रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 7 || Railway General Science Practice Set Seven

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 7 || Railway General Science Practice Set Seven


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. किसी प्रक्षेपित पिंड का प्रक्षेप्य वेग महत्तम ऊँचाई पर इसक का 10 गुना है। प्रक्षेप्य कोण का मान होगा

(a) cos-1 (0.1)
(b) cos-1(0.2)
(c) cos-1(0.5)
(d) cos-1(0.08)

Answer ⇒ A 

2. 100 मी० की ऊँचाई से जल एक टर्बाइन की पंखुड़ियों पर 100 किग्रा./सेकण्ड की दर से गिर रहा है। टर्बाइन को प्रदान का शक्ति होगी। (g = 10 m/s2)

(a) 0.1 किलोवॉट
(b) 1 किलोवॉट
(c) 10 किलोवॉट
(d) 100 किलोवॉट

Answer ⇒ D

3. निम्नलिखित में से किस अम्ल में क्षारकता तीन है?

(a) डाइसोडियम हाइड्रोजन फॉस्फेट
(b) सोडियम फॉस्फेट
(c) फॉस्फोरिक अम्ल
(d) सोडियम डाईहाइड्रोजन फॉस्फेट

Answer ⇒ C

4. एक गोलाकार दर्पण और पतली गोलाकार लेंस में प्रत्येक -10 सेमी. की फोकल लंबाई होती है। निम्न में से कौन-सा विकल्प दर्पण और लेंस पर लागू होता है।

(a) दोनों उत्तल हैं।
(b) दर्पण अवतल है और लेंस उत्तल है।
(c) दर्पण उत्तल है और लेंस अवतल है
(d) दोनों अवतल हैं

Answer ⇒ C

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 7

5. एक रूकी हुई नाव लहरों की वजह से हिलती है, जिनके क्रमिक तरंगशीर्ष 100 मीटर की दूरी पर है। चल रहे तरंगशीर्षों का लहर वेग 28 ms-1 है। नाव के हिलने की आवृति क्या है?

(a) 0.28  हर्ट्ज
(b) 1.28  हर्ट्ज
(c) 3.28 हर्ट्ज
(d) 2.28 हर्ट्ज

Answer ⇒ A

6. यदि 1 kg द्रव्यमान की वस्तु की चाल …….. हो, तो उसकी गतिज ऊर्जा 1 जूल होगी।

(a) 0.45 m/s
(b) 1 m/s
(c) 1.4 m/s
(d) 4.4 m/s

Answer ⇒ C

7. एक साइकिल का टायर अचानक फट जाता है। यह प्रदर्शित करता है।

(a) समतापीय प्रक्रिया
(b) समदाबीय प्रक्रिया
(c) समआयतन प्रक्रिया
(d) रूद्वोष्म प्रक्रिया

Answer ⇒ D

8. H20 का अधिकतम घनत्व किस तापमान पर होता है ?

(a) 4°F
(b)39.2°F
(c) 42°F
(d)14°F

Answer ⇒ B

9. पिण्ड का कोणीय संवेग निम्न में से किस गुणनफल के बराबर होता है?

(a) द्रव्यमान x कोणीय वेग
(b) अभिकेन्द्रीय बल x त्रिज्या
(c) रेखीय वेग x कोणीय वेग
(d) जड़त्व आघूर्ण x कोणीय वेग

Answer ⇒ D

इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway General Science Objective Question And Answer – रेलवे सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर


Railway General Science Practice Set Seven

10. यदि पृथ्वी के घूर्णन का कोणीय वेग अचानक बढ़ा दिया जाए तो भूमध्य रेखा पर पिण्ड के भार पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) कम होगा
(b) बढ़ेगा
(c) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(d) कुछ नहीं कहा जा सकता

Answer ⇒ A

11. एक कत्रिम उपग्रह पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगा रहा है। उसमे बैठे अंतरिक्ष यात्री का भार होगा

(a) पृथ्वी पर के भार से अधिक
(b) पृथ्वी पर के भार से कम
(c) पृथ्वी पर के भार के बराबर
(d) शून्य

Answer ⇒ D

12. अंतर्राष्ट्रीय इकाई पद्धति के अनुसार रेडियोएक्टिविटी की इस क्या है?

