RRB Group D Exam 2022 Practice Set – 7 : यहां पर आपको ग्रुप डी में आने वाले कुछ प्रश्नों का संग्रहण करके एक प्रैक्टिसेड दिया गया है, जो आपके आने वाले ग्रुप डी के परीक्षाओं के लिए बहुत हीं महत्वपूर्ण है।

RRB Group D Exam 2022 Practice Set – 7 : दोस्तों आप भी रेलवे ग्रुप डी का फॉर्म भरे हैं और इसकी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब बहुत जल्द ही खत्म होने वाली है क्योंकि अगले महीने  से इसकी परीक्षा शुरू होने वाली है जो कि सितंबर तक ले ली जाएगी। तो अब आप लोग को अपनी तैयारी मजबूत कर लेनी चाहिए। तो चलिए दोस्तों यहां पर आपको एक प्रैक्टिस सेट दिया गया है, जो आपके आने वाले ग्रुप डी की परीक्षाओं में प्रश्न आ सकते हैं तो आप इन सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और अच्छे से याद कर लें। यह सभी प्रश्न आपके  ग्रुप डी के परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRB Group D Exam 2022 Practice Set – 7

यहां पर आपको ग्रुप डी की परीक्षाओं को बेहतर तरीके से तैयारी करने के लिए एक एप्लीकेशन का लिंक दिया गया है जिसके जरिए आप बेहतर तरीके तयारी कर सकते हैं। उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें और उस एप्लीकेशन के जरिए आपको सभी कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है वहां पर आपको ग्रुप डी के लिए भी बहुत सारे प्रैक्टिस सेट मिल जाएंगे जिससे आपको बेहतर तरीके से तैयारी करने में मदद मिलेगी। 

Govt. Exam Preparation Click Here 
Telegram  Click Here 
WhatsApp  Click Here 
Facebook Group  Click Here 

RRB Group D Exam 2022 Practice Set - 7 यहां पर आपको ग्रुप डी में आने वाले कुछ प्रश्नों का संग्रहण करके एक प्रैक्टिसेड दिया गया है, जो आपके आने वाले ग्रुप डी के परीक्षाओं के लिए बहुत हीं महत्वपूर्ण है।

इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway RRB/RRC Group D Exam Practice Set – Railway Group D Objective Questions And Answers Download PDF.

सामान्य ज्ञान

1. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?

(A)270
(B) 110
(C) 280
(D) 370

Answer ⇒ D

2. ‘लेडी विद दि लैम्प’ निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है ?

(A) मारग्रेट थैचर
(B) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) ऐनी बेसेन्ट

Answer ⇒ B

3. ‘गीत गोविन्द’ निम्नलिखित में से किसकी कृति है ?

(A) राजशेखर
(B) जयदेव
(C) कालिदास
(D) विश्वनाथ

Answer ⇒ B

4. भारत के केन्द्रीय बैंक का नाम क्या है ?

(A) सेन्ट्रल बैंक
(B) स्टेट बैंक
(C) इण्डियन बैंक
(D) रिजर्व बैंक

Answer ⇒ D

5. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) वित्त मंत्री
(B) योजना मंत्री
(C) प्रधान मंत्री
(D) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त कोई व्यक्ति

Answer ⇒ C

6. भारतीय संविधान द्वारा कितनी भाषाओं को मान्यता प्रदान की गई है ?

(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 22

Answer ⇒ D

7. किस निशानेबाज को वर्ष 2004 के लिए ‘राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ?

(A) अंजलि वेद पाठक
(B) जसपाल राणा
(C) राजवर्द्धन सिंह राठौर
(D) सानिया मिर्जा

Answer ⇒ C

8. 1857 ई. के सैन्य विद्रोह के समय भारत के ‘ गवर्नर जनरल कौन थे ?

(A) लॉर्ड इर्विन
(B) लॉर्ड रीडिंग
(C) लॉर्ड केनिंग
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

Answer ⇒ C

9. एवरेस्ट शिखर की ऊँचाई है –

(A) 8848 मीटर
(B) 8088 मीटर
(C) 9828 मीटर
(D) 8642 मीटर

Answer ⇒ A

More Group D Practice Set :- RRB/RRC Group D Practice Set – Railway Group D Questions And Answers


railway group d question paper in hindi free download pdf

10. ‘गंगटोक’ किस प्रान्त की राजधानी है ?

