CSBC Bihar Police Daroga Model Practice Set PDF Download – Bihar Daroga Practice Set PDF Download, , Bihar Daroga Test Series PDF Download.

CSBC Bihar Police Daroga Model Practice Set PDF Download – नमस्कार विद्यार्थियों, आज के इस लेख में हम आप सभी विद्यार्थियों के लिए Bihar Police SI Practice Sets PDF साझा करने जा रहे हैं, बिहार पुलिस दरोगा  की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए हमारा यह लेख उपयोगी है क्योंकि Bihar Public Service Commission (BPSC) की परीक्षा में पूछे गए Bihar Police Daroga Previous Year Question Paper के रूप में हम आपको Practice Sets उपलब्ध करा रहे हैं जिसे आप सभी विद्यार्थियों को हल करना चाहिए एवं Practice Set PDF के माध्यम से आपको यह अनुमान लगेगा लगेगा कि Bihar Police SI ( दरोगा ) Question Paper में किस प्रकार का प्रश्न पूछा जाता है | Bihar Daroga Practice Set PDF Download, , Bihar Daroga Test Series PDF Download.


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. निम्न में से किस वर्ष को भारतीय स्वतंत्रता के प्रथम युद्ध की तिथि माना जाता है ?

(A) 1757 ई०
(B) 1857 ई०
(C) 1930 ई०
(D) 1942 ई०

Show Answer
  Answer :-(B) 1857 ई०   


2. ‘होमरूल मेरा जन्म-सिद्ध अधिकार है।यह घोषणा किसने की थी ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बी. जी. तिलक
(D) सुभाषचन्द्र बोस

Show Answer
  Answer :-   (C) बी. जी. तिलक


3. गाँधीजी ने किस वर्ष दाण्डी यात्रा शुरू की ?

(A) 1929 ई०
(B) 1928 ई०
(C) 1927 ई०
(D) 1930 ई०

Show Answer
  Answer :- (D) 1930 ई० 


4. लोहे की कील को जंग लगने से, इसका भार

(A) अधिक होगा
(B) कम होगा
(C) उतना ही रहेगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं ‘

Show Answer
  Answer :- (A) अधिक होगा 


5. सीमान्त गाँधी’ किसे कहा जाता था?

(A) एम० के० गाँधी
(B) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(C) अली मुहम्मद खाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) खान अब्दुल गफ्फार खाँ 


6. दो बिंदुओं के बीच के विभवांतर को मापने के लिए …… उपकरण का उपयोग करते हैं।

(A) गैल्वनोमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) एमीटर
(D) शेरोमीटर

Show Answer
  Answer :-(B) वोल्टमीटर   


7. छठी शताब्दी ई० पू० में बिम्बिसार …….. पर राज्य करता था।

(A) कोसल
(B) मगध
(C) अवन्ति
(D) वत्स

Show Answer
  Answer :- (B) मगध  


8. त्रि-आबंध ………. में होता है ।

(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) ब्यूटेन
(D) ऐसीटिलीन

Show Answer
  Answer :- (D) ऐसीटिलीन  


9. मौर्य वंश में अन्तिम शासक कौन था ?

(A) अशोक
(B) बिन्दुसार
(C) दशरथ
(D) बृहद्रथ

Show Answer
  Answer :- (D) बृहद्रथ  


10. गौतमीपुत्र शातकर्णि का सम्बन्ध किस राजवंश से था ?

(A) शक
(B) सातवाहन
(C) हिन्दू-यवन
(D) शुंग

Show Answer
  Answer :- (B) सातवाहन  

CSBC Bihar Police Daroga Model Practice Set PDF Download


11. निम्नलिखित में से कौन मौर्य शासक अशोक की रानी थी?

(A) नागनिका
(B) कारुवाकी
(C) ध्रुवदेवी
(D) कोसलदेवी

Show Answer
  Answer :- (B) कारुवाकी 


12. गामा-किरणें होती हैं

(A) उच्च ऊर्जा वाली इलेक्ट्रॉन्स
(B) निम्न ऊर्जा वाली इलेक्ट्रॉन्स
(C) उच्च ऊर्जा वाली प्रोटॉन्स
(D) उच्च ऊर्जा वाली विद्युत् चुंबकीय तरंगें

Show Answer
  Answer :- (D) उच्च ऊर्जा वाली विद्युत् चुंबकीय तरंगें 


13. काँच है

(A) क्रिस्टलीय ठोस
(B) अतिशीतित द्रव
(C) द्रव क्रिस्टल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) अतिशीतित द्रव 


14. किस गुप्त शासक ने शकों को पराजित किया और इस कारण ‘शकारि’ कहलाया ?