(a) बैकुरल
(b) क्यूरी
(c) वेबर
(d) गाउस

Answer ⇒ A

13. कथन (A) : रासायनिक तत्वों की आवर्त-सारणी में इलेकर बंधुता किसी एक वर्ग में सदैव ऊपर से नीचे की ओर बढ़ती है ।

कारण (R) : किसी एक वर्ग में परमाणवीय त्रिज्याएँ सामान्यतः ऊपर से नीचे की ओर बढ़ती है।
कूट :

(a) A और R दोनों सही है तथा R,A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही है तथा R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।

Answer ⇒ D

14. शुद्ध जल की मोलरता होती है ?

(a) 55.5
(b) 50.5
(c) 100.0
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

General Science Questions and Answers in Hindi for Competitive Exams

15. समन्यूट्रॉनिक (Isoelectronic) होते हैं- जिनमें

(a) परमाणु क्रमांक समान तथा परमाणु भार भिन्न
(b) परमाणु क्रमांक भिन्न तथा परमाणु भार समान
(c) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों भिन्न
(d) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार भिन्न किन्तु न्यूट्रॉन की संख्या समान

Answer ⇒ D

16. पहाड़ के सामने खड़े एक लड़के को ध्वनि की प्रतिध्वनि 0.2 सेकेंड के बाद सुनाई देती है। ध्वनि की चाल 342 मीटर/सेकेंड है, तो लड़के से पहाड़ की दूरी कितनी है?

(a) 68.8 meter
(b) 34.2 meter
(c) 68.4 meter
(d) 34.4 meter

Answer ⇒ B

17. वायु में अधिकतर Pb के कण इससे आते हैं।

(a) Pb02
(b) PbCl2
(c) Pb(C2H5)4
(d) Pb is UV

Answer ⇒ C

18. O, S और Se तत्वों के परमाणु आकारों का सही क्रम क्या है?

(a) Se > O>S
(b) Se >S >O
(c) S>O> Se
(d) O>S> Se

Answer ⇒ B

19. छपाई में प्रयोग की जाने वाली स्याही किसके अपघटन से प्राप्त होती है?

(a) एसीटिलीन
(b) मीथेन
(c) कार्बन-टेट्राक्लोराइड
(d) बेन्जीन

Answer ⇒ B

General Science Objective Questions in Hindi PDF

20. तरल पदार्थ के घनत्व को मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

(a) आर्द्रतामापी
(b) हाइड्रोमीटर
(c) हिप्सोमीटर
(d) फैदोमीटर

Answer ⇒ B

21. ध्वनि का तारत्व (Pitch) किस पर निर्भर है?

(a) आवृत्ति
(b) तीव्रता
(c) वेग
(d) आयाम

Answer ⇒ A

22. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक का आधुनिक आवर्त सारणी के निर्माण में योगदान नहीं है?

(a) डेमोक्रिटस
(b) अल-रजी और जॉन न्यूलैंड्स
(c) जोहान वोल्फगैंग
(d) हेनरी मोसली

Answer ⇒ A

23. 35, 53 और 85 की परमाणु संख्या के तत्व…….है।

(a) हैलोजन
(b) एल्कलाइन
(c) निष्क्रिय गैसें
(d) हैलाइड्स

Answer ⇒ A

24. ………. का प्रशीतन (रेफ्रीजरेशन) में प्रयोग किया जाता है ।

(a) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(b) कार्बन डाईऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन परॉक्साइड
(d) अमोनियम ऑक्साइड

Answer ⇒ A

25. परमाणु क्रमांक 10, 18, 36, 54 वाले तत्व ……..है।

(a) दुर्लभ मृदा धातुएँ
(b) हल्की धातुएँ
(c) हैलोजन
(d) अक्रिय गैसें

Answer ⇒ D

Railway objective question and answer 2021 

रेलवे सामान्य विज्ञान ( Railway General Science )
6. Practice SET – 6 Click Here
7. Practice SET – 7 Click Here
8. Practice SET – 8 Click Here
9. Practice SET – 9 Click Here
10. Practice SET – 10 Click Here

More Exams Practice Set 


My Other Educational Websites
1. Exam Galaxy 10th Exam Objective And Subjective Questions 
2. Target Board 12th Exam Objective And Subjective Questions 
3. All Board Exams Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions 

Leave a Comment

720 Px X 88Px