रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 5 || Railway General Science Practice Set Five

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 5 || Railway General Science Practice Set Five


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है। मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) कम हो जाएगा।
(b) बढ़ जाएगा।
(c) उतना ही रहेगा।
(d) कुछ नहीं कहा जा सकता।

Answer ⇒ A

2. भारहीनता होती है ?

(a) गुरुत्वाकर्षण की शून्य स्थिति में
(b) पृथ्वी के केन्द्र पर
(c) निर्वात की स्थिति में
(d) इनमें से सभी ।

Answer ⇒ D

3.Wheat Stone Bridge से क्या मापा जाता है?

(a) विद्युत धारा
(b) विभवान्तर
(c) प्रतिरोध
(d) विभव

Answer ⇒ C

4.निम्नलिखित में से कौन-सा एक वस्तु पर लागू संतुलित बल का प्रभाव है?

(a) एक वस्तु की आकृति में परिवर्तन
(b) एक वस्तु की स्थिर अवस्था में परिवर्तन
(c) एक वस्तु की गति दिशा में परिवर्तन
(d) एक वस्तु की गति में

Answer ⇒ A

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 5

5..परिवर्तन प्रतिदिन 8 घंटे के लिए 60 W इलेक्ट्रिक बल्ब का उपयोग किया जाता है। बल्ब द्वारा एक दिन में खपत की गई ऊर्जा की ‘इकाइयों’ (यूनिट्स) में गणना करें।

(a) 480 इकाइयाँ
(b) 4.8 इकाइयाँ
(c) 0.48 इकाइयाँ
(d) 48 इकाइयाँ

Answer ⇒ C

6. 4.6 KWh = ?

(a) 14.0 x 106 J
(b) 16.56 x 106 J
(c) 14.4 x 108 J
(d) 14.4 x 105 J

Answer ⇒ D

7. KCI के 0.5 मोल में कितने अणु होते हैं?

(a) 3.01 x 1023
(b) 3.01 x 1022
(c) 3.01 x 1024
(d) 3.01 x 1021

Answer ⇒ A

8. यदि पीला प्रकाश उत्सर्जित कर रहा एक तारा, पृथ्वी की ओर त्वरित होता है, तो पृथ्वी से देखने पर इसका रंग ?

(a) धीरे-धीरे लाल हो जाएगा।
(b) धीरे-धीरे बैंगनी हो जाएगा।
(c) परिवर्तित नहीं होगा।
(d) चमकदार पीला हो जाएगा।

Answer ⇒ B

9. सेक्सटेन्ट का प्रयोग किया जाता है ?

(a) पहाड़ के क्षेत्रफल मापन में
(b) पहाड़ की चौड़ाई मापन में
(c) दो वस्तुओं के बीच कोण के मापन में
(d) भवन के आयतन के मापन में

Answer ⇒ C

इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway General Science Objective Question And Answer – रेलवे सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर


Railway General Science Practice Set Five

10. यदि सल्फ्यूरिक अम्ल का अणु सूत्र H2SO4है तथा भास्मिकता 2 है, तो अम्ल का तुल्यांकी भार होगा ?

(a) 98
(b) 49
(c) 50
(d) 4.9

Answer ⇒ B

11. किसी गैस का 27°C पर आयतन 300 मिली है दाब को स्थिर रखते हुए उस गैस का तापक्रम 127°C कर दिया जाए, तो गैस का आयतन क्या होगा ?

(a) 300 मिली
(b) 400 मिली
(c) 450 मिली
(d) 500 मिली

Answer ⇒ B

12. नहर के पुल पर एक सडक 60 m त्रिज्या वाले वृत्त की चाप के रूप में है। उस महत्तम चाल की गणना करें, जिसमें एक मोटरगाड़ी पुल की सड़क से सुरक्षित गुजर जायेगी ?

(a) 24.1 m/s
(b) 24.2 m/s
(c) 23.9 m/s
(d) 24.3 m/s

Answer ⇒ D

13. हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है। इस प्रवृत्ति की समानता रखता है ?

(a) क्षार धातुओं से
(b) अक्रिय गैसों से
(c) क्षारीय मृदा धातुओ से
(d) हैलोजनों से

Answer ⇒ B

14. ऑक्सीजन का आण्विक द्रव्यमान 32 g है। ऑक्सीजन का घनत्व 1.429 g/cc हैं। ऑक्सीजन का आण्विक आयतन क्या है?

