SSC GD Constable Objective Questions And Answers – एसएससी जीडी कांस्टेबल ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर, SSC GD Constable Important Questions with Answer PDF Download..

SSC GD Constable Objective Questions And Answers – एसएससी जीडी कांस्टेबल ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर, SSC GD Constable Important Questions with Answer PDF Download..


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp Group  Join Now
Join Telegram Group  Join Now

1. KMF:LLH::RMS:?

(A) SSU
(B) SLR
(C) SLU
(D) SUS

 Answer ⇒ C

2. कचहरी : न्याय : : विद्यालय : ?

(A) अध्यापक
(B) शिक्षा
(C) विद्यार्थी
(D) प्रधानाचार्य

 Answer ⇒ B

3.EARTH शब्द को QPMZS के रूप में कोडिंग किया जाए तो उसी कोड में HEART को कैसे लिखेंगे ?

(A) SPQZM
(B) SQPMZ
(C) SOZPM
(D) SQZMP

 Answer ⇒ B

4. यदि को + और ’ को – लिखा जाए, तो नीचे दिए गए समीकरण को हल कीजिए। 39x 23 : 21 x 5

(A) 62
(B) 46
(C) 36
(D) 89

 Answer ⇒ B

5. नीचे दी गई चार संख्याओं में से कोई तीन किसी प्रकार से समान हैं तथा एक समूह की रचना करती हैं । कौन-सा एक उस समह के अन्तर्गत नहीं आता है ?

(A) 99
(B) 143
(C) 132
(D) 126

 Answer ⇒ D

निर्देश (6-7) : नीचे प्रत्येक प्रश्न में दो कथन और उसके बाद दो। निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए दोनों कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न हो । दोनों निष्कर्षों को पढ़िए, फिर तय कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हो।

6. कथन : कुछ पिन क्लिप है।

कुछ क्लिप पेन है।

निष्कर्ष : I. कुछ पिन पेन है।

II. कोई पिन पेन नहीं है।

(A) यदि केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है, हा
(B) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) यदि या तो निष्कर्ष 1 या निष्कर्ष | अनुसरण करता है
(D) यदि न तो निष्कर्ष और न ही निष्कर्ष || अनुसरण करता है

 Answer ⇒ C

7.कथन : सभी दरवाजे खिड़कियाँ हैं।

कथन   :कुछ खिड़कियाँ क्लिप है।

निष्कर्ष : I. कुछ क्लिप दरवाजे है।

II. कुछ खिड़कियाँ दरवाजे हैं।

(A) यदि केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(B) यदि केवल निष्कर्ष || अनुसरण करता है
(C) यदि या तो निष्कर्ष | या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष | अनुसरण करता है

 Answer ⇒ B

8. ‘दवा’, ‘बीमारी’ से उसी प्रकार संबंधित है, जैसे ‘पुस्तक’ ……… से ।

(A) अज्ञानता
(B) ज्ञान
(C) लेखक
(D) अध्यापक

 Answer ⇒ A

निदेश (9-10) : निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए सात विषय यथा गणित, प्राणिविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र, भौतिकी, अंग्रेजी और सांख्यिकी में से एक सप्ताह में एक दिन पढ़ाया जाता है और सप्ताह सोमवार से आरंभ होकर रविवार को समाप्त होता है। रसायनशास्त्र गुरूवार को पढ़ाया जाता है। प्राणिविज्ञान जिस दिन पढ़ाया जाता है उसके अगले दिन अंग्रेजी पढ़ाई जाती है। अंग्रेजी न तो मंगलवार को न ही शनिवार को पढ़ाई जाती है। रसायनशास्त्र और वनस्पतिशास्त्र के बीच केवल एक व्याख्यान होता है। गणित और प्राणिविज्ञान के बीच केवल दो व्याख्यान हैं। सांख्यिकी न तो सोमवार को न ही रविवार को पढ़ाई जाती है।

9. भौतिकी निम्न में से किस दिन पढ़ाई जाती है ?

(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरूवार 12.