(A) कर्नाटक
(B) असम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम

Answer ⇒ D

11. मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी

(A) 1903 ई. में
(B) 1904 ई. में
(C) 1905 ई. में
(D) 1906 ई. में

Answer ⇒ D

12. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी ?

(A) 1760 ई. में
(B) 1761 ई. में
(C) 1762 ई. में
(D) 1763 ई. में

Answer ⇒ B

13. निम्नलिखित में से किसको ‘दीनबन्धु’ कहाँ जाता था ?

(A) चितरंजन दास
(B) महात्मा गाँधी
(C) सी. एफ. एण्डूज 
(D) ए, ओ. ह्यूम

Answer ⇒ C

14. अलमात्ती बाँधं किस नदी पर हैं ?

(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) कावेरी

Answer ⇒ C

15. भारत आने वाला प्रथम अमरीकी राष्ट्रपति कौन था ?

(A) ड्वाइट आइजन हॉवर
(B) जार्ज वाशिंगटन
(C) जिमी कार्टर
(D) केनेडी

Answer ⇒ A

16. भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर को कब मान्यता प्रदान की गई?

(A) 1949 ई. में
(B) 1950 ई. में
(C) 1951 ई. में
(D) 1952 ई. में

Answer ⇒ D

17. ‘विश्व दूरसंचार दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 1 जुलाई
(B) 17 मई
(C) 21 मई
(D) 1 अक्टूबर ङ्के

Answer ⇒ B

18. कागज का आविष्कार सर्वप्रथम कहाँ हुआ?

(A) थाईलैण्ड में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) जापान में

Answer ⇒ B

19. प्रसिद्ध ‘रथयात्रा महोत्सव कहाँ होता है ?

(A) पुरी
(B) नरकटियागंज
(C) द्वारिका
(D) हरिद्वार

Answer ⇒ A

20. बुखारेस्ट किस देश की राजधानी है ?

(A) संयुक्त राज्य अमरीका
(B) स्पेन
(C) पुर्तगाल
(D) रुमानिया

Answer ⇒ D

railway group d question paper 2014 in hindi pdf download

21. ‘द बैटर मैन’ (The Batter Man) किसकी कृति है ? ‘

(A) एस. के. घोष
(B) अनिता नायर
(C) जॉन ग्रीशम
(D) अमित चौधरी

Answer ⇒ B

22. चिकित्सा के क्षेत्र में वर्ष 2005 का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ?

(A) बैरी जे. मार्शल
(B) जे. रॉबिन वारेन
(C) उपर्युक्त दोनों को
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

23. गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक राष्ट्र कौन-सा

(A) यू. एस. ए.
(B) भारत
(C) चीन
(D) इण्डोनेशिया

Answer ⇒ C

24. ‘स्टीपल’ शब्द किस खेल से सम्बद्ध है ?

(A) खो-खो
(B) स्कीइंग
(C) हॉर्स-रेसिंग
(D) स्विमिंग

Answer ⇒ C

25. भारत में पहला अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह किस वर्ष मनाया गया था ?

(A) 1974 ई. में
(B) 1952 ई. में
(C) 1965 ई. में
(D) 1961 ई. में

Answer ⇒ B

26. भारतीय संविधान के अनुसार भारत है एक –

(A) एकात्मक राज्य
(B) संघीय राज्य
(C) प्राय: राज्य
(D) राज्य-संघ

Answer ⇒ D

27. वर्तमान में भारत के उप-राष्ट्रपति कौन हैं ?

(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) एम वेंकैया नायडू
(C) डॉ. मनमोहन सिंह
(D) टी. एन. शेषण’

Answer ⇒ B

28. भारत के किस राज्य में वृहत् तटीय रेखा है ?

(A) कर्नाटक.
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) गुजरात

Answer ⇒ D

29. भारत का कौन-सा राज्य तीन ओर बांग्लादेश से घिरा है ?

(A) त्रिपुरा
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) नागालैण्ड

Answer ⇒ A

railway group d previous year question paper in hindi book pdf

30. संयुक्त राज्य अमरीका के विदेश मंत्री कौन है ?