(A) समुद्रगुप्त
(B) रामगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त-II
(D) कुमारगुप्त

Show Answer
  Answer :- (C) चन्द्रगुप्त-II 


15. थानेश्वर राजधानी थी

(A) परवर्ती गुप्तों की
(B) मौखरियों की
(C) पालों की
(D) वर्धनों की

Show Answer
  Answer :- (D) वर्धनों की 


16. सिन्ध पर सफल आक्रमण करने वाला प्रथम अरब कौन था?

(A) हज्जाज
(B) मुहम्मद-बिन-कासिम
(C) दाऊद खाँ
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

Show Answer
  Answer :- (B) मुहम्मद-बिन-कासिम  


17. निम्नलिखित में से कौन-सा ताँबे का अयस्क नहीं है ?

(A) क्यूपराइट
(B) मैलेकाइट
(C) चैल्कोसाइट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं  


18. ‘सुलहकुल’ की नीति किसके द्वारा अपनायी गयी थी?

(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर

Show Answer
  Answer :-(C) अकबर   


19. निम्न में से किस मुगल सम्राट के शासन काल में प्रसिद्ध मयूर सिंहासन बनवाया गया था?

(A) अकबर
(B) दारा शिकोह
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ

Show Answer
  Answer :- (D) शाहजहाँ 


20. मुगल सम्राटों में से किसने ‘आलमगीर’ की उपाधि धारण की थी ?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) बहादुरशाह

Show Answer
  Answer :-  (C) औरंगजेब 

Bihar Daroga Practice Set PDF Download


21. ब्रिटिश काल में भारत में हिन्दू विधवा पुनर्विवाह कानून के लिए किसे श्रेय दिया जाता है?

(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(B) राजा राममोहन राय
(C) सी. आर. दास
(D) मोतीलाल नेहरू

Show Answer
  Answer :- (A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर 


22. रवीन्द्रनाथ टैगोर को किसके लिए नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ ?

(A) गोरा
(B) नौकाडूबी
(C) गीतांजलि
(D) काबुलीवाला

Show Answer
  Answer :-(C) गीतांजलि   


23. रासायनिक धातु ‘जस्ता’ का संकेत क्या है ?

(A) Zc
(B) Zn
(C) Zi
(D) Z

Show Answer
  Answer :- (C) Zi  


24. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की ?

(A) डी. डी. कर्वे
(B) एम. जी. रानाडे
(C) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(D) गणेश शंकर विद्यार्थी

Show Answer
  Answer :-   (A) डी. डी. कर्वे


25. ऋग्वैदिक देवमण्डल का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण देवता कौन है ?

(A) इन्द्र
(B) वरुण
(C) मित्र
(D) अग्नि

Show Answer
  Answer :-   (A) इन्द्र


26. अनुलोम विवाह, विवाह का वह प्रकार है जिसमें वधू वर के वर्ण से …….. वर्ण से सम्बन्धित होती है।

(A) उच्च
(B) निम्न
(C) समान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (B) निम्न


27. पाणिनि-कृत ‘अष्टाध्यायी’ किससे सम्बन्धित ग्रंथ है ?

(A) संगीत
(B) राजनीति
(C) व्याकरण
(D) धर्म

Show Answer
  Answer :-(C) व्याकरण   


28. ‘मृच्छकटिकम्’ का लेखक कौन है ?

(A) कालिदास
(B) बाणभट्ट
(C) भारवि
(D) शूद्रक

Show Answer
  Answer :-   (D) शूद्रक


29. ‘त्रयी’ का अभिप्राय है

(A) तीन वेद
(B) तीन गुण
(C) तीन पुरुषार्थ
(D) तीन वर्ण

Show Answer
  Answer :- (A) तीन वेद


30. नेत्रदान में दाता की आँख के कौन-से भाग का उपयोग होता है ?

(A) आइरिस
(B) लेन्स
(C) कॉर्निया
(D) रेटिना .

