रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 8 || Railway General Science Practice Set Eight

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 8 || Railway General Science Practice Set Eight


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1.जल की एक बूंद लाल-गर्म लोहे के तवे पर छिटकी जाती है तो बूंद गोलाकार हो जाती है परन्तु वाष्पित नहीं होती है, क्योंकि

(a) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है।
(b) इस स्थान पर तवे का ताप गिर जाता है।
(c) तवे तथा बूंद के बीच एक जलवाष्प की तह बन जाती है, जो उष्मा चालन को रोकती है।
(d) लाल-गर्म तवा ऊष्मा का कुचालक है।

Answer ⇒ C

2. एक सरल आवर्त गति संपन्न करने वाले कण का समय-विस्थापन समीकरण दिया जाता है Y = 3 sin10t आवृत्ति बताइए?

(a) 2π /10 Hz
(b) π  /10 Hz
(c) 10/2π Hz
(d) 10/π Hz

Answer ⇒ C

3. दूर की वस्तुओं जैसे सूर्य आदि का ताप किस तापमापी के द्वारा मापा जाता है?

(a) ताप युग्म तापमापी द्वारा
(b) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी द्वारा
(c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

4. गरम पानी में एक फॅारेनहाइट तापमापी का पठन सेल्यिस तापमापी के पठन का 4 गुना है, तो गरम पानी का ताप है

(a) 25°C
(b) 14.54°C
(c) 17.33°C
(d) 9.6°C

Answer ⇒ B

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 8

5.गुप्त ऊष्मा का विमीय सूत्र है

(a) MLT-2
(b) MLTT2
(c) MOL2T-2
(d) ML2T-2

Answer ⇒ C

6.स्वतंत्रतापूर्वक गिराने पर एक कागज की पर्ची की अपेक्षा सिक्का अधिक तीव्रता से गिरता है, क्योंकि

(a) सिक्के पर वायु प्रतिरोध कम है।
(b) सिक्के का गुरूत्वीय त्वरण कम है।
(c) सिक्के पर वायु का प्रतिरोध अधिक है।
(d) सिक्के का गुरूत्वीय त्वरण अधिक है।

Answer ⇒ A

7. प्रकाशीय सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) अमोनिया
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) निऑन

Answer ⇒ D

8. एक 100 वॉट के लैम्प से निर्गत प्रकाश 15 ल्यूमैन प्रति वाट है । इसकी ज्योति तीव्रता क्या है ?

(a) 120 कैन्डेला
(b) 122 कैन्डेला
(c) 123 कैन्डेला
(d) 118 कैन्डेला

Answer ⇒ A

9. वाष्प इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्च हो सकता है?

(a) जल में विलीन पदार्थ होते हैं।
(b) बॉयलर के अंदर निम्न दाब होता है।
(c) बॉयलर के अंदर उच्च दाब होता है।
(d) अग्नि के अंदर उच्च तापमान पर होती है।

Answer ⇒ C

इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway General Science Objective Question And Answer – रेलवे सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर


Railway General Science Practice Set Eight

10. किसी कण पर किसी दिए गए समयान्तराल के दौरान कार्यशील बल के कारण उस कण पर आवेग

(a) उसके बल में परिवर्तन के बराबर होता है।
(b) उसके संवेग में परिवर्तन के बराबर होता है।
(c) उसके किए गए कार्य में परिवर्तन के बराबर होता है।
(d) उसकी ऊर्जा में परिवर्तन के बराबर होता है।

Answer ⇒ B

11. एक कार सड़क के मोड़ को 8 m/s की चाल से पार कर रही है। यदि घर्षण गुणांक 0.4 हो, तो कार के मुड़ने की त्रिज्या होगी (g = 10 m/s2)

(a) 8 m
(b) 16 m
(c) 4 m
(d) 20 m

Answer ⇒ B

12. ऐरोसोल है

(a) गैस का गैस में विलयन
(b) द्रव या ठोस का गैस में विलयन
(c) द्रव या ठोस का गैस में विलयन
(d) इनमें से कोई नहीं ।

Answer ⇒ C

18. हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का उच्च क्वथनांक किसके कारण है?

