RRB/RRC Railway Group D Test Paper : RRB Group D Previous Year Question Paper PDF in Hindi, Group D Previous Year Question Paper PDF Download.

RRB/RRC Railway Group D Test Paper : RRB Group D Previous Year Question Paper PDF in Hindi, Group D Previous Year Question Paper PDF Download.

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सामान्य ज्ञान

1. प्राचीन भारत के महान कानून प्रदान करने वाले थे ?

(A) आर्यभट्ट
(B) मनु
(C) नागार्जुन
(D) बराहमिहिर

Answer ⇒ B

2. गौतम बुद्ध को निर्वाण की प्राप्ति कहाँ हुई ?

(A) पावापुरी में
(B) लुम्बनी में
(C) कुशीनारा में
(D) कपिलवस्तु में

Answer ⇒ C

3. महावीर की मृत्यु कितने वर्ष की आयु में हुआ था ?

(A) 73 वर्ष
(B) 72 वर्ष
(C) 86 वर्ष
(D) 74 वर्ष

Answer ⇒ B

4. हुएनसांग जैन धर्म को कहाँ से विकसित होता हुआ देखा था ?

(A) नालन्दा से
(B) बिक्रमशिला से
(C) लक्षशीला से
(D) पाटलीपुत्र से

Answer ⇒ A

5. बोधगया में महाबोधी मंदिर किसने बनवाया था ?

(A) धर्मपाल ने
(B) हर्षवर्धन ने
(C) अशोक ने
(D) गोपाल ने

Answer ⇒ A

6. दिल्ली की सिंहासन पर बैठने वाली पहली मुस्लिम महिला शाशिका थी ?

(A) रजिया सुल्तान
(B) नूरजहाँ
(C) मुमताज
(D) अनारकली

Answer ⇒ A

7. ‘नूरजहाँ’ मुगल सम्राज्य के कौन से प्रख्यात सम्राट की पली थी ?

(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर

Answer ⇒ D

8. 1498 ई. में वास्कोडिमा भारत में कहाँ उतरा था ?

(A) मंगलौर तट पर
(B) कालिकट तट पर
(C) विशाखापत्तनम तट पर
(D) कोच्चि तट पर

Answer ⇒ B

9. अंग्रेजी ईस्ट इण्डिया की स्थापना कब हुई यो ?

(A) 1602 ई. में
(B) 1616 ई. में
(C) 1498 ई. में
(D) 1600 ई.

Answer ⇒ D

इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway RRB/RRC Group D Exam Practice Set – Railway Group D Objective Questions And Answers Download PDF.


10. भारत संवैधानिक डेमोक्रेटिक रिपबलक कब बना ?

(A) 26 जनवरी, 1950 को
(B) 26 नवम्बर, 1947 को
(C) 26 जनवरी, 1947 को
(D) 26 नवम्बर, 1950 को

Answer ⇒ A

RRB/RRC Railway Group D Test Paper


11. 1 रु. का सिक्का भारत में कहाँ बनता है ?

(A) कोलकाता में
(B) नई दिल्ली में
(C) कानपुर में
(D) नासिक में

Answer ⇒ A

12. भारत का सबसे ऊंचा हवाई अड्डा कौन-सा है ?

(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) लद्दाख
(D) नई दिल्ली

Answer ⇒ C

13. राम कृष्ण मिशन की स्थापना किसने की ?

(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) शिशिर कुमार घोष
(D) भगत सिंह

Answer ⇒ B

14. लोकशाही सरकार की कल्पना का श्रेय किसे जाता है ?

(A) हिटलर
(B) कार्नवालिस
(C) रूसो
(D) महात्मा गाँधी

Answer ⇒ A

15. हेली धूमकेतु कितने वर्ष बाद एक बार दिखाई पड़ता है ?

(A) 67 वर्ष
(B) 76 वर्ष
(C) 72 वर्ष
(D) 84 वर्ष

Answer ⇒ B

16. अंतराष्ट्रीय तीथि रेखा किसे माना जाता है ?

(A) 90° अक्षांश को
(B) 0° अंक्षाश को
(C) 180° देशान्तर को
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

17. विश्व का सबसे बड़ा ऊन उत्पादन देश है।

(A) आस्ट्रेलिया
(B) इंगलैण्ड
(C) भारत
(D) जापान

Answer ⇒ A

18. मकर वृत्त स्थित है –

(A) 0° से 23.1/2° दक्षिण अक्षांश के बीच
(B) 0° से 23.1/2° उत्तरी अक्षांश के बीच
(C) 0° से 23.1/2° उत्तर तथा दक्षिण अक्षांश ‘ के बीच
(D) इनमें में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

19. किस प्रकार के जंगल में सॉफ्टवुड तथा हार्डवुड दोनों प्रकार के पेड़ पाये जाते हैं ?

(A) पतझड़ वन में
(B) पर्वतीय वन में .
(C) टुण्ड्रा वन में
(D) टैगा वन में

Answer ⇒ A

20. भारतीय मानक समय ‘ग्रीनविज’ मानक समय से कितना आगे है ?