 Answer ⇒ A

10. भौतिकी और प्राणिविज्ञान के बीच कितने व्याख्यान होते हैं ?

(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) एक

 Answer ⇒ B

SSC GD Constable Objective Questions And Answers

11. निम्नलिखित में से कौन सा समूह से संबंधित नहीं है ?

(A) लोमड़ी
(B) बकरी
(C) घोड़ा
(D) जेबरा

 Answer ⇒ A

12. एक निश्चित कूट भाषा में PORT को 2491, MUCE को 6538 लिखा जाता है। COMPUTER किस प्रकार लिखा जाएगा?

(A) 34625189
(B) 34582196
(C) 24618795
(D) 21456789

 Answer ⇒ A

निर्देश (13-14) : नीचे दिये गए पैसेज को पढ़ें और उसके बाद दिये गए प्रश्नों के उत्तर दें: भानु, सुरेश, राहुल, कैथी, कुमार, सानू, लता और मयंक एक वृत्त के केंद्र की ओर मुंह करके उसके इर्द-गिर्द बैठे हैं। मयंक भानु के तुरंत बाएं है लेकिन कुमार या कैथी की पड़ोसी नहीं है। सानू सुरेश के तुरंत दाएं है। लता कुमार के बगल में बैठा है। राहुल, कुमार और सानू के बीच में बैठा है।

13. दिये गए किस जोड़े में दूसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति के दाएं से दूसरा है ?

(A) राहुल, भानु
(B) लता, मयंक
(C) सानू, कुमार
(D) कैथी, सुरेश

 Answer ⇒ C

14. निम्न में कौन परस्पर एक-दूसरे के आमने-सामने बैठा है?

(A) लता-मयंक
(B) भानु-राहुल
(C) राहुल-मयंक
(D) भानु-सुरेश

 Answer ⇒ B

15. उस विकल्प का चयन करें, जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) को पूरा करेगी। 16:258: : 25:?

(A) 625
(B) 627
(C) 257
(D) 125

निर्देश (16-17) : असंगत विकल्पों को छांटिए

 Answer ⇒ B

16.

(A) ZRYQ
(B) LDKC
(C) WOVN
(D) IBHZ

 Answer ⇒ D

17.

(A) 7896
(B) 3978
(C) 8796
(D) 9948

 Answer ⇒ B

18. GM, JO, KP, NR, OS,?

(A) QR
(B) RS
(C) RU
(D) RT

 Answer ⇒ C

19. 15, 42, 123, 366, ?

(A) 1048
(B) 1090
(C) 890
(D) 1095

 Answer ⇒ D

20. निम्न प्रश्न में लुप्त पद ज्ञात करें

| 24 |60 |54 |
| 16 |90 | ? |
| 12 |30 |27 |

(A) 25
(B) 12
(C) 28
(D) 61

 Answer ⇒D 

एसएससी जीडी कांस्टेबल ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर

                   PAPER-II : सामान्य जानकारी

21. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस अग्ल वर्षा (एसिड रेन) का कारण बन सकती है ?

(A) Co2
(B) Co
(C) SO2
(D) CH4

 Answer ⇒ C

22. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में सबसे अधिक विशिष्ट उष्मा होती है?

(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) पारा
(D) पानी

 Answer ⇒ D

23. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना कब हुई ?

(A) 1948
(B) 1945
(C) 1946
(D) 1947

 Answer ⇒ A

24.शरीर के आंतरिक अंगों का परीक्षण किस उपकरण द्वारा किया जाता है ?

(A) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी
(B) एण्डोस्कोप
(C) स्टेरियोस्कोप
(D) माइक्रोस्कोप

 Answer ⇒ B

25. चर्चित किताब ‘हेमलेट’ किसके द्वारा लिखी गई थी ?

(A) विलियम शेक्सपीयर
(B) आर्थर कास्टलर
(C) जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
(D) माइकल एंडरसन

 Answer ⇒ A

26. उबेर कप का सम्बन्ध किससे है ?