(A) कोलिन पॉवेल
(B) कोंडोलीजा राइस
(C) रूपर्ट मुक
(D) पॉल वोल्फोविट्ज

Answer ⇒ B

31. किस अनुच्छेद के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखाने, खानों एवं अन्य जोखिम वाले कार्यों में नहीं लगाया जा सकता है ?

(A) अनुच्छेद-24
(B) अनुच्छेद-330
(C) अनुच्छेद-352
(D) अनुच्छेद-332

Answer ⇒ A

32. जनहित याचिका किस न्यायालय में दायर की जा सकती है ?

(A) उच्चतम न्यायालय में
(B) उच्च न्यायालय में
(C) जिला न्यायालय में
(D) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों में

Answer ⇒ D

33. ‘ओरिजिन ऑफ स्पीसीज’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?

(A) रॉबर्ट हुक ने
(B) विलियम हार्वे ने
(C) चार्ल्स डार्विन ने
(D) ग्रेगोर जॉन मेण्डेल ने

Answer ⇒ C

34. सम्राट अशोक का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस वंश से है ?

(A) शिशुनाग वंश
(B) गुप्त वंश
(C) हर्यक वंश
(D) मौर्य वंश

Answer ⇒ D

35. भोपाल गैस काण्ड किस तिथि को हुआ था ?

(A) 3 सितम्बर, 1984 को
(B) 3 अक्टूबर, 1984 को
(C)4 नवम्बर, 1984 को
(D) 4 दिसम्बर, 1984 को

Answer ⇒ A

36. ‘अवन्तिका’ मध्य प्रदेश के किस नगर का प्राचीन नाम है ?

(A) धार
(B) उज्जैन,
(C) माण्डू
(D) शिवपुरी

Answer ⇒ B

37. सांची के स्तूप का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?

(A) बिम्बिसार
(B) कनिष्क
(C) पुष्यमित्र शुंग
(D) अशोक

Answer ⇒ D

38. निम्नलिखित में से किसकी असफलता के बाद भारत छोड़ो आन्दोलन आरम्भ किया गया था ?

(A) अगस्त प्रस्ताव
(B) क्रिप्स मिशन
(C) शिमला सम्मेलन
(D) कैबिनेट मिशन

Answer ⇒ B

39. ‘सत्याग्रह आश्रम’ की स्थापना 1915 ई. में हुई । इसके संस्थापक कौन थे ?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) इन्दुभाई याज्ञनिक
(C) महात्मा गाँधी
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

Answer ⇒ C

2018 railway group d question paper in hindi

40. लैला अली का सम्बन्ध किस खेल से है ?

(A) लॉन टेनिस
(B) शतरंज
(C) बैडमिंटन
(D) मुक्केबाजी

Answer ⇒ D

41. सूर्य क्या है ?.

(A) एक ग्रह
(B) एक तारा
(C) एक ग्रह का टुकड़ा .
(D) एक धूमकेतु

Answer ⇒ B

42. इनमें से नकदी फसल कौन-सी है ?

(A) मूंगफली
(B) गेहूँ
(C) चावल
(D) चना

Answer ⇒ A

43. निम्नलिखित में से किस शहर के पास महत्वाकांक्षी हाईटेक सिटी विकसित किया जा रहा है ?

(A) चेन्नई
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) हैदराबाद

Answer ⇒ C

44. सबसे अधिक उद्योग पर आधारित अर्थ व्यवस्था इनमें से किस देश में है ?’

(A) बांग्लादेश
(B) मलेशिया
(C) नेपाल
(D) सिंगापुर

Answer ⇒ D

45. ब्रह्मा, विष्णु और महेश की त्रिमूर्ति वाला को प्रसिद्ध मन्दिर किस शहर में है ?

(A) रामेश्वरम्
(B) सुचिन्द्रम्
(C) मदुराई
(D) चिदम्बरम्

Answer ⇒ B

46. भारत में ऊर्जा उत्पादन में सबसे अधिक हिस्सा किस प्रकार के ऊर्जा उत्पादन का है ?

