BPSC Bihar Police SI ( Daroga ) Mock Test 2022 – Bihar SI Mains Practice Set 2022, Best Practice Set for Bihar SI Online Test Free.

BPSC Bihar Police SI ( Daroga ) Mock Test 2022 – बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए हम आज  “Bihar Police Constable Practice Sets PDF 2020” साझा कर रहे है | जो आपके बिहार दरोगा परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी Bihar Police Constable Sample Paper PDF में है, जिसे आप डाउनलोड करके आने वाले आगामी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है | Bhar SI Mains Practice Set 2022, Best Practice Set for Bihar SI Online Test Free.


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. कौन-सी यूरोपीय नदी ब्लैक फॉरेस्ट से निकलकर काला सागर में गिरती है ?

(A) राईन
(B) वोल्गार
(C) डैन्यूब
(D) ओडर

Show Answer
  Answer :- (C) डैन्यूब  


2. धातु की शुद्धता का निर्धारण किसकी सहायता से किया जा सकता है ?

(A) पास्कल नियम
(B) बॉयल नियम
(C) आर्किमिडीज का सिद्धांत
(D) द्रव्यमान संरक्षण का सिद्धांत

Show Answer
  Answer :- (C) आर्किमिडीज का सिद्धांत  


3. ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले प्रथम भारतीय व्यक्ति का नाम बताइए

(A) सत्यजीत रे
(B) राज कपूर
(C) दादा साहब फाल्के
(D) भानु अथैया

Show Answer
  Answer :- (D) भानु अथैया 


4. स्थानीय पवन का एक उदाहरण है

(A) पछुवा पवन
(B) मॉनसून
(C) ध्रुवीय पवन
(D) चिनुक

Show Answer
  Answer :- (D) चिनुक 


5. अमृतसर का प्रसिद्ध स्वर्ण मन्दिर किसने बनाया ?

(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु तेगबहादुर

Show Answer
  Answer :- (B) गुरु अर्जुन देव 


6. मानचित्र बनाने वाले व्यक्ति को क्या कहा जाता है ?

(A) मानचित्रकार
(B) कोशकार
(C) रसायनज्ञ
(D) वक्ता

Show Answer
  Answer :- (A) मानचित्रकार 


7. निम्नलिखित पदार्थों में कौन केवल एक ही तत्त्व से बना है ?

(A) बालू
(B) काँच
(C) हीरा
(D) पानी

Show Answer
  Answer :-   (C) हीरा


8. एटम बम का आविष्कार किसने किया ?

(A) ओट्टो हान
(B) टोरीसेली
(C) सी. वी. रमन
(D) थॉमसन

Show Answer
  Answer :- (A) ओट्टो हान  


9. निम्नलिखित में से कौन पाचन-तन्त्र का भाग नहीं है ?

(A) अग्न्याशय
(B) पीयूष ग्रन्थि
(C) पित्ताशय
(D) छोटी आँत

Show Answer
  Answer :-(B) पीयूष ग्रन्थि   


10. भारत में व्यावसायिक बैंकें

(A) आर्थिक वृद्धि की प्रक्रिया के प्रति तटस्थ रहीं है
(B) आर्थिक वृद्धि की प्रक्रिया को बाधित करती रही है
(C) आर्थिक वृद्धि की प्रक्रिया को तीव्र करती रही हैं
(D) इनमें से कोई भी कथन सही नहीं है

Show Answer
  Answer :- (C) आर्थिक वृद्धि की प्रक्रिया को तीव्र करती रही हैं  

BPSC Bihar Police SI ( Daroga ) Mock Test 2022


11. दिलवाड़ा के मन्दिर, एक उदाहरण है

(A) द्रविड़ शैली के
(B) बेसर शैली के
(C) नागर शैली के
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (C) नागर शैली के


12. पंचायती राज निकायों में महिलाओं के लिए सीटों का आरक्षण यह सुनिश्चित करने का प्रयत्न करता है