(A) विश्व बैडमिंटन (महिला)
(B) विश्व बैडमिंटन (पुरुष) ।
(C) विश्व टेबिल टेनिस (महिला)
(D) विश्व टेबिल टेनिस (पुरुष)

 Answer ⇒ A

27. सिन्धु घाटी लिपि की सूचना स्रोत ज्ञात होती है

(A) आभूषणों से
(B) मुहरों से
(C) मूर्तियों से
(D) खिलौनों से

 Answer ⇒ B

28.कौटिल्य का संबंध निम्नलिखित में किस विश्वविद्यालय से था?

(A) वैशाली
(B) नालन्दा
(C) पाटलिपुत्र
(D) तक्षशिला

 Answer ⇒ D

29.निम्नलिखित में से किस ‘सिख गुरु’ को जहाँगीर ने मृत्युदण्ड दिया था ?

(A) गुरु हरिकिशन
(B) गुरु तेगबहादुर
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु अर्जुनदेव

 Answer ⇒ D

30. निम्न में से किसने मुगल काल में ऐतिहासिक विवरण लिखा?

(A) नूरजहाँ
(B) रजिया सुल्तान
(C) गुलबदन बेगम
(D) जहाँआरा बेगम

 Answer ⇒ C

SSC GD Constable Important Questions with Answer PDF Download..

31.हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के संस्थापक नेताओं में एक थे

(A) बी० आर० अम्बेडकर
(B) भगत सिंह
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) जय प्रकाश नारायण

 Answer ⇒ B

32. अगस्त 1932 के रैम्जे मैकडोनाल्ड के साम्प्रदायिक पंचाट के द्वारा पहली बार एक पृथक निर्वाचक समूह बनाया गया

(A) मुसलमानों के लिए
(B) भारतीय ईसाइयों के लिए
(C) एंग्लो-इण्डियन्स के लिए
(D) अछूतों के लिए

 Answer ⇒ D

33. स्वराज आम जनता के लिए होना चाहिए केवल वर्गों के लिए नहीं, के प्रसिद्ध सूत्र की घोषणा की

(A) सी० आर० दास ने
(B) सी. राजगोपालाचारी ने
(C) मोतीलाल नेहरू ने
(D) गोपीनाथ साहा ने

 Answer ⇒ A

34.गाँधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की थी ?

(A) 1917
(B) 1918
(C) 1915
(D) 1921

 Answer ⇒ A

35. सीएट (CEAT) टायर्स के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) आमिर खान
(B) आयुष्मान खुराना
(C) विराट कोहली
(D) महेंद्र सिंह धोनी

 Answer ⇒ A

36. देश का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) हरियाणा

 Answer ⇒ A

37.विश्व जोखिम सूचकांक (डब्ल्यूआरआई), 2020 में भारत की रैंक क्या है ?

(A) 44वां
(B) 67वां
(C) 89वां
(D) 96वां

 Answer ⇒ C

38भारत के पहले ई संसाधन केंद्र ‘न्याय कौशल’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

(A) नई दिल्ली
(B) नागपुर
(C) मुंबई
(D) अहमदाबाद

 Answer ⇒ B

39. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30 विमान से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?

(A) अग्नि 2
(B) ब्रह्मोस
(C) पृथ्वी 2
(D) अस्त्र

 Answer ⇒ B

40. अंग्रेजों ने भारत में अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रणाली पहली बार निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा प्रारंभ की थी?

(A) 1856
(B) 1956
(C) 1982
(D) 1892

 Answer ⇒ D

SSC GD Previous year papers, Model Papers in Hindi PDF

41. स्वतंत्रता से पूर्व रियासतों में से कौन सी रियासत सबसे बड़ी थी ?

(A) हैदराबाद
(B) कोचीन
(C) त्रावणकोर
(D) पुदुकोट्ट

 Answer ⇒ A

42. संविधान सभा के ……………… 1946 के अंतर्गत भारतीय संविधान का निर्माण हुआ।

(A) कैबिनेट मिनिस्ट्री प्लान
(B) कैबिनेट मिनिस्टर्स प्लान
(C) कैबिनेट मिशन प्लान
(D) कैबिनेट मिशनरी प्लान

 Answer ⇒ C

43. उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया के बीच सीमा रेखा को क्या कहते हैं ?