Show Answer
  Answer :- (C) कॉर्निया  

Bihar Daroga Test Series PDF Download.


31. निम्नलिखित ग्रंथों में से अमीर खुसरो ने किसकी रचना की?

(A) राजतरंगिणी
(B) पृथ्वीराज रासो
(C) नूर-सिपहर
(D) अकबरनामा

Show Answer
  Answer :-   (C) नूर-सिपहर


32. सूफीवाद किससे घनिष्ठतः सम्बन्धित है ?

(A) बौद्ध धर्म
(B) शैव धर्म
(C) यहूदी धर्म
(D) इस्लाम धर्म

Show Answer
  Answer :- (D) इस्लाम धर्म 


33. समर्थ रामदास किसके गुरु थे ?

(A) शिवाजी
(B) राणा प्रताप
(C) सम्भाजी
(D) बाजीराव

Show Answer
  Answer :-   (A) शिवाजी


34. निम्नलिखित भक्तिकालीन सन्तों में से कौन कृष्ण का आराधक नहीं था ?

(A) मीराबाई
(B) चैतन्य
(C) सूरदास
(D) कबीर

Show Answer
  Answer :- (D) कबीर  


35. दो पत्रिकाओं ‘नवजीवन’ तथा ‘यंग इंडिया’ का सम्पादन किसने किया था ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) अरविन्द घोष
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) मोतीलाल नेहरू

Show Answer
  Answer :- (A) महात्मा गाँधी  


36. निम्नलिखित में से कौन ‘जुड़वा नगर’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) हैदराबाद-सिकन्दराबाद
(B) लखनऊ-कानपुर
(C) मुम्बई-पुणे
(D) पटना-गया

Show Answer
  Answer :- (A) हैदराबाद-सिकन्दराबाद  


37. छोटानागपुर किस राज्य का भाग है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C) झारखण्ड
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :- (C) झारखण्ड 


38. सोन नदी का स्रोत है

(A) अमरकंटक
(B) गंगोत्री
(C) मानसरोवर
(D) यमुनोत्री

Show Answer
  Answer :- (A) अमरकंटक  


39. निम्नलिखित में से कौन एक प्रवाल द्वीप है ?

(A) अंडमान
(B) दीव
(C) लक्षद्वीप
(D) पाराद्वीप

Show Answer
  Answer :-   (C) लक्षद्वीप


40. ‘बादल फटना’ निम्नलिखित में से किस प्रदेश में होता है ?

(A) गंगा का मैदान
(B) हिमालय मैदान
(C) प्रायद्वीपीय मैदान
(D) तटीय आंध्र मैदान

Show Answer
  Answer :- (B) हिमालय मैदान  

rukmini prakashan bihar daroga pdf download


41. हिमालय का पर्वत-पदीय क्षेत्र किस नाम से जाना जाता है

(A) सुन्दरवन
(B) रन
(C) तराई
(D) दुआर

Show Answer
  Answer :- (C) तराई  


42. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें फसलों के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है ?

(A) बिहार
(B) नागालैंड
(C) सिक्किम
(D) त्रिपुरा

Show Answer
  Answer :- (A) बिहार  


43. 2011 की जनगणना में निम्नलिखित राज्यों में से कौन सबसे अधिक जनसंख्या वाला था ?

(A) आसाम
(B) बिहार
(C) गोवा
(D) मेघालय

Show Answer
  Answer :- (B) बिहार 


44. हाइड्रोजन गैस की प्रवाह से तेल को वसा में परिवर्तित करने की प्रक्रिया कहलाती है

(A) सपोनिफिकेशन
(B) ऑक्सीडेशन
(C) कार्बोनेशन
(D) हाइड्रोजनेशन

Show Answer
  Answer :- (D) हाइड्रोजनेशन 


45. वर्तमान बिहार राज्य किस वर्ष बनाया गया ?

(A) 2000 ई०
(B) 1956 ई०
(C) 1951 ई०
(D) 1936 ई०

Show Answer
  Answer :-   (A) 2000 ई०


46. निम्नलिखित में से उत्तर से दक्षिण नदियों का कौन-सा एक क्रम सही है ?