(A) पनबिजली
(B) नाभिक
(C) ऊष्मीय
(D) सौर

Answer ⇒ C

47. ‘साकेत’ के रचयिता हैं

(A) सुमित्रा नन्दन पंत
(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) मैथिलीशरण गुप्त

Answer ⇒ D

48. विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय खेल कौन-सा

(A) क्रिकेट
(B) बेसबाल
(C) टेनिस
(D) फुटबाल

Answer ⇒ D

49. हवा में इनमें से किस वायु का अनुपात सबसे अधिक है ?

(A) अंगारवायु (Carbon dioxide)
(B) नत्रवायु
(C) प्राणवायु
(D) आर्गन

Answer ⇒ B

railway group d question paper in hindi 2018 pdf download

50. ब्रॉड गेज रेल लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ?

(A) 1000 मिमी.
(B) 1600 मिमी.
(C) 1676 मिमी.
(D) 1700 मिमी.

Answer ⇒ C

51. दस रुपए के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं –

(A) वित्त सचिव, भारत सरकार के
(B) भारतीय बैंक के चैयरमेन के
(C) रिजर्व बैंक के गवर्नर के
(D) भारत सरकार के वित्त मंत्री के

Answer ⇒ C

52. ‘पोंगल’ किस प्रान्त का राजकीय त्योहार है ?

(A) छत्तीसगढ़
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु

Answer ⇒ D

53. भारत का राष्ट्रीय खेल है ?

(A) हॉकी
(B) फुटबाल
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज

Answer ⇒ A

54. विश्व के प्रथम अंतरिक्ष पर्यटक हैं

(A) मार्क शटल वर्थ
(B) मैगेलन
(C) डेनिस टीटो
(D) यूरी गागरिन

Answer ⇒ C

55. ‘भारत का शेक्सपीयर’ किसे कहा जाता है ?

(A) तुलसीदास को
(B) जयशंकर प्रसाद को
(C) कालिदास को
(D) हरिवंश राय बच्चन को

Answer ⇒ C

सामान्य विज्ञान

56. रेडियो ट्रांसमिशन में FM से अभिप्राय है –

(A) फ्रीक्वेंट मॉडुलेशन
(B) फ्रीक्वेंसी मॉडुलेशन
(C) फर्मीज मेथड
(D) फैन मॉडुलेशन

Answer ⇒ B

57. ‘कम्प्यूटर का पिता’ (Father of Computer) किसे कहा जाता है ?

(A) जैक एस. क्लिबी को
(B) चार्ल्स बैबेज को
(C) ब्लेज पास्कल को
(D) वॉन न्यूमान को

Answer ⇒ B

58. स्पन्दन की दर से डॉक्टरों को किस बात का पता चलता है ?

(A) रक्तचाप
(B) श्वसन
(C) हृदय की धड़कन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

59. युद्धक विमान अधिक ऊँचाईयों पर क्यों उड़ते है ?

(A) पक्षियों से बचाव हेतु
(B) ध्वनि अवरोधों को पार करने हेतु
(C) गुरुत्वीय बल को पार करने हेतु
(D) रडार-संसूचन से बचाव हेतु

Answer ⇒ D

railway group d all previous year question paper in hindi pdf

60. आँख का वह कौन-सा भाग है, जिसमें वर्णांक होल है, जो किसी व्यक्ति की आँखों का रंग निश्चित करता है ?

(A) कोर्निया .
(B) कोरॉइड’
(C) आइरिस
(D) विट्रियस पिण्ड

Answer ⇒ A

61. स्तनधारियों में लाल रुधिर कणिकाओं का निर्माण कहाँ होता है ?

(A) वृक्कों में
(B) अस्थिमज्जा में
(C) यकृत में
(D) तिल्ली में

Answer ⇒ B

62. वायुमण्डल का दबाव नापा जाता है –

(A) हाइड्रोमीटर से
(B) बैरोमीटर से
(C) हाइग्रोमीटर से
(D) एल्टिमीटर से

Answer ⇒ B

63. ‘प्रकाशवर्ष’ इकाई है –

(A) प्रकाश की तीव्रता का
(B) दूरी का
(C) समय का
(D) ग्रहों की गति का

Answer ⇒ B

64. मेघधनुष में नारंगी और हरे के बीच कौन-सा रंग होता है ?