(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) 49वीं समानान्तर रेखा
(C) 38वीं समानान्तर रेखा
(D) 17वीं समानान्तर रेखा

 Answer ⇒ C

44.सेशेल्स द्वीप कहां स्थित हैं?

(A) पूर्वी कैरिबियन सागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) प्रशांत महासागर में
(D) भूमध्य सागर में

 Answer ⇒ B

SSC GD Constable Objective Questions And Answers

45. 1955 में, कौन से बैंक का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नाम रखा गया था ?

(A) बैंक ऑफ बंगाल
(B) बैंक ऑफ बॉम्बे
(C) बैंक ऑफ मद्रास
(D) इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया

 Answer ⇒ D

                     PAPER-III : प्राथमिक गणि

46. यदि 10 वस्तुओं का क्रय मूल्य 7 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो लाभ या हानि प्रतिशत होगा

(A) 51% लाभ
(B) 42.6/7%लाभ
(C) 35% हानि
(D) 42.6/7%हानि

 Answer ⇒ B

47. दो साइकिलों में से प्रत्येक 3990 रु. में बेची गयी जिससे एक पर 5% का लाभ और दूसरी पर 5% की हानि हुई, तो पूरे सौदे में लाभ या हानि का प्रतिशत है

(A) न लाभ न हानि
(B) 2.5 % लाभ
(C) 2.5% हानि
(D) 0.25% हानि

 Answer ⇒ D

48. A.4 किमी/घण्टा की चाल से पैदल चलता है, उसके 4 घण्टे बाद B साइकिल द्वारा 10 किमी/घण्टा की चाल से उसके पीछे चलता है. तो प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर B. A को पकड़ लेगा?

(A) 16.7 किमी
(B) 18.6 किमी
(C) 21.5 किमी
(D) 26.7 किमी

 Answer ⇒ D

49. दो रेलगाड़ियाँ एक ही दिशा में 30 किमी/घण्टा तथा 58 किमी/घण्टा की चाल से चल रही है । धीमी गति से चलने वाली गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति तीव्र गति से चलने वाली रेलगाड़ी में बैठा आदमी को 18 सेकण्ड में पार करता है, तो तीव्र गति वाली रेलगाड़ी की लम्बाई (मीटर में) है

(A) 70
(B) 100
(C) 128
(D) 140

 Answer ⇒ D

50. 32 लिटर एल्कोहल के विलयन में 12% जल था । 26 लिटर एल्कोहल उड़ जाता है, तो शेष विलयन में पानी की प्रतिशत मात्रा क्या होगी ?

(A) 64%
(B) 20%
(C) 17.5%
(D) 58%

 Answer ⇒ A

General Knowledge | Objective GK Questions with Answers in Hindi

51. नवीन का 8 महीने का औसत मासिक खर्च 210 रु. है तथा अगले 4 महीने का 250 रु० है। यदि उसने उस वर्ष 1500 रु० की बचत की, तो उसकी मासिक औसत आय क्या है ?

(A) 745.50 रु०
(B) 348.33 रु०
(C) 525 रु०
(D) 778 रु.

 Answer ⇒ B

52.खाद्य पदार्थ का मूल्य 10% बढ़ है तथा अन्य उपभोग की वस्तुओं का मूल्य भी 15% बढ़ जाता है। यदि किसी कर्मचारी का खाद्य पदार्थ और अन्य उपभोग की वस्तुओं पर खर्च का अनुपात 2 : 5 हो और उसका वर्तमान वेतन 3500 रु० हो, तो उसके वेतन में कितनी वृद्धि होनी चाहिए, ताकि वह पहले स्तर पर ही उपभोग कर सके?

