
(D) जमीन में गड़ना भी

Answer ⇒ D

   SSC GD Constable Questions And Answers   

SSC GD Constable 
1. Practice SET – 1 Click Here
2. Practice SET – 2 Click Here
3. Practice SET – 3 Click Here
4. Practice SET – 4 Click Here
5. Practice SET – 5 Click Here

More Exams Practice Set 

My Other Educational Websites
1. Exam Galaxy 10th Exam Objective And Subjective Questions 
2. Target Board 12th Exam Objective And Subjective Questions 
3. All Board Exams Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions 

अगर आपका भी SSC GD Constable का पेपर देना बाकि है,तो इस सेट को एक बार जरूर पढ़ लें || एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का गेसिंग प्रश्न जो की आनेवाले परीक्षाओं में आपके बहुत काम आएंगें…..

Leave a Comment

720 Px X 88Px