(A) नीला
(B) जामुनी
(C) पीला
(D) लाल

Answer ⇒ C

65. साइकिल, स्कूटर आदि में बॉल-बेरिंग का उपयोग किया जाता है, जिससे –

(A) पहिए और धुरी के बीच घर्षण घट जाए
(B) पहिए और धुरी के बीच घर्षण बढ़ जाए
(C) भूमि और पहिए के बीच घर्षण घट जाए
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

66. शुष्क बैटरी सेल में किस प्रकार की कार्यशक्ति संगृहीत है ? 

(A) यांत्रिक
(B) वैद्युत
(C) रासायनिक
(D) ऊष्मा

Answer ⇒ C

67. मद्यार्क वाले पेयों के अधिक सेवन से हानि होती है –

(A) कलेजे को
(B) मूत्रपिंड को
(C) हृदय को
(D) फेफड़ों को

Answer ⇒ A

68. रबड़ से स्टील अधिक लचीला होता है, क्योंकि –

(A) उसकी घनता उच्च है
(B) वह धातु है
(C) प्रतिबल का विकृति से अनुपात अधिक है
(D) प्रतिबल का विकृति से अनुपात कम है

Answer ⇒ C

69. एक कार और भरी हुई एक ट्रक रास्ते पर समान गति से चलते हैं। ट्रक से तुलना की जाए तो कार धारण करेगी –

(A) अधिक गतिज ऊर्जा
(B) अधिक स्थितिज ऊर्जा
(e) कम गतिज ऊर्जा
(D) अधिक यांत्रिक ऊर्जा

Answer ⇒ C

70. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?

(A) ग्राह्य बेल ने
(B) गैलीलियो ने
(C) मेक्सबेल ने
(D) लुई ब्रैल ने

Answer ⇒ A

railway group d question paper 2014 pdf in hindi with answer

71. सार्वत्रिक रुधिर दाता (Universal Blood Donor) का रुधिर समूह होता है –

(A) A
(B) AB
(C) O
(D) B

Answer ⇒ C

72. मधुमेह रोग किसकी कमी से होता है ?

(A) इन्सुलिन
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) विटामिन

Answer ⇒ A

73. ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोज का कार्बन डाइऑक्साइड और पानी में ऊर्जा के विमोचन से सम्पूर्ण रूपान्तरण कहलाता है –

(A) वायु श्वसन
(B) अवायु श्वसन
(C) ग्लाइकोलिसिस
(D) हाइड्रोलिसिस

Answer ⇒ A

74. टी. वी. कंट्रोल यूनिट निम्नलिखित में से किसे टी. वी. सेट के संचालन के लिए प्रयोग करता है ?

(A) प्रकाश तरंगें
(B) ध्वनि तरंगें
(C) सूक्ष्म तरंगें
(D) रेडियो तरंगें

Answer ⇒ D

75. दीर्घकालीन कठिन परिश्रम के पश्चात् मांसपेशियों में होने वाली थकान किस कारण से अनुभव होती है ?

(A) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
(B) मांसपेशियों के तन्तुओं की अल्प क्षति
(C) ग्लूकोज का अवक्षय (Depletion)
(D) लैक्टिक ऐसिड का जमाव

Answer ⇒ D

76. टेबलेट या पॉउडर वाली दवा की बोतलों में सिलिका की जेली की एक छोटी-सी थैली होती है, क्योंकि सिलिका की जेल (Jel)-

(A) बैक्टीरिया को मार देती है
(B) जर्म्स व स्पोर्स को समाप्त कर देती है
(C) नमी को सोख लेती है ।
(D) बोतल के अन्दर विद्यमान समस्त गैसों को सोख लेती है

Answer ⇒ C

77. ‘कृष्ण-छिद्र’ अन्तरिक्ष में एक ऐसा पिंड है, जो किसी विकिरण को अपने में से निकलने नहीं देतां । इसका कारण है –

(A) इसका अति सूक्ष्म आकार
(B) अति विशाल आकार
(C) अत्युच्च घनत्व
(D) अति निम्न घनत्व

Answer ⇒ C

78. शरीर के आमाशय एवं अन्य अन्तरंगों का अन्वेषण करने वाली. तकनीक ‘एन्डोस्कोपी’ किस घटना पर आधारित है ?

(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) विवर्तन (Diffraction)
(D) ध्रुवण

Answer ⇒ A

79. निम्नलिखित में से कौन प्रतिभाशाली, वैज्ञानिक, इंजीनियर, गणितज्ञ, विद्वान्, कलाकार, मूर्तिकार, संगीतज्ञ और महान् लेखक था ?