(A) 300
(B) 350
(C) 375
(D) 475

 Answer ⇒ D

53. एक शंकु के आधार की त्रिज्या तथा उसकी ऊँचाई क्रमशः 3 सेमी. तथा 5 सेमी. हैं, जबकि एक बेलन के आधार की त्रिज्या तथा उसकी ऊँचाई क्रमशः 2 सेमी. तथा 4 सेमी. है। शंकु के आयतन का बेलन के आयतन से अनुपात होगा

(A) 15 : 8
(B) 45 : 16
(C) 15 : 16
(D) 1 : 3

 Answer ⇒ C

54. एक वर्ग का क्षेत्रफल 32 सेमी. लम्बाई वाले एक आयत के क्षेत्रफल के बराबर है । आयत का परिमाप 80 सेमी. है । वर्ग की भुजा कितनी है ?

(A) 26 सेमी.
(B) 8 सेमी.
(C) 32 सेमी.
(D) 16 सेमी.

 Answer ⇒ D

55. एक बॉक्स में पेन, पेंसिल, और रबड़ 3:2: 1 के अनुपात में है। यदि प्रत्येक पेन, पेंसिल और रबड़ के मूल्य क्रमशः र 3, 12 और 12 हैं और पूरे डिब्बे पर खर्च की गयी कुल राशि र 720 है, तो बॉक्स में पेनों की संख्या ज्ञात करें।

(A) 144
(B) 142
(C) 140
(D) 138

 Answer ⇒ A

56. एक दुकानदार ने एक वस्तु र 450 में खरीदी, और उसे ₹ 360 में बेच दिया । हानि प्रतिशत ज्ञात करें।

(A) 35
(B) 20
(C) 25
(D) 30

 Answer ⇒ B

SSC GD Constable Objective Questions And Answers

57.उस समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये जिसकी भुजा 114 cm है। (cm2 में)

(A) 3259√3
(B) 3249√3
(C) 3279√3
(D) 3269√3

 Answer ⇒ B

58. किसी संख्या के 80% के 75% के 66.67% के 25% का मान 6367 है, तो उस संख्या के 40% का मान ज्ञात करें।

(A) 25568
(B) 25468
(C) 25578
(D) 25478

 Answer ⇒ B

59.10% की वार्षिक दर से 2 साल में ₹ 17, 800 पर चक्रवृद्धि ब्याज से प्राप्त होने वाली राशि (र में) ज्ञात कीजिए ।

(A) 21,538
(B) 21,638
(C) 21,838
(D) 21,733

 Answer ⇒ A

60.सरल करें :

√(1221 +√ (7 + √(66 + √225)))

(A) 45
(B) 32
(C) 35
(D) 28

 Answer ⇒ C

SSC GD Constable Mock Tests 2021 Download PDF| Free

61.सरल करें :

120 – [450 – (90 ÷10 – (35-300 ÷12) ÷ 10)]

(A) 344
(B) –344
(C) -322
(D) 322

 Answer ⇒ C

62.एक निश्चित राशि के लिए साधारण ब्याज पर 12% की वार्षिक दर से 5 वर्ष के बाद प्राप्त ब्याज ₹6,060 है । निवेशित राशि (₹ में ज्ञात एक निार करें।

(A) 9,800
(B) 9,900
(C) 10,100
(D) 10,200

 Answer ⇒ C

63.दो संख्याओं का ल.स. (लघुत्तम समापवर्त्य) और म.स. (महत्तम समापवर्तक) क्रमशः 132 और 22 है। उनमें से पहली संख्या 132 हैं, दूसरी संख्या ज्ञात करें।

(A) 11
(B) 22
(C) 66
(D) 33

 Answer ⇒ B

64.निम्न में से सबसे छोटी भिन्न कौन-सी है? 35 8 25

3/15′
5/20 ‘
8/64 ‘
25/1000

(A) 3/15
(B) 5/20
(C) 8/64′
(D) 25/1000                 

 Answer ⇒ D

65.पाइप A और पाइप B क्रमशः 40 min और 80 min में एक टैंक भर सकते हैं। दोनों पाइप कुछ समय के लिए एक साथ खोले जाते हैं और फिर पाइप B बंद किया जाता है। यदि टैंक को भरने का कुल समय 30 min है, तो पाइप B कितनी देर तक खुला था ?