(A) महिलाओं और बच्चों का आर्थिक कल्याण
(B) ग्रामीण समाज में जेन्डर (लिंग) समता
(C) सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की सहभागिता
(D) एक व्यक्ति के रूप में महिलाओं का सशक्तीकरण

Show Answer
  Answer :- (C) सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की सहभागिता 


13. प्रति 24 घंटों में एक वयस्क के शरीर में उत्पन्न होने वाली मूत्र की मात्रा होती है

(A) 1.0 लीटर
(B) 1.5 लीटर
(C) 3.0 लीटर
(D) 5.0 लीटर

Show Answer
  Answer :- (B) 1.5 लीटर  


14. निम्न में से किनको विकसित अर्थ- व्यवस्थाएँ कह कर संबोधित किया जाता है ?

(A) बड़ी मात्रा में औद्योगिक लाभों को अर्जित करने वाले देश
(B) व्यापार और निर्यात में निपुण देश
(C) उच्च एचडीआई श्रेणी वाले देश
(D) प्रौद्योगिकी में उन्नत देश

Show Answer
  Answer :- (C) उच्च एचडीआई श्रेणी वाले देश 


15. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान की सूचीबद्ध (Scheduled) भाषा है ?

(A) मैथिली
(B) अवधि
(C) ब्रजभाषा
(D) अरबी

Show Answer
  Answer :- (A) मैथिली 


16. राज्य सभा में चुनाव के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु क्या है ?

(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 32 वर्ष
(D) 35 वर्ष

Show Answer
  Answer :-   (B) 30 वर्ष


17. ऋग्वैदिक काल में ग्राम प्रमुख को क्या कहा जाता था ?

(A) कुलापा
(B) कर्ता
(C) ग्रामिणी
(D) पुरोहित

Show Answer
  Answer :- (C) ग्रामिणी  


18. चोंच किससे बनती है ?

(A) गाल
(B) जबड़ें
(C) दांत
(D) कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) जबड़ें 


19. यूरोप में किसी अन्य भविष्य की क्रांति को रोकने के लिए किया गया युद्धोत्तर चतुर्राष्ट्र सहबंध किसके द्वारा शुरू किया गया था ?

(A) नेपोलियन बोनापार्ट
(B) मेटरनिक
(C) इट्टो वॉन बिसमार्क
(D) कैसर विलियम

Show Answer
  Answer :- (C) इट्टो वॉन बिसमार्क  


20. इन्द्र के हाथी का क्या नाम है ?

(A) ऐरावत
(B) कंथक
(C) चेतक
(D) रोहिनी

Show Answer
  Answer :-   (A) ऐरावत

Bhar SI Mains Practice Set 2022


21. जार निकोलस-II की पत्नी अलेक्जेन्ड्रा किस मठवासी के वशीभूत थी ?

(A) हर्जन
(B) रास्पुतिन
(C) प्लेखानोव
(D) पिसारेव

Show Answer
  Answer :-   (B) रास्पुतिन


22. हिमालय पर्वत-शृंखलाएँ किस दिशा से किस दिशा में जाती हैं ?

(A) उत्तर से दक्षिण
(B) पश्चिम से पूर्व
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(B) पश्चिम से पूर्व   


23. “मानव अधिकारों की विश्वव्यापी घोषणा” पर कब हस्ताक्षर हुए थे ?

(A) 10 दिसंबर, 1946
(B) 10 दिसंबर, 1947
(C) 10 दिसंबर, 1948
(D) 10 दिसंबर, 1949

Show Answer
  Answer :- (C) 10 दिसंबर, 1948 


24. नीति आयोग का अध्यक्ष (चेयरमैन) कौन

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) वित्त मंत्री
(D) रिजर्व बैंक का गवर्नर

Show Answer
  Answer :- (B) प्रधानमंत्री  


25. भारत में प्रमुख मृदा प्रकारों का कोटी क्रम,उनके क्षेत्रीय विस्तार के आधार पर क्या है ?