(a) द्विध्रुवी रोधन
(b) वान्डर वाल्स आकर्षण
(c) ध्रुवीय सहसंयोजी आबन्ध
(d) हाइड्रोजन आबन्ध

Answer ⇒ D

14. विषुवत रेखा (equator) पर किसी पिंड का रैखिक वेग (linear velocity) लगभग होगा

(a)शून्य
(b) 10 मील/घंटा
(c) 100 मील/घंटा
(d) 1000 मील/घंटा

Answer ⇒ B

Science GK Railway Group D

15. इनमें से कौन धात्विक, खनिज नहीं है?

(a) कोयला
(b) बॉक्साइट
(c) टिन
(d) निकेल

Answer ⇒ A

16. एक अल्कोहल का क्वथनांक 78°C है। केल्विन पैमाने पर तापमान कितना होगा?

(a) 78K
(b) 314K
(c) 373K
(d) 351K

Answer ⇒ D

17.चार तत्वों की इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नीचे दी गई है निम्न में से कौन-सा इलेक्ट्रो नकारात्मक होगा

(a) S (2, 8, 6)
(b) P (2, 8, 5)
(c) Cl (2, 8, 7)
(d) Al (2, 8, 3)

Answer ⇒ C

18. किरचॉफ का प्रथम नियम आधारित है

(a) आवेश के संरक्षण नियम पर
(b) ऊर्जा के संरक्षण नियम पर
(c) संवेग के संरक्षण नियम पर
(d) कोणीय संवेग के संरक्षण नियम पर।

Answer ⇒ A

19.प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम है

(a) कैल्सियम क्लोराइड .
(b) कैल्सियम नाइट्रेट
(c) कैल्सियम सल्फेट हाइड्रेट
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Group D Science PDF

20. सभी कवक सदैव होते हैं?

(a) स्वपोषी
(b) विविध पोषी
(c) परजीवी
(d) मृतोपजीवी

Answer ⇒ D

21. मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से तृप्ति की अनुभूति कराने के केन्द्र स्थित होते हैं?

(a) प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध में
(b) अनुमस्तिष्क (सेरेब्रम) में
(c) हाइपोथैलेमस में
(d) मेडुला ऑब्लोंगाटा में

Answer ⇒ C

22. संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में किसके द्वारा होता है?

(a) पेशीय ऊतक
(b) एपिथालियम ऊतक
(c) संयोजी ऊतक
(d) तंत्रिका ऊतक

Answer ⇒ D

23. तालाबों और कुआँ में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है ?

(a) केकड़ा
(b) डॉगफिश
(c) गैंबुसिया
(d) घोंघा

Answer ⇒ C

24. फूलों वाले किस पौधे में पत्तियों के मार्जिन के दरों में कलियाँ पैदा होती है?

(a) गुलाब का फूल
(b) ब्रायोफाइलम
(c) केला
(d)ब्रायोफाइटा

Answer ⇒ B

25. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म नियततापी
प्राणियों का है ?

(a) मकर तथा शुतुरमुर्ग
(b) हैगाफिश तथा डॉगफिश
(c) मोर तथा ऊँट
(d) कछुआ तथा शुतुरमुर्ग

Answer ⇒ C

Railway objective question and answer 2021 

रेलवे सामान्य विज्ञान ( Railway General Science )
6. Practice SET – 6 Click Here
7. Practice SET – 7 Click Here
8. Practice SET – 8 Click Here
9. Practice SET – 9 Click Here
10. Practice SET – 10 Click Here

More Exams Practice Set 


My Other Educational Websites
1. Exam Galaxy 10th Exam Objective And Subjective Questions 
2. Target Board 12th Exam Objective And Subjective Questions 
3. All Board Exams Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions 

Leave a Comment

720 Px X 88Px