(A) पिकासो
(B) थॉमस अल्वा एडिसन
(C) अल्बर्ट आइंस्टीन
(D) लियोनार्डो द विन्सी

Answer ⇒ D

80. द्रवित पेट्रोलियम गैस में प्रमुखतया कौन-सी गैसें होती हैं ?

(A) मीथेन, ब्यूटेन और प्रोपेन
(B) मीथेन, ईथेन और हेक्सेन
(C) ईथेन, हेक्सेन और नियॉन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

railway group d math question paper in hindi

सामान्य गणित

81. मजदूरों के एक समूह ने एक निर्माण कार्य को 30 दिन में पूरा करने के लिए अपनी सेवाएँ . अर्पित की। यदि उनमें से 15 मजदूर नहीं आए और कार्य 45 दिन में पूरा हो सका, तो उस समूह में आरम्भ में मजदूरों की संख्या क्या थी ?

(A) 25
(B) 45
(C) 40
(D) 50

Answer ⇒ B

82. एक व्यक्ति दो कार 2 लाख रु. प्रति कार के हिसाब से बेचता है। एक कार में उसे 20% का लाभ और दूसरी में 20% की हानि होती है। इस लेन-देन में कुल लाभ अथवा हानि का प्रतिशत क्या होगा ?

(A) 4% लाभ
(B) 6% लाभ
(C) 4% हानि
(D) न लाभ न हानि

Answer ⇒ C

83. एक पिता ने अपने पुत्र से कहा ‘मैं तुम्हारे जन्म के समय इतनी ही उम्र का था जितनी उम्र तुम्हारी इस समय है’। यदि पिता की उम्र इस समय 40 वर्ष है, तो पुत्र की उम्र पाँच वर्ष पहले कितनी थी ?

(A) 18 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 25 वर्ष

Answer ⇒ B

84. यदि किसी आयताकार मैदान की लम्बाई में 30% की वृद्धि की जाती है, तो उसकी चौड़ाई में कितने प्रतिशत की वृद्धि की जाए कि उसके क्षेत्रफल में 56% की वृद्धि हो जाए ?

(A) 50
(B) 25
(C) 20
(D) 28

Answer ⇒ C

85. दो नल एक टैंक को क्रमशः 15 घण्टे तथा 20 घण्टे में भर सकते हैं । एक तीसरा नल इसे 30 घण्टे में खाली कर सकता है । यदि तीनों नल एक साथ खोल दिये जाएँ, तो टैंक भरने में कितना समय लगेगा ?

(A) 10 घण्टे
(B) 12 घण्टे
(C) 9.5 घण्टे
(D) 11 घण्टे

Answer ⇒ D

86. एक ड्रम का 4/5 भाग भरा हुआ है। जब इसमें से 30 लीटर पानी निकाल लिया जाए, तो इसका ठीक 1/2 भाग पानी से भरा हुआ रह जाएगा, ड्रम की कुल क्षमता है –

(A) 75 लीटर
(B) 85 लीटर
(C) 90 लीटर
(D) 100 लीटर

Answer ⇒ D

87. 150 मीटर लम्बी – एक रेलगाड़ी 90 किमी./घण्टा की चाल से चल रही है। रेलवे – सिग्नल को पार करने में वह कितना समय लेगी ?

(A) 60 सेकण्ड
(B) 6 सेकण्ड
(C) 8 सेकण्ड
(D) 10.2 सेकण्ड

Answer ⇒ D

88. ब्रजेश, उमेश तथा सुरेश एक कार्य को क्रमशः 12, 15 तथा 20 दिनों में कर सकते हैं। एक साथ कार्य करने पर वे कितना समय लेंगे ?

(A) 8 दिन
(B) 15 दिन
(C)5 दिन
(D) 6 दिन

Answer ⇒ C

89. यदि राजीव, संजीव से 25% अधिक प्राप्त करता है तथा संजीव, धंजीव से 20% अधिक प्राप्त करता है, तो 1110 रु. में धंजीव का अंश कितना होगा ?

(A) 300 रु.
(B) 225 रु.
(C) 275 रु.
(D) 340 रु.