(A) लाल मिट्टी, जलोढ़ मृदा, काली मृदा, लैटेराइट मिट्टी
(B) काली मिट्टी, जलोढ़ मृदा, लैटेराइट मिट्टी, लाल मिट्टी
(C) जलोढ़ मृदा, लाल मिट्टी, काली मिट्टी, लैटेराइट मिट्टी
(D) काली मिट्टी, लाल मिट्टी, जलोढ़ मृदा, लैटेराइट मिट्टी

Show Answer
  Answer :- (D) काली मिट्टी, लाल मिट्टी, जलोढ़ मृदा, लैटेराइट मिट्टी 


26. भारत में कौन-सा परमाणु शक्ति स्टेशन पूरी तरह से देशज रूप से बनाया गया है ?

(A) कलपक्कम
(B) श्रीहरिकोटा
(C) नरोरा
(D) तारापुर

Show Answer
  Answer :- (A) कलपक्कम  


27. प्राचीन मगध राज्य के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है ?

(A) राजधानी प्रारम्भ में राजगृह थी तथा बाद पाटलिपुत्र स्थानान्तरित किया गया
(B) राजधानी प्रारम्भ में पाटलिपुत्र थी तथा बाद में राजगृह स्थानान्तरित किया गया
(C) राजगृह कभी राजधानी नगर नहीं था
(D) पाटलिपुत्र कभी राजधानी नगर नहीं था

Show Answer
  Answer :- (A) राजधानी प्रारम्भ में राजगृह थी तथा बाद पाटलिपुत्र स्थानान्तरित किया गया 


28. किसने कहा था “संसदीय लोकतंत्र का अर्थ है एक व्यक्ति और एक मत” ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) एम. के. गाँधी
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) सरदार पटेल

Show Answer
  Answer :- (C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर  


29. श्रम विभाजन की धारणा का समर्थन किसने किया था ?

(A) कीन्ज
(B) मार्शल
(C) स्मिथ
(D) बाउमोल

Show Answer
  Answer :- (C) स्मिथ 


30. निम्न में से कौन-सा माँग का प्रत्यक्ष निर्धारक नहीं है ?

(A) बचत
(B) आय
(C) पण्य (जिंस) मूल्य
(D) स्वाद

Show Answer
  Answer :- (A) बचत  

Best Practice Set for Bihar SI Online Test Free.


31. कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार देता है ?

(A) 115
(B) 183
(C) 221
(D) 249

Show Answer
  Answer :- (D) 249 


32. संविधान का कौन-सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित है ?

(A) II
(B) III
(C) IV
(D) V

Show Answer
  Answer :- (A) II 


33. लोकतंत्रीय विकेन्द्रीकरण का आशय है

(A) संघीय सरकार
(B) संसदीय सरकार
(C) लोकतंत्रीय सरकार
(D) स्थानीय सरकार

Show Answer
  Answer :- (D) स्थानीय सरकार 


34. निम्न में से कौन-सा हड़प्पा व्यापार केन्द्र था ?

(A) कालिबंगा
(B) लोथल
(C) सुरकोटड़ा
(D) रोपड़

Show Answer
  Answer :-(B) लोथल   


35, राज्य नीति के निम्न निदेशक सिद्धांतों में से कौन सा गाँधीवादी दर्शन पर आधारित था ?

(A) ग्राम पंचायतों का आयोजन
(B) बराबर काम के लिए बराबर मजदूरी
(C) मजदूरों का संरक्षण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (A) ग्राम पंचायतों का आयोजन  


36. भारत में आधारित लोकतंत्र निम्न में से कौन सुनिश्चित करता है ?

(A) पंचायती राज
(B) अंतर-राज्य परिषद्
(C) राष्ट्रपति
(D) सी ए जी. अनि

Show Answer
  Answer :- (A) पंचायती राज 


37. जब्ती प्रणाली के अंतर्गत वास्तविक उत्पादन का कितना अंश राज्य की माँग के रूप में निर्धारित किया गया था?