(A) 6 घंटा
(B) 4 घंटा
(C) 8 घंटा
(D) 5 घंटा

Answer ⇒ D

RRB Group D Previous Year Question Paper PDF in Hindi


21. निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा में बहती है ?

(A) कावेरी
(B) गोदावरी
(C) चम्बल
(D) ब्यास

Answer ⇒ D

22. भारत की सबसे पुरानी ऑयल रिफाइनरी कहाँ स्थित है ?

(A) श्रीपुर
(B) बरौनी
(C) अंकलेश्वर
(D) डिगबोई

Answer ⇒ A

23. भारत में कौन-सा स्थान रॉक गार्डेन के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) हैदराबाद
(B) नई दिल्ली
(C) चण्डीगढ़
(D) पटना

Answer ⇒ C

24. भारत का सबसे दक्षिणतम बिन्दु कहाँ स्थित है ?

(A) निकोबार द्वीप में
(B) अण्डमान द्वीप में
(C) तमिलनाडु में
(D) केरल में

Answer ⇒ A

25. वर्ष 2012 में कैंसर से पीड़ित खिलाड़ी कौन रहे हैं ?

(A) गौतम गंभीर
(B) हरभजन सिंह
(C) सुरेश रैना
(D) युवराज सिंह

Answer ⇒ D

26. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में तीहरा शतक लगाने वाला कौन-सा भारतीय खिलाड़ी हैं ?

(A) सचिन तेंदुलकर
(B) v.v.s. लक्ष्मण
(C) विरेन्द्र सहवाग
(D) राहुल द्रविड़

Answer ⇒ C

27. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच में हैट्रिक विकेट लेने वाला भारतीय खिलाड़ी निम्न में से कौन हैं ?

(A) इरफान पठान
(B) अनिल कुंबले
(C) कपिल देव
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

28. भारत में खिलाफत आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया था ?

(A) शाहजहाँ ने
(B) अली बंधुओं ने
(C) अकबर ने
(D) औरंगजेब ने

Answer ⇒ B

29. ब्यूनस आयर्स किस देश की राजधानी है ?

(A) कजाकिस्तान की
(B) उज्बेकिस्तान की
(C) अर्जेन्टीना की
(D) ब्राजील की

Answer ⇒ C

30. टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले प्रथम क्रिकेटर कौन था ?

(A) मैग्राथ
(B) मुरलीधरन
(C) सेन वार्न
(D) कपिल देव

Answer ⇒ B

Group D Previous Year Question Paper PDF Download.


31. औरंगजेब ने किस सिक्ख गुरु को मृत्युदण्ड दिया था ?

(A) गुरु तेगबहादुर को
(B) गुरु अर्जुन देव को
(C) गुरु हरगोविन्द को
(D) गुरु अंगद को

Answer ⇒ A

32. “रिवरगीज’ प्रजाती का घर कहलाता है –

(A) युर्त
(B) इग्लू
(C) गुम्बद
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

33. भारत में मुद्रा स्फीति किस प्रकार मापी जाती है ?

(A) आर. बी. आई. द्वारा
(B) थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
(C) संसद द्वारा
(D) खुदरा मूल्य सूचकांक द्वारा

Answer ⇒ B

34. ओलम्पिक खेल सामान्यतया कितने वर्षों के अन्तराल पर आयोजित किए जाते हैं ?

(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष

Answer ⇒ C

35. वानखेड़े स्टेडियम कहाँ स्थित है ?

(A) चण्डीगढ़ में
(B) बंगलौर में
(C) मुम्बई में
(D) चेन्नई में

Answer ⇒ C

36. ‘LBW’ शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबाल
(D) पोलो

Answer ⇒ A

37. आगा खाँ कप किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) फुटबाल
(B) बैडमिन्टन
(C) बास्केटबाल
(D) हॉकी

Answer ⇒ D

38. भारत में दास वंश की स्थापना किसने की थी?

(A) ग्यासुद्दीन
(B) कुतुबुद्दीन
(C) इल्तुतमिश
(D) मोहम्मद गोरी

Answer ⇒ B

39. वराहमिहिर थे एक महान् –

(A) कवि
(B) दार्शनिक
(C) खगोलविद्
(D) ज्योतिषी

Answer ⇒ D

40. ‘गीत गोविन्द’ की रचना की थी –

(A) जयदेव ने
(B) मीरा ने
(C) उमापतिधर ने
(D) धोई ने

Answer ⇒ A

रेलवे ग्रुप डी मैथ क्वेश्चन पेपर इन हिंदी PDF Download


41. संयुक्त राष्ट्र संघ (U.N.O.) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) हेग में
(B) जिनेवा में
(C) पेरिस में
(D) न्यूयॉर्क में

Answer ⇒ D

42. 26 जनवरी है, भारत का –

(A) स्वतंत्रता दिवस
(B) गणतंत्र दिवस
(C) क्रान्ति दिवस
(D) संसद दिवस

Answer ⇒ B

43. निम्न में से किस नदी का उद्गम-स्थल भारतीय क्षेत्र में नहीं है ?