Answer ⇒ A

90. एक बल्लेबाज की 15 पारियों का एक निश्चित औसत है, 16वीं पारी में वह 105 रन बनाता है। जिससे उसके औसत में 5 की वृद्धि हो जाती है, तो 16 पारियों का औसत क्या होगा?

(A) 30
(B) 35
(C) 42
(D) 28

Answer ⇒ A

railway group d question paper 2015 in hindi pdf download

91. जब किसी घड़ी की कीमत 30% कम हो जाती है, तो बेचे जाने वाली घड़ियों की संख्या में 30% की वृद्धि हो जाती है, तो आय पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

(A) 9% वृद्धि
(B) 9% कमी
(C) 6% वृद्धि
(D) 6% कमी

Answer ⇒ B

92. एक माली ने 7225 पौधे इस प्रकार रोपे की पंक्तियाँ उतनी ही हैं जितनी कि प्रत्येक पंक्ति में पौधे हैं, कितनी पंक्तियाँ होंगी ?

(A) 75
(B) 85
(C) 65
(D) 5 93.

Answer ⇒ B

93. 50 किमी. यात्रा करने पर मैंने पाया कि अभी यात्रा का में भाग शेष है। यात्रा की कुल दूरी कितनी है ?

(A) 70 किमी.
(B) 125 किमी.
(C) 95 किमी.
(D) 105 किमी.

Answer ⇒ B

94. 10 वस्तुओं का लागत मूल्य 8 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो प्रतिशत लाभ है –

(A) 25%
(B) 33.1/3%
(C) 30%
(D) 20%

Answer ⇒ A

95. त्रिलोकी एक कार जिसकी कीमत की 20% : छूट पर खरीदता है और कीमत से 20% अधिक पर बेचता है। उसका प्रतिशत लाभ कितना है ?

(A) 66.2/3%
(B) 20%
(C) 40%
(D) 50%

Answer ⇒ D

96. 0.0049 का वर्गमूल होगा ।

(A) 0.007
(B) 0.07
(C) 0.0007
(D) 0.9

Answer ⇒ B

97. यदि किसी संख्या का है उस संख्या के 50% से 45 अधिक है, तो वह संख्या क्या है ? .

(A) 550
(B) 665
(C) 525
(D) 450

Answer ⇒ D

98. 15364 में कितना जोड़ें कि वह 28 से ठीक-ठीक विभाजित हो जाए ?

(A) 9
(B) 8
(C) 7
(D) 6

Answer ⇒ B

99. प्रभाकर ने दिवाकर से 15% साधारण ब्याज पर कुछ धन लिया तथा 4225 रु. देकर दो साल बाद हिसाब चुकता कर दिया, तो उसे कुल कितना ब्याज देना पड़ा?

(A) 975 रु.
(B) 950 रु.
(C) 1005 रु.
(D) 885 रु.

Answer ⇒ A

railway group d question paper 2018 in hindi all shift

100. 6 सेमी. त्रिज्या वाले एक ठोस गोले को पिघलाकर 2 सेमी. त्रिज्या वाले कितने ठोस गोले बनाए जा सकते हैं ?

(A) 64
(B) 216
(C) 108
(D) 27

Answer ⇒ D

101. एक विद्यालय की किसी कक्षा में कुछ बेंच लगी हैं। यदि प्रत्येक बेंच पर 6 छात्र बैठे, तो 3 छात्र खड़े रह जाते हैं और यदि प्रत्येक बेंच पर 5 छात्र बैठे, तो 15 छात्र खड़े रह जाते हैं। छात्रों की कुल संख्या कितनी है ?

(A) 75
(B) 100
(C) 60
(D) 56

Answer ⇒ A

102. लकी एवं मिकी की वर्तमान आयु का योग 35 वर्ष है। 5 वर्ष बाद उनकी आयु में 4 : 5 का अनुपात होगा। उन दोनों की वर्तमान आयु में अन्तर कितना है ?

(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 3 वर्ष

Answer ⇒ A

103. यदि 22 व्यक्ति किसी काम को 18 दिन में पूरा कर सकते हैं, तो 36 व्यक्ति उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर सकेंगे ?