(A) एक चौथाई
(B) एक तिहाई
(C) आधा
(D) पाँचवाँ भाग

Show Answer
  Answer :- (B) एक तिहाई 


38. निम्न में से किसने भारत में फ्रेंच शक्ति को समाप्त कर दिया ?

(A) बक्सर की लड़ाई
(B) तीसरा कर्नाटक युद्ध
(C) प्लासी की लड़ाई
(D) वाण्डिवाश की लड़ाई

Show Answer
  Answer :-(D) वाण्डिवाश की लड़ाई   


39. कर्क रेखा नहीं गुजरती है

(A) भारत से
(B) पाकिस्तान से
(C) बांग्लादेश से
(D) म्यांमार से

Show Answer
  Answer :- (B) पाकिस्तान से  


40. विकासशील देशों की निम्न समस्याओं में से कौन-सी सही नहीं है?

(A) प्रौद्योगिक विकास का निम्न स्तर
(B) अर्थव्यवस्था की विविधता का अभाव
(C) वृद्धावस्था वाली आबादी का उच्च अनुपात
(D) दुर्बल औद्योगिक आधार

Show Answer
  Answer :- (C) वृद्धावस्था वाली आबादी का उच्च अनुपात 

bihar si practice set pdf


41. निम्न में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है ?

(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) सोन
(D) गोदावरी

Show Answer
  Answer :-(C) सोन   


42. कलिंग युद्ध के बाद निम्न में से किसने महाराज अशोक के रूपांतरण को दर्ज किया ?

(A) रॉक एडिक्ट-II
(B) रॉक एडिक्ट-IV
(C) रॉक एडिक्ट-VI
(D) रॉक एडिक्ट-XIII

Show Answer
  Answer :- (D) रॉक एडिक्ट-XIII 


43. हर्षवर्धन की आरंभिक राजधानी कहाँ थी ?

(A) प्रयाग
(B) कन्नौज
(C) थानेश्वर
(D) मथुरा की

Show Answer
  Answer :- (C) थानेश्वर  


44. ”माय अनफॉर्गेटेबल मेमोरीज’ किसकी आत्म-कथा है ?

(A) मायावती
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) ममता बनर्जी
(D) सुउ क्यी

Show Answer
  Answer :- (C) ममता बनर्जी 


45. दक्षिण सूडान की राजधानी है–

(A) सूवा
(B) जूबा
(C) खरतूम
(D) टाइचुंग

Show Answer
  Answer :- (B) जूबा  


46. अत्यधिक प्रदूषणकारी उद्योग किस कोटि में आते हैं?

(A) नारंगी
(B) लाल
(C) पीला.
(D) काला

Show Answer
  Answer :- (B) लाल 


47. ऑस्ट्रेलिया में प्रभंजन (हरीकेन) का एक अन्य नाम है की

(A) बागुइओ
(B) विली विली
(C) टाइफू
(D) टाइफून

Show Answer
  Answer :- (B) विली विली  


48. व्यर्थ भूमि के अंतर्गत अधिकतम क्षेत्र वाला राज्य है

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर

Show Answer
  Answer :- (D) जम्मू और कश्मीर 


49. ‘करगम’ कहाँ का लोक-नृत्य है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) केरल

Show Answer
  Answer :- (B) तमिलनाडु  


50. निम्न विख्यात खिलाड़ियों में से राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाला पहला व्यक्ति कौन था ?

(A) सचिन तेंदुलकर
(B) विश्वनाथन आनंद
(C) गीत सेठी
(D) सुनील गावस्कर

Show Answer
  Answer :- (B) विश्वनाथन आनंद 

bihar si mains free mock test


51. हीरा है

(A) रत्न-शैल
(B) शुद्ध कार्बन
(C) शुद्ध बोरॉन
(D) लहसुनिया (कैट्स आई)

Show Answer
  Answer :- (B) शुद्ध कार्बन 


52. ‘पिन्ना’ (कर्णपाली एवं बाह्य श्रवणीय नली) पाई जाती है

(A) उभयचर में
(B) मछली में
(C) स्तनपायी में
(D) मर्पणशील में

Show Answer
  Answer :- (C) स्तनपायी में  


53. कौन-सा वृक्ष पार्किनसन रोग का उपचार करने की औषधि का एक स्रोत है ?