(A) गंगा, नर्मदा, महानदी, गोदावरी
(B) गंगा, महानदी, नर्मदा, गोदावरी
(C) नर्मदा, गंगा, गोदावरी, महानदी
(D) गोदावरी, महानदी, नर्मदा, गंगा

Show Answer
  Answer :-   (A) गंगा, नर्मदा, महानदी, गोदावरी


47. सहयाद्रि श्रेणी का अन्य नाम है

(A) शिवालिक श्रेणी
(B) बृहत् हिमालय
(C) पूर्वी घाट
(D) पश्चिमी घाट

Show Answer
  Answer :-(D) पश्चिमी घाट   


48. निम्नलिखित में से कौन-सी बिहार की खरीफ फसल है ?

(A) जौ
(B) चना
(C) धान
(D) गेहूँ

Show Answer
  Answer :- (C) धान 


49. ‘थार’ क्षेत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में विस्तृत है ?

(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान

Show Answer
  Answer :- (D) राजस्थान  


50. रानीगंज किसके लिए जाना जाता है ?

(A) बॉक्साइट निक्षेप
(B) कोयला निक्षेप
(C) ताँबा निक्षेप
(D) टिन अयस्क

Show Answer
  Answer :-   (B) कोयला निक्षेप

bihar police study material pdf download


51. निम्न में से कौन मुख्य मसाला उत्पादक हैं ?

(A) पठारी ट्रैप
(B) मालाबार तट
(C) कोरोमण्डल तट
(D) सुन्दरबन डेल्टा

Show Answer
  Answer :- (B) मालाबार तट  


52. भारत में फसल के प्रकार को निर्धारित किया गया है

(A) सरकारी नीति द्वारा
(B) कृषि भूमि द्वारा
(C) भूमि के मालिक द्वारा
(D) वर्षा के परिमाण तथा तापक्रम द्वारा

Show Answer
  Answer :- (D) वर्षा के परिमाण तथा तापक्रम द्वारा  


53. उत्तम मान का गन्ना दक्षिण भारत में उत्पन्न होता है । इसका कारण है

(A) गर्म एवं आर्द्र जलवायु
(B) शीतकालीन वर्षा
(C) समृद्ध जलोढ़ मिट्टी
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (A) गर्म एवं आर्द्र जलवायु  


54. चुम्बकीय क्षेत्र अंतक्रिया नहीं करता है

(A) स्थिर आवेशों के साथ
(B) चलायमान आवेशों के साथ
(C) स्थिर स्थायी चुम्बकों के साथ
(D) चलायमान स्थायी चुम्बकों के साथ

Show Answer
  Answer :- (A) स्थिर आवेशों के साथ 


55. अल्पसंख्यकों हेतु विकास तथा कल्याण सम्बन्धी कार्यक्रमों की सूचना देने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन का नाम क्या है ?

(A) किस्मत
(B) खिदमत
(C) करामात
(D) कानाकानी

Show Answer
  Answer :- (B) खिदमत 


56. निम्नलिखित में से कौन एक रासायनिक अभिक्रिया नहीं है?

(A) दूध का दही में परिवर्तन
(B) काष्ठ का जलना
(C) जल में लवण का घुलना
(D) लोहा का मोरचा लगना

Show Answer
  Answer :-   (C) जल में लवण का घुलना


57. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं निम्न कूटों से सही उत्तर का चयन कीजए

सूची-I सूची-II
(a) धोने का सोडा 1. सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(b) कास्टिक सोडा 2. कॉपर सल्फेट
(c) तूतिया 3. सोडियम थायोसल्फेट
(d) हाइपो 4. सोडियम कार्बोनेट

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 4 1 2 3
(B) 2 3 1 4
(C) 1 4 2 3
(D) 4 1 3 2

Show Answer
  Answer :- (A) 4 1 2 3 


58. इनमें से कौन ओलम्पिक 2020 खेलों की मेजबानी करेगा?

(A) रोम
(B) मैड्रिड
(C) इस्तान्बुल
(D) टोकियो

Show Answer
  Answer :- (D) टोकियो 


59. इनमें से कौन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कभी गवर्नर नहीं रहे हैं?