(A) 10 min
(B) 20 min
(C) 15 min
(D) 5 min

 Answer ⇒ B

66.दिए गए डेटा सेट का माध्य पता लगाएं :

42,45, 58, 87, 45, 54, 65, 12, 25, 25, 59, 60

(A) 59
(B) 54.5
(C) 45
(D) 48.08

 Answer ⇒ D

67. एक आदमी ने कुछ संतरे एक रुपए में 3 फल की दर से और कुछ और संतरे का रुपऐ में 2 फल की दर से खरीद लिए। उसे 20% लाभ प्राप्त करने के लिए संतरों को प्रति दर्जन किस कीमत पर बेचना होगा?

(A) ₹10
(B) ₹5
(C) ₹4
(D) ₹6

 Answer ⇒ D 

                                PAPER_IV : सामान्य हिन्दी

निर्देश-(प्रश्न 68 से 70 तक) नीचे दिए गए वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं, त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उसके अनुरूप अक्षर (A), (B), (C) में से उत्तर चुनिए । यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) वाले विकल्प को चुनिए ।

SSC GD Constable Objective Questions And Answers

68.. अणु अस्त्रों की शक्ति/

(A) सम्पूर्ण पृथ्वी को ही/
(B) ध्वस्त कर सकती है/
(C) कोई त्रुटि नहीं/
(D)

 Answer ⇒ B

69. घर में/

(A) कैसा वातावरण/
(B) उपस्थित हैं/
(C) कोई त्रुटि नहीं/
(D)

 Answer ⇒ C

70. प्रत्येक/

(A) मानव से/
(B) मेरा प्रेम है।
(C) कोई त्रुटि नहीं/
(D)

 Answer ⇒ C

SSC GD 100 Important Question(सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

निर्देश-(प्रश्न 71 से 72तक) नीचे दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं । प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए ।

71.टस से मस नहीं होना

(A) कठोर हृदयी होना
(B) अनुनय-विनय से न पसीजना
(C) जगह नहीं बदलना
(D) धैर्य पूर्वक सहन करना

 Answer ⇒ C

72. भुंजी भाँग न होना

(A) नशे में चूर होना
(B) दरिद्र होना
(C) होश में न रहना
(D) धोखा देना,

 Answer ⇒ B

निर्देश-(प्रश्न 73 से74 तक) नीचे दिए गए शब्दों के सही। विलोम शब्दों को छाँटिए

73.

(A) उत्थान – अभ्युत्थान
(B) वरिष्ठ – ज्येष्ठ
(C) पुरस्कार – पारितोषिक
(D) मधुर – कटु

 Answer ⇒ D

74.

(A) उत्कर्ष – अपकर्ष
(B) कृश – दुर्बल
(C) विषाद – अवसाद
(D) उन्मूलन – विलयन

 Answer ⇒ A

निर्देश (75-76) निम्नलिखित प्रश्नों में एक शब्द की वर्तनी के चार-चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें एक विकल्प सही है । सही विकल्प का चयन कीजिए

75.

(A) आर्शीवाद
(B) आर्शिवाद
(C) आशीर्वाद
(D) आशीरवाद

 Answer ⇒ C

76.

(A) प्रेरिति
(B) प्रेरित
(C) प्ररति
(D) प्रेरीत

 Answer ⇒ B

निर्देश (77-78) निम्नलिखित शब्दों के प्रचलित अर्थ बताइए

77. धूर्जटि

(A) धूमिल
(B) धूल धूसरित
(C) शिव
(D) पार्वती

 Answer ⇒ B

78. इयत्ता

(A) अत्याचार
(B) सीमा
(C) थकान
(D) स्वेच्छा

 Answer ⇒ B

79.स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा है ?

(A) शील
(B) शक
(C) शहद
(D) शराब

 Answer ⇒ D

SSC GD Constable Objective Questions And Answers

80.कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ?