(A) यूकेलिप्टस
(B) बांज
(C) कठलता
(D) शीशम

Show Answer
  Answer :- (C) कठलता 


54. ‘CO’ में कार्बन और ऑक्सीजन किस अनपात में संयुक्त हैं ?

(A) 3 : 4 भार द्वारा
(B) 1 : 1 भार द्वारा
(C) 2 : 3 भार द्वारा
(D) 3 : 2 भार द्वारा

Show Answer
  Answer :-   (D) 3 : 2 भार द्वारा


55. अधिकतम शृंखलन दर्शाने वाला तत्त्व है

(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन

Show Answer
  Answer :- (A) नाइट्रोजन 


56. वह प्रक्रिया, जिसमें कोई भी ऊष्मा प्रणाली में न तो प्रवेश करती या उसे छोड़ती है, क्या कहलाती है?

(A) सम-आयतनिक
(B) समतापी
(C) समदाबी
(D) रूद्धोष्म

Show Answer
  Answer :- (D) रूद्धोष्म 


57. वाहनों की (अव) स्थिति का पता लगाने के लिए उनमें जो साधन लगाया जाता है, उसे क्या कहते हैं ?

(A) ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम
(B) ग्लोबल इनफॉर्मेशन सिस्टम
(C) ग्लोबल पॉइन्टिंग सिस्टम
(D) स्पीडोमीटर

Show Answer
  Answer :- (A) ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम  


58. निम्नलिखित में से किसने प्रशासन के प्रमुख पदों पर भूपति सरदारों की अपेक्षा विशेष गुलामों को वरीयता दी ?

(A) इल्तुतमिश
(B) खिज्र खाँ
(C) बहलोल लोदी
(D) औरंगजेब

Show Answer
  Answer :- (A) इल्तुतमिश 


59. किसी जीव का नाम उल्लेख करते समय विविध कारकों का सही क्रम है

(A) गण, वर्ग, परिवार
(B) वर्ग, गण, परिवार
(C) परिवार, वर्ग, गण
(D) गण, परिवार, वर्ग

Show Answer
  Answer :- (B) वर्ग, गण, परिवार  


60. जीवन का उद्भव इसके द्वारा हुआ था

(A) विशेष सृष्टि
(B) स्वतः जनन
(C) जीवात्-जनन
(D) रासायनिक विकास

Show Answer
  Answer :- (D) रासायनिक विकास  

gradeup si mock test


61. आनुवंशिक कूट के संग्रह के लिए उत्तरदायी अणु है

(A) डी० एन० ए०
(B) आर० एन० ए०
(C) प्रोटीन
(D) क्रोमोसोम

Show Answer
  Answer :-(A) डी० एन० ए०   


62. चुंबकीय पदार्थ जो चुंबकीय क्षेत्र के दृढ़तर हिस्सों से दुर्बल हिस्सों में गतिमान होता है, वह है

(A) लौह चुंबकीय
(B) अनुचुंबकीय
(C) प्रतिचुंबकीय
(D) प्रति लौह चुंबकीय

Show Answer
  Answer :- (C) प्रतिचुंबकीय 


63. निम्नलिखित में से किस ईंधन को द्वितीयक (गौण) ईंधन कहा जाता है ?

(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोलियम गैस
(C) द्रवित गैस
(D) कोयला गैस

Show Answer
  Answer :- (D) कोयला गैस  


64. किसी जीव में हुए आकस्मिक वंशागत परिवर्तन को क्या कहा जाता है ?

(A) उत्परिवर्तन
(B) सहलग्नता
(C) विनिमय
(D) प्राकृतिक वरण

Show Answer
  Answer :- (A) उत्परिवर्तन  


65. संचरणीय रोग के संचरण के संबंध में विज्ञान की जिस शाखा द्वारा काम किया जाता है उसका क्या नाम है?