(A) मनमोहन सिंह
(B) बिमल जालान
(C) रघुराम राजन
(D) मोंटेक सिंह अहलुवालिया

Show Answer
  Answer :-(D) मोंटेक सिंह अहलुवालिया   


60. ‘यंग बंगाल’ आंदोलन के नेता थे

(A) प्रिंस द्वारकानाथ ठाकुर
(B) चंद्रशेखर देव
(C) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(D) हेनरी लुई विवियन डेरोजियो

Show Answer
  Answer :- (D) हेनरी लुई विवियन डेरोजियो  

platform bihar si book pdf download


61. स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद बिहार के राज्यपाल पद किसने ग्रहण किया था ?

(A) जयरामदास दौलतराम
(B) रंगनाथ रामचन्द्र दिवाकर
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) नित्यानन्द कानूनगो

Show Answer
  Answer :- (A) जयरामदास दौलतराम 


62. भारत में बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है?

(A) 2010-2015
(B) 2011-2016
(C) 2012-2017
(D) 2013-2018

Show Answer
  Answer :-(C) 2012-2017   


63. वह नदी घाटी जिसे ‘भारत का रूर (Ruhr)’ के नाम से पुकारा जाता है, है

(A) दामोदर
(B) गोदावरी
(C) हुगली
(D) पेरियर

Show Answer
  Answer :- (A) दामोदर 


64. ‘ककोलत’ जलप्रपात बिहार के किस जिले में स्थित है ?

(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) नवादा
(D) गया

Show Answer
  Answer :- (C) नवादा  


65. निम्नलिखित फसलों में से किसमें सबसे अधिक प्रकाश-संश्लेषण सक्रियता होती है ?

(A) कपास
(B) गन्ना
(C) गेहूँ
(D) धान

Show Answer
  Answer :- (B) गन्ना 


66. निम्नलिखित वक्तव्यों में से कौन चाय तथा कहवा की खेती के बारे में सत्य है ?

(A) कहवा की अपेक्षा चाय की पैदावारी अधिकतर ऊँचाई में होती है
(B) चाय की अपेक्षा कहवा की पैदावारी अधि कतर ऊँचाई में होती हैं
(C) दोनों की पैदावारी लगभग समान ऊँचाई: होती है
(D) दोनों फसलों के बीच जलवायु का कोई सम्बन्ध नहीं है

Show Answer
  Answer :-(A) कहवा की अपेक्षा चाय की पैदावारी अधिकतर ऊँचाई में होती है   


67. धान की खेती के लिए उत्तम मिट्टी कौन-सी है?

(A) काली मिट्टी
(B) दुमट मिट्टी
(C) सख्त मिट्टी
(D) लाल मिट्टी

Show Answer
  Answer :- (B) दुमट मिट्टी  


68. किस दुष्कर्म या किन दुष्कर्मों के लिए क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) ऐक्ट, 2013 में कठोर दण्ड : का प्रावधान है ?

(A) बलात्कार
(B) ऐसिड आघात
(C) पीछा करना एवं अशिष्ट आचरण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त सभी  


69. इनमें से किस राज्य ने 30000 दखलदारी किसानों को अभिरक्षक भूमि का खातेदारी अधिकार देने का निर्णय लिया है ?

(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा

Show Answer
  Answer :- (B) राजस्थान 


70. विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मेडल (पदक) पाने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं ?

(A) सायना नेहवाल
(B) सानिया मिर्जा
(C) पी. वी. सिन्धु
(D) अंजलि बंसल

Show Answer
  Answer :- (C) पी. वी. सिन्धु  

bihar daroga question paper 2021 pdf


71. जुगनू क्या है ?

(A) पक्षी
(B) स्तनधारी
(C) कीट
(D) पौधा

Show Answer
  Answer :- (C) कीट  


72. सोने के आभूषणों को साफ किया जाता है

(A) सोडियम हाइड्रॉक्साइड से
(B) सिरका से
(C) सोडियम क्लोराइड से
(D) ऐक्वारेजिया से