(A) 11 दिन
(B) 9 दिन
(C) 15 दिन
(D) 13 दिन

Answer ⇒ A

104. 45 लीटर मिश्रण में शराब और पानी का अनुपात 5 : 4 है, इसमें कितना पानी और मिला दें, ताकि शराब और पानी का अनुपात -5: 6 हो जाए ?

(A)5 लीटर
(B) 6 लीटर
(C) 10 लीटर
(D) 12 लीटर

Answer ⇒ C

105. एक दलाल पहले 25000 रु. पर 7% तथा शेष विक्रय मूल्य पर 4% कमीशन लेता है। यदि विक्रय मूल्य 65000 रु. हो, तो उसका कमीशन होगा –

(A) 3350 रु.
(B)-3450 रु.
(C) 3000 रु.
(D) 2550 रु.

Answer ⇒ A

106. किसी वर्गाकार पार्क की लम्बाई 60 मीटर है। इसके चारों ओर तार लगाने का खर्च 3 रुपए प्रति मीटर की दर से कितना होगा ?

(A) 840 रु.
(B) 720 रु.
(C) 210 रु.
(D) 420 रु.

Answer ⇒ B

107. 250 आदमियों के लिए 40 दिन तक का भोजन मौजूद है। यदि 20 दिन बाद 50 आदमी बाहर चले जाएँ, तो शेष भोजन कितने दिन तक चलेगा?

(A) 25 दिन
(B) 18 दिन
(C) 15 दिन
(D) 35 दिन

Answer ⇒ A

108. तेल के भाव में 25% की वृद्धि हो गई है। – उसका उपभोग कितने प्रतिशत कम कर दें, ताकि तेल पर खर्च वही रहे ?

(A) 25%
(B) 20%.
(C) 16-%
(D) 15%

Answer ⇒ B

109. एक चुनाव में एक उम्मीदवार 45% मत प्राप्त करता है, परन्तु वह सफल उम्मीदवार से 480 मतों से हार जाता है, तो कुल वैध मतों की संख्या है –

(A) 5675
(B) 6780
(C) 5800
(D) 4800

Answer ⇒ D

railway group d question paper pdf in hindi with answer

110. दो संख्याओं का योग उनके अन्तर का पाँच गुना है। यदि बड़ी संख्या 24 हो, तो दूसरी संख्या है –

(A) 20
(B) 18
(C) 16
(D) 22

Answer ⇒ C

111. एक सेकण्ड, एक मिनट का लगभग कितने दशमलव भाग है ?

(A) 1.67
(B) 0.167
(C) 0.0167
(D) 0.00167

Answer ⇒ C

112. यदि pxq=p+q+p/q हो, तो 8×2 का मान होगा –

(A) 8
(B) 12
(C) 14
(D) 16

Answer ⇒ C

114. यदि a: b = 2 : 3, b:c=4:5 तथा c:d = 6:7 हो, तो a:d का मान होगा –

(A) 8 : 15
(B) 16 : 35
(C) 12 : 36
(D) 5 : 12

Answer ⇒ B

115. 2 मीट्रिक टन का 30 क्विण्टल कितना प्रतिशत होगा?

(A) 15%
(B) 1.5%
(C) 150%
(D) 3%

Answer ⇒ C

116. यदि x का 10%, y के 20% के बराबर है तो x :y किसके बराबर है ? .

(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 5 : 1
(D) 10 : 1

Answer ⇒ B

118. वह कौन-सी न्यूनतम संख्या है, जिसे 269 में जोड़ देने पर एक पूर्ण वर्ग बनता हो ?

(A) 31
(B) 16
(C)7
(D) 20

Answer ⇒ D

119. यदि 25 सेमी. x 15 सेमी. x 8 सेमी. आकार का एक बॉक्स बनाना हो, तो कितने क्षेत्रफल के कार्ड-बोर्ड की आवश्यकता पड़ेगी ?

(A) 390 सेमी.2
(B) 1000 सेमी.2
(C) 1390 सेमी.2
(D) 2780 सेमी.2

Answer ⇒ C

railway group d question paper 2019 pdf in hindi with answer

120. 37.1/2 प्रतिशत के बराबर कौन-सा भिन्न है ?

(A) 38/80
(B) 3/8
(C) 2/72
(D) 3/78

Answer ⇒ B

इन्हें भी जरूर पढ़ें :

Leave a Comment

720 Px X 88Px