(A) जानपदिक-रोगविज्ञान
(B) हेतुविज्ञान
(C) प्रतिरक्षा विज्ञान
(D) आवृत विज्ञान

Show Answer
  Answer :- (A) जानपदिक-रोगविज्ञान 


66. परिणामित्र (ट्रान्सफार्मर) का प्रयोग किया जाता है

(A) a.c. वोल्टता बढ़ाने के लिए
(B) d.c. वोल्टता बढ़ाने के लिए
(C) वैद्युत् ऊर्जा को ताप ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए
(D) a.c. ऊर्जा को d.c. ऊर्जा में परिवर्तित . करने के लिए

Show Answer
  Answer :- (A) a.c. वोल्टता बढ़ाने के लिए  


67. साबुनीकरण एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा

(A) साबुन बनाया जाता है
(B) प्लास्टिक बनाया जाता है
(C) सल्फर का निष्कर्षण किया जाता है
(D) प्रोटीन की पहचान की जाती है

Show Answer
  Answer :- (A) साबुन बनाया जाता है 


68. अभिक्रिया ऊष्मा निर्भर नहीं करती है

(A) अभिक्रिया के ताप पर
(B) उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पाद प्राप्त । किया जाता है
(C) अभिकारकों और उत्पादों की भौतिक स्थिति पर
(D) चाहे अभिक्रिया स्थिर दाब पर की गई है या स्थिर आयतन पर

Show Answer
  Answer :- (B) उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पाद प्राप्त । किया जाता है 


69. पेय जल में ‘एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका’ का होना एक संकेत है

(A) बैक्टीरियाई प्रादुर्भाव का
(B) प्रदूषित जल का
(C) स्वच्छ जल का
(D) कार्बनिक द्रव्य के क्षय का

Show Answer
  Answer :- (A) बैक्टीरियाई प्रादुर्भाव का 


70. पीड़कनाशी के रूप में डी. डी. टी. के प्रयोग की हानि है

(A) कुछ समय के बाद अप्रभावी हो जाता है
(B) प्रकृति में सरलता से निम्नीकरण नहीं होता
(C) दूसरों से कम प्रभावी
(D) इसकी अधिक लागत

Show Answer
  Answer :-(B) प्रकृति में सरलता से निम्नीकरण नहीं होता   


71. अनपेक्षित ई-मेल या जंक मेल होता है

(A) बम्ब
(B) फैटबोट
(C) स्पैम
(D) वर्म

Show Answer
  Answer :-(C) स्पैम   

bihar si mains online test series


72. निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक बहुलक है ?

(A) बेकेलाइट
(B) सेल्युलोस
(C) पी वी सी
(D) नाइलोन

Show Answer
  Answer :- (B) सेल्युलोस  


73. ताप उत्क्रमण होता है

(A) धनात्मक हास दर
(B) ऋणात्मक ह्रास दर
(C) तटस्थ अवस्था
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) ऋणात्मक ह्रास दर  


74. जैव उर्वरक कौन-सा है ?

(A) यूरिया
(B) ऐजोस्पिरिलम
(C) कम्पोस्ट
(D) सुपरफॉस्फेट

Show Answer
  Answer :- (B) ऐजोस्पिरिलम 


75. ए सी टी एच हॉर्मोन स्रावित होता है

(A) अधिवृक्क वल्कुट से
(B) अधिवृक्क अन्तस्था से
(C) पीयूष ग्रंथि से
(D) पिनियल काय से

Show Answer
  Answer :- (C) पीयूष ग्रंथि से  


76. औद्योगिक निर्णयों में मजदूरों की भागीदारी होनी चाहिए, इस विचारधारा को क्या कहते हैं ?