Show Answer
  Answer :-   (D) ऐक्वारेजिया से


73. नाखून पॉलिश उतारने वाले में होता है

(A) ऐसिटिक अम्ल
(B) ऐसीटोन
(C) ऐल्कोहल
(D) फॉर्मलीन

Show Answer
  Answer :- (B) ऐसीटोन 


74. ऊष्मक की कुण्डली बनी होती है

(A) लोहे की
(B) इस्पात की
(C) नाइक्रॉक की
(D) टंग्स्टेन की

Show Answer
  Answer :- (C) नाइक्रॉक की 


75. समाचार-पत्र में लपेटे हुए भोजन के संदूषित होने की सम्भावना है

(A) कैल्सियम से
(B) मैग्नीशियम से
(C) कोबाल्ट से
(D) सीसा से

Show Answer
  Answer :-(D) सीसा से   


76. ………. में बाधा उत्पन्न होने से हृदयाघात होता है।

(A) फुप्फुस धमनी
(B) हृद्-धमनी
(C) हृद्-शिरा
(D) फुप्फुस शिरा

Show Answer
  Answer :- (B) हृद्-धमनी 


77. मिर्च बौछार, एक दंगा-नियंत्रण दुरुत्साहक, में मुख्यतः होता है

(A) कैपसेशिन
(B) काली मिर्च
(C) सल्फर डाईऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

Show Answer
  Answer :-   (A) कैपसेशिन


78. दीमक नियंत्रण में किस पीड़क-जीवनाशी का प्रयोग किया जाता है ?

(A) डी. डी. टी.
(B) ऐट्राजीन
(C) ऐल्ड्रिन
(D) कार्बोनिल

Show Answer
  Answer :- (C) ऐल्ड्रिन 


79. भारतीय संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत को समावेश करने का उद्देश्य क्या स्थापित करना है ?

(A) राजनीतिक लोकतंत्र
(B) सामाजिक लोकतंत्र
(C) गाँधीवादी लोकतंत्र
(D) सामाजिक एवं आर्थिक लोकतंत्र

Show Answer
  Answer :-(D) सामाजिक एवं आर्थिक लोकतंत्र   


80. सेब के सुवास का मुख्यतः कारण होता है

(A) ईथनॉल
(B) फॉर्मलीन
(C) बेन्जीन
(D) सुक्रोज

Show Answer
  Answer :-   (A) ईथनॉल

bihar si mains practice set pdf


81. FM का ब्रॉडबैंड निम्नलिखित में से किसमें आता है ?

(A) SHF
(B) HF
(C) UHF
(D) VHF

Show Answer
  Answer :- (A) SHF  


82. केशकल्प में हाइड्रोजन परऑक्साइड की क्या भूमिका है ?

(A) रंजक का ऑक्सीकरण करना
(B) रंजक का अपचयन करना
(C) रंजक को पतला करना
(D) रंजक की मात्रा बढ़ाना

Show Answer
  Answer :- (A) रंजक का ऑक्सीकरण करना  


83. स्पैम का सम्बन्ध है

(A) संगीत से
(B) कला से
(C) खेल से
(D) कम्प्यू टर से

Show Answer
  Answer :-(D) कम्प्यू टर से   


84. जीभ के किस भाग पर कड़वे स्वादग्राही स्थित होते हैं ?

(A) अग्रभाग में
(B) मूल में
(C) किनारों में
(D) पिछले मध्य भाग में

Show Answer
  Answer :- (D) पिछले मध्य भाग में  


85. इनमें से कौन-सा एक 3G दूर-संचार है ?

(A) UMTS तथा GRPS
(B) GRPS तथा EDGE
(C) WiMAX तथा EDGE
(D) WiMAX तथा UMTS

Show Answer
  Answer :- (D) WiMAX तथा UMTS  


86. बहु-विकल्पी प्रश्नों के उत्तर जाँचने हेतु : निम्नलिखित में से कौन-सा एक मुख्यतः उपयोग किया जाता है ?

(A) OCR
(B) MICR
(C) OMR
(D) PCR

Show Answer
  Answer :-   (C) OMR


87. जहाज के पेंदे में मैग्निशियम खण्ड लगाए जाते हैं, जहाज को किससे बचाने के लिए ?

(A) अन्तर्जलीय शैलों तथा क्षति से
(B) शार्क द्वारा आक्रमण से
(C) जल व लवणों के प्रवाह से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) जल व लवणों के प्रवाह से 


88. गर्भवती महिला में कौन-सा हॉर्मोन ‘प्रसव’ उत्पन्न कर सकता है ?