(a) 22.4 lit
(b). 1 it
(c) 1.429g/cc
(d) 32g

Answer ⇒ A

General Science For RRB Group D PDF in Hindi

15. न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या

(a) सदा उसके परमाणु क्रमांक से कम होता है।
(b) सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होता है।
(c) सदा उसके परमाणु क्रमांक के बराबर होता है।
(d) सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होता है।

Answer ⇒ D

16.आरंभ में स्थिर एक गोला, फटकर समान द्रव्यमान के दो टुकड़ों में विभाजित हो जाता है। तब दोनों टुकड़े

(a) स्थित होंगे।
(b) भिन्न-भिन्न वेग से भिन्न दिशाओं में चलेंगे।
(c) समान वेग से विपरित दिशा में चलेंगे।
(d) समान वेग से समान दिशा में चलेंगे।

Answer ⇒ C

17.एक 500 किग्रा. की भार एक 50 मीटर वाले व्यासार्ध का चक्कर 36 किमी./घंटे की गति से लगाती है, तो उसका अभिकेन्द्रीय बल होगा।

(a) 1000 N
(b) 750 N
(c) 250 N
(d) 1200 N 18.

Answer ⇒ A

18. 1Ω, 2Ω, 3Ω और 4Ω प्रतिरोध की चार कुंडलियाँ श्रेणीबद्ध होकर 12V की बैटरी से श्रेणी में जुड़ी हैं दूसरी कुंडली के छोरों के बीच का विभान्तर है।

(a) 24 V
(b) 12 V
(c) 2.4 V
(d) 1.2V

Answer ⇒ C

19. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अधातु है ?

(a) लोहा
(b) एल्युमिनियम
(c) जस्ता
(d) नाइट्रोजन

Answer ⇒ D

Top Science Questions PDF

20. गर्भाशय में मानव भ्रूण किस द्रव में तैरता रहता है ?

(a) कोरियॉनिक द्रव
(b) एमनीयोटिक द्रव
(c) प्लेसेण्टल द्रव
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

21. मोर्फीन (Morphine) निकाला जाता है ?

(a) सिनकोना औफोसिनेलिस से
(b) पैपेवर सोम्नीफेरम से ।
(c) सैगोल्फिया सर्पेन्टाइना से
(d) एकोनिटतम नैपेलस से

Answer ⇒ B

22. पौधों में “पितृस्थ अकुरण’ (Vivipary) का अभिप्राय है ?

(a) निषेचित बीज को भूमि में दबाने के पश्चात् फल का परिवर्धन
(b) तने में बनी खोलरों में संग्रहीत मिट्टी में बीजों का अंकुरण
(c) जनक वक्ष पर लगे हुए फल के भीतर बीजों का अंकुरण
(d) अनेक बीजों का संगठन

Answer ⇒ C

23. पान की लता में बनने वाली जड़ कौन-सी होती है ?

(a) स्तम्भ जड़
(b) अनुलग्न जड़
(c) छायादार जड़
(d) आरोही जड़

Answer ⇒ D

24. विषाणु में क्या होता है ?

(a) प्रोटीन और लिपिड
(b) न्यूक्लिक एसिड और प्रोटीन
(c) लीपिड और कार्बोहाइड्रेट
(d) कार्बोहाइड्रेट और न्यूक्लिक एसिड

Answer ⇒ B

25. एंटोनियो मेउशी (Antonio Meucci) ……….. के आविष्कार से संबंधित है ?

(a) टेलीफोन
(b) ऑटोमोबाइल
(c) एल.ई.डी.
(d) औद्योगिक रोबोट

Answer ⇒ A

Railway objective question and answer 2021 

रेलवे सामान्य विज्ञान ( Railway General Science )
1. Practice SET – 1 Click Here
2. Practice SET – 2 Click Here
3. Practice SET – 3 Click Here
4. Practice SET – 4 Click Here
5. Practice SET – 5 Click Here

More Exams Practice Set 

My Other Educational Websites
1. Exam Galaxy 10th Exam Objective And Subjective Questions 
2. Target Board 12th Exam Objective And Subjective Questions 
3. All Board Exams Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions 

Leave a Comment

720 Px X 88Px