(A) औद्योगिक लोकतंत्र
(B) कामगार संप्रभुता
(C) औद्योगिक समाजवाद
(D) कामगार तानाशाही

Show Answer
  Answer :- (A) औद्योगिक लोकतंत्र 


77. मूल्य और उत्पाद किससे बिना बाजार ढांचे में निर्धारक तत्व होते हैं

(A) एकाधिकार
(B) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(C) अल्पाधिकार
(D) एक क्रेताधिकार

Show Answer
  Answer :-(B) पूर्ण प्रतिस्पर्धा   


78. ‘पाथ फाइण्डर’ उतरा था

(A) बुध ग्रह पर
(B) मंगल ग्रह पर
(C) बृहस्पति ग्रह पर
(D) शनि ग्रह पर

Show Answer
  Answer :- (B) मंगल ग्रह पर  


79. जब उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति हो, तो उसे I. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों की सभी शक्तियाँ और प्रकार्य प्राप्त होंगे II. राष्ट्रपति के सभी भत्ते और विशेषाधिकार प्राप्त होंगे III. राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य करना जारी रखना होगा

(A) I, II और III
(B) I और III
(C) I और II
(D) केवल II

Show Answer
  Answer :- (D) केवल II  


80. अध्यक्षीय सरकार में, राष्ट्रपति

(A) विधानमण्डल पर आश्रित नहीं होता है
(B) विधानमण्डल पर आश्रित होता है
(C) न्यायपालिका पर आश्रित होता है ।
(D) मंत्रिपरिषद् के परामर्श से बंधा होता है

Show Answer
  Answer :-(A) विधानमण्डल पर आश्रित नहीं होता है   

bihar si practice set book


81. प्रचलित निषेधाधिकार द्वारा संविधान में संशोधन करने की पद्धति कहाँ है ?

(A) ब्रिटेन
(B) स्विट्जरलैंड
(C) रूस
(D) भारत

Show Answer
  Answer :- (B) स्विट्जरलैंड 


82. सरकार की संसदीय प्रणाली का अन्य संक्रमणीय गुण निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) संविधान की लोचशीलता
(B) कार्यपालिका और विधानमंडल का संयोजन
(C) न्यायपालिका की सर्वोच्चता
(D) संसदीय संप्रभुता

Show Answer
  Answer :- (B) कार्यपालिका और विधानमंडल का संयोजन 


83. समानता का निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकार समानता की उदारवादी धारणा के सदृश नहीं है ?

(A) विधिक समानता
(B) राजनीतिक समानता
(C) सामाजिक समानता
(D) आर्थिक समानता

Show Answer
  Answer :- (D) आर्थिक समानता 


84. अकबर की दूसरी राजधानी कौन-सी थी ?

(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) पटना

Show Answer
  Answer :- (C) फतेहपुर सीकरी 


85. भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज करने वाला प्रथम देश कौन-सा था ?

(A) पुर्तगाल
(B) डच
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन

Show Answer
  Answer :- (A) पुर्तगाल  


86. कर्नाटक का एकीकरण किस वर्ष किया गया?

(A) 1956 ई०
(B) 1957 ई०
(C) 1958 ई०
(D) 1960 ई०

Show Answer
  Answer :- (A) 1956 ई०  


87. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने लागू किया ?

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड मिंटो
(C) लॉर्ड मोरेले
(D) लॉर्ड रिप्पन

Show Answer
  Answer :- (A) लॉर्ड कर्जन  


88. चीनी यात्रियों ने सर्वप्रथम भारत की यात्रा क्यों की?

(A) उन्हें बौद्ध धर्म में रुचि थी
(B) उन्हें भारतीय राजाओं ने आमंत्रित किया था
(C) उन्हें भारतीय संस्कृति का अध्ययन करने में रुचि थी
(D) उन्हें भारत में रहने की इच्छा थी

Show Answer
  Answer :-   (A) उन्हें बौद्ध धर्म में रुचि थी


89. देश का पहला अल्प आधारित एकीकृत इस्पात संयंत्र कौन-सा है ?