(A) इन्सुलिन
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) थाइरॉक्सिन
(D) वैसोप्रेसिन

Show Answer
  Answer :-   (B) ऑक्सीटोसिन


89. कीट जल सतह पर दौड़ने में सक्षम होते हैं, क्योंकि

(A) कीट तैर सकते हैं
(B) कीटों का भार कम होता है
(C) पृष्ठ-तनाव जल सतह को एक लचीली झिल्ली के समान बना देता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) पृष्ठ-तनाव जल सतह को एक लचीली झिल्ली के समान बना देता है 


90. पौधों के किस भाग से केसर प्राप्त होता है ?

(A) सम्पूर्ण पुष्प से
(B) वर्तिकान व वर्तिका से
(C) तने से
(D) पत्तों से

Show Answer
  Answer :-(B) वर्तिकान व वर्तिका से  

bihar daroga mains practice set


91. प्याज के किस रासायनिक यौगिक के कारण आँखों में आँसू आ जाते हैं ?

(A) क्लोराइड
(B) फॉस्फेट
(C) नाइट्रेट
(D) सल्फाइड

Show Answer
  Answer :- (D) सल्फाइड  


92. गुरदे की पथरी मुख्यत: बनती है

(A) सिलिकेट से
(B) सोडियम क्लोराइड से
(C) कैल्सियम ऑक्जलेट से
(D) कैल्सियम बाइकार्बोनेट से

Show Answer
  Answer :- (C) कैल्सियम ऑक्जलेट से  


93. निम्नलिखित में से किसके द्वारा एक पुराना लिखा हुआ क्षीण पदार्थ आसानी से पढ़ा जा सकता है ?

(A) IR fassat
(B) X-fcheur
(C) 4-किरणें
(D) Y-किरणें

Show Answer
  Answer :- (A) IR fassat 


94. भारत में विद्युत् आपूर्ति प्रणाली में कौन-सा प्राचल स्थिर रखा जाता है ?

(A) विद्युत् शक्ति
(B) प्रवाह
(C) आवत्ति
(D) वोल्टेज

Show Answer
  Answer :- (C) आवत्ति  


95. ध्वनि-चित्रण (सोनोग्राफी) में कौन-सी तरंगों का प्रयोग होता है ?

(A) ध्वनि तरंगें
(B) पराध्वनिक तरंगें
(C) सूक्ष्म तरंगें
(D) अवरक्त तरंगें

Show Answer
  Answer :-(B) पराध्वनिक तरंगें   


96. एक नाविक धारा के विरुद्ध 40 मिनट में 2 किमी० जाता है और उसी स्थान पर 30 मिनट में वापस आता है। स्थिर जल में उसके नाव खेने की दर क्या है ?

(A)2.5 किमी०/घंटा
(B) 3.0 किमी०/घंटा
(C) 3.5 किमी०/घंटा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(C) 3.5 किमी०/घंटा   


97. P और Q एक काम की 40 दिनों में कर सकते हैं । P अकेला उस काम का = भाग 10 दिनों में कर सकता है । Q अकेला उस काम को कितने दिनों में पूरा करेगा?

(A) 100 दिन ।
(B) 50 दिन
(C) 200 दिन
(D) 150 दिन

Show Answer
  Answer :-   (C) 200 दिन


98. A और B एक व्यापार में 3 : 2 अनुपात में निवेश करते हैं। यदि कुल लाभ का 2% दान में चला जाता है और बची धनराशि में से A का हिस्सा 7,056 रु० है, तो कुल लाभ होगा

(A) 13,000 रु०
(B) 12,000 रु०
(C) 11,000 रु०
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(B) 12,000 रु०   


99. दो व्यक्तियों की वर्तमान आयु का अनुपात 3 : 2 है और 10 वर्ष पहले अनुपात 2 : 1 था। 5 वर्ष बाद उनके आयु का अनुपात क्या होगा?

(A)4 : 3
(B)7 : 5
(C) 5 : 2
(D) 4 : 3

Show Answer
  Answer :-   (B)7 : 5


100. 19 विद्यार्थियों का औसत वजन 15 किग्रा० है। एक नये विद्यार्थी के दाखिला से औसत : वजन घटकर 14.8 किग्रा० हो जाता है। नये विद्यार्थी का वजन है

(A) 10.6 किग्रा०
(B) 10.8 किग्रा०
(C) 11 किग्रा०
(D) 14.9 किग्रा०

Show Answer
  Answer :- (C) 11 किग्रा०  

csbc bihar police daroga question paper pdf download


इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

Leave a Comment

720 Px X 88Px