(A) लेखक
(B) शिक्षक
(C) वकील
(D) मीठा

 Answer ⇒ D

SSC GD Important Question in hindi

81. हिन्दी वर्णमाला में मूल स्वर कितने है ?

(A) दो
(B) दस
(C) छः
(D) सात

 Answer ⇒ B

82. ‘जो स्त्री सूर्य भी न देख सके’ के लिए एक शब्द है

(A) विदुषी
(B) अलक्ष्या
(C) असूर्यम्पश्या
(D) शास्त्रज्ञा

 Answer ⇒ C

83. ‘अज्ञ’ का अर्थ क्या है?

(A) जो कुछ भी नहीं जानता हो
(B) जो सब कुछ जानता हो
(C) जो बहुत थोड़ा जानता हो
(D) जो जानता भी हो और नहीं भी जानता हो

 Answer ⇒ A

निर्देश (84-87): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

84. महाराजा छत्रशाल का युद्ध ………….. अद्भुत था।

(A) पारंगतता
(B) गुण
(C) कौशल
(D) बल

 Answer ⇒ C

85. जो व्यक्ति गरीब है, समाज उसे …………. की भावना से देखता है।

(A) हीनता
(B) नीचता
(C) लज्जा
(D) कुंठा

 Answer ⇒ B

86. सरकारी कर्मचारियों को चाहिए कि वे उचित ……….. को आवेदन । करें।

(A) विचार
(B) अधिकारी
(C) प्रकार
(D) माध्यम

 Answer ⇒ B

SSC GD Constable Objective Questions And Answers

87. निन्दकों द्वारा ……. से लाभ ही होता है।

(A) आरोपण
(B) दोषारोपण
(C) निरूपण
(D) निदान

 Answer ⇒ B

गद्यांश(प्रश्न संख्या 88से 92) : कई दिन वहाँ रहने पर मुझे उस साध्वी की …(96)… के बारे में बहुत कुछ मालूम हो गया। प्रातःकाल उसके आश्रम से निरन्तर आती हुई तुलसीदास के भजनों की स्वर लहरी मेरी सोई हुई आत्मा को …(97)… कर देती थी। कितने दिनों से मैं रेलमपेल व भागमभाग से ..(98)… वातावरण में आने की बात सोच रहा था। इस युग में भविष्य के प्रति ….(99)… हमें जल्दी निर्णय लेने से रोकती रहती है। फिर भी भीड़ से दूर निकलने की बलवती …(100)… किसके मन में रह-रह कर नहीं जाग उठती है?

88.

(A) परचिर्या
(B) दिनचर्या
(C) परिचर्चा
(D) परिक्रमा

 Answer ⇒ B

89.

(A) जागृत
(B) उदास
(C) चंचल
(D) विचलित

 Answer ⇒ A

90.

(A) प्रभावित
(B) दूषित
(C) संलग्न
(D) अचेत

 Answer ⇒ D
ssc gd important questions with answers 2021

91.

(A) आशा
(B) हताशा
(C) आशंका
(D) निश्चिन्तता

 Answer ⇒ C

92.

(A) उत्सुकता
(B) निश्चिन्तता का
(C) लालसा
(D) तृष्णा

 Answer ⇒ C 

   SSC GD Constable Questions And Answers   

SSC GD Constable 
1. Practice SET – 1 Click Here
2. Practice SET – 2 Click Here
3. Practice SET – 3 Click Here
4. Practice SET – 4 Click Here
5. Practice SET – 5 Click Here

More Exams Practice Set 

My Other Educational Websites
1. Exam Galaxy 10th Exam Objective And Subjective Questions 
2. Target Board 12th Exam Objective And Subjective Questions 
3. All Board Exams Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions 

अगर आपका भी SSC GD Constable का पेपर देना बाकि है,तो इस सेट को एक बार जरूर पढ़ लें || एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का गेसिंग प्रश्न जो की आनेवाले परीक्षाओं में आपके बहुत काम आएंगें…..


Target Board

Leave a Comment

720 Px X 88Px