(A) विजयनगर
(B) सेलम
(C) विशाखापट्टनम
(D) भद्रावती

Show Answer
  Answer :- (C) विशाखापट्टनम  


90. पौधों की विशिष्ट रूप में विकास को प्रभावित करने वाली स्थितियों का नाम बताइए

(A) जलवायु-स्थितियाँ
(B) मृदा-स्थितियाँ
(C) पर्यावरणीय स्थितियाँ
(D) सामाजिक स्थितियाँ।

Show Answer
  Answer :- (A) जलवायु-स्थितियाँ 

bihar si practice set in hindi pdf


91. नृत्य ‘कथक’ के दो घराने हैं

(A) बनारस और लखनऊ
(B) अवध एवं बनारस
(C) जोधपुर एवं जयपुर
(D) लखनऊ एवं जयपुर

Show Answer
  Answer :- (A) बनारस और लखनऊ 


92. भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण की स्थापना कब की गई?

(A) 1841 ई०
(B) 1851 ई०
(C) 1941 ई०
(D) 1951 ई०

Show Answer
  Answer :-(B) 1851 ई०   


93. आशा अन्तरीप (केप ऑफ गुड होप) जिससे होकर ईस्ट इंडिया कंपनी के जहाज भारत पहुँचा करते थे, कहाँ है ?

(A) अफ्रीका के पश्चिमी समुद्र तट पर
(B) अफ्रीका की दक्षिणी नोंक (टिप) पर
(C) अफ्रीका के पूर्वी समुद्र तट पर
(D) अफ्रीका की उत्तरी नोंक पर

Show Answer
  Answer :- (B) अफ्रीका की दक्षिणी नोंक (टिप) पर 


94. अग्न्याशय कौन-सा रस नि:सृत करता है ?

(A) इंसुलिन
(B) पित्त रस
(C) पाचक रस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) इंसुलिन  


95. जब हम छुई मुई के पौधे (टच मी नॉट प्लान्ट) की पत्तियों को छूते हैं तो पत्तियाँ बंद हो जाती हैं, इस गति को क्या कहते हैं ?

(A) प्रकाशानुकुंजी गति
(B) निशानुकुची गति
(C) कंपनुकुची गति
(D) रसायन अनुकुंची गति

Show Answer
  Answer :-(C) कंपनुकुची गति   


96. यदि एक कक्षा में किसी विद्यार्थी द्वारा प्राप्त किये गये अधिकतम अंक न्यूनतम अंकों के दगने से 7 अधिक हैं तथा अधिकतम अंक 87 हैं, तो न्यूनतम अंक क्या है ?

(A)40
(B) 37
(C) 47
(D) 57

Show Answer
  Answer :-(A)40   


97. 10 संख्याओं का औसत 23 है। यदि उन्हें पाँच संख्याओं के दो वर्गों में विभाजित किया जाता है, तो एक वर्ग का औसत 20 है । दूसरे वर्ग का औसत क्या है ?

(A) 21.5
(B) 3
(C) 26
(D) 30

Show Answer
  Answer :-(C) 26   


98. यदि राम और श्याम एक साथ काम करते हैं, तो वे एक काम को 8 दिनों में पूरा करते हैं। यदि राम उस काम को 10 दिन में कर सकता है, तो श्याम अकेला उस कार्य को पूरा करने में कितना समय लेगा?

(A)50 दिन
(B) 40 दिन
(C) 20 दिन
(D) 12 दिन

Show Answer
  Answer :-   (B) 40 दिन


99. यदि किसी समांतर चतुर्भुज की भुजाओं में से एक 15 सेमी० तथा दूसरी भुजा 20 सेमी० है, तो इसकी परिमाप क्या होगी?

(A) 150 सेमी०
(B) 300 सेमी०
(C) 70 सेमी०
(D) 35 सेमी०

Show Answer
  Answer :-(C) 70 सेमी०   


100. यदि किसी आयत की भुजाएँ क्रमश: 20% एवं 30% कम कर दी जाती हैं, तो क्षेत्रफल कितना घट जाएगा?

(A) 44%
(B) 25%
(C) 50%
(D) 38%

Show Answer
  Answer :- (A) 44%  

bihar si prelims previous year question paper


इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

Leave a Comment

720 Px X 88Px