(A) महानदी
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) रावी
(D) चिनाव

Answer ⇒ B

44. जसपाल राणा का नाम निम्नलिखित खेलों में से किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) मुक्केबाजी
(B) निशानेबाजी
(C) तीरंदाजी
(D) भारोत्तोलन

Answer ⇒ B

45. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है ?

(A) कोलकाता में
(B) नई दिल्ली में
(C) झाँसी में
(D) पटियाला में

Answer ⇒ D

46. एक व्यक्ति ग्राम पंचायत की सदस्यता के लिए चुनाव लड़ना चाहता है, उसकी उम्र कितनी होनी चाहिए ?

(A) 18 वर्ष या इससे ऊपर
(B) 19 वर्ष या इससे ऊपर
(C) 21 वर्ष या इससे ऊपर
(D) कम-से-कम 25 वर्ष

Answer ⇒ C

47. राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) राज्यसभा का अध्यक्ष

Answer ⇒ A

48. निम्नलिखित में से ग्राम पंचायत की आय का स्रोत कौन-सा नहीं है ?

(A) सम्पत्ति कर
(B) भवन कर
(C) भूमि कर
(D) वाहन कर

Answer ⇒ A

49. चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार रोक दिए जाते हैं –

(A) चुनाव नतीजों के निर्धारित समय से 10 घण्टे पहले
(B) वास्तविक मतदान के 48 घण्टे पहले
(C) वास्तविक मतदान के 24 घण्टे पहले
(D) वास्तविक मतदान के 36 घण्टे पहले

Answer ⇒ B

50. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को कौन नियुक्त करता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश

Answer ⇒ A

RRB Group D Previous Year Question Papers


51. संसद में सामान्यतया आम बजट किस महीने प्रस्तुत किया जाता है ?

(A) जनवरी में
(B) फरवरी में
(C) मार्च में
(D) वर्ष के अन्तिम महीना में

Answer ⇒ B

52. दो रुपये और इससे ऊपर के मूल्य वर्ग की भारतीय करेंसी के नोटों पर किसके हस्ताक्षर के होते हैं ?

(A) सचिव-भारतीय रिजर्व बैंक
(B) सचिव वित्त मन्त्रालय
(C) गवर्नर-भारतीय रिजर्व बैंक
(D) वित्तमंत्री–वित्त मन्त्रालय

Answer ⇒ C

53. बांग्लादेश की मुद्रा है –

(A) रुपया
(B) टका
(C) रूपिहा
(D) डॉलर

Answer ⇒ B

54. विक्रेता बाजार ऐसी स्थिति बताता है, जहाँ –

(A) वस्तुएँ प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर उपलब्ध होती हैं.
(B) माँग पूर्ति से अधिक होती है
(C) पूर्ति माँग से अधिक होती है
(D) पूर्ति और माँग समान होती है

Answer ⇒ B

55. ‘विकास’ का अर्थ है, आर्थिक वृद्धि और –

(A) मुद्रास्फीति
(B) मुद्रा अपस्फीति
(C) मूल्य स्थिरता
(D) सामाजिक परिवर्तन

Answer ⇒ D

56. NAEP संकेताक्षर का अर्थ है- .

(A) नेशनल ऐटॉमिक एनर्जी प्लानिंग
(B) नेशनल ऐडल्ट एजुकेशन प्रोग्राम
(C) नेशनल अथॉरिटी ऑन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट
(D) न्यूक्लियर एण्ड ऐटॉमिक एनजी प्रोजेक्ट्स

Answer ⇒ B

57. ‘अधिकेन्द्र’ शब्द किससे सम्बन्धित है ?

(A) भूकम्प
(B) तूफान
(C) चक्रवात
(D) पृथ्वी का आन्तरिक भाग

Answer ⇒ A

58. सौर प्रणाली के ग्रहों को उनके आकार के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम दिया जाता है ?

(A) बृहस्पति, शनि, पृथ्वी, बुध
(B) शनि, बृहस्पति, बुध, पृथ्वी
(C) बुध, पृथ्वी, बृहस्पति, शनि,
(D) पृथ्वी, बुध, शनि, बृहस्पति

Answer ⇒ A

59. सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) होता है,जब –

(A) सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आता है
(B) पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच आती है
(C) चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

60. जल और पवन द्वारा उपरि मृदा का पृथक्करण कहलाता है –

(A) मृदा प्रक्षाल
(B) मृदा अपरदन
(C) मृदा सर्पण
(D) गादी मृदा

Answer ⇒ B

RRB Group D Previous Year Question Papers 

RRBRRC Railway Group D Test Paper RRB Group D Previous Year Question Paper PDF in Hindi, Group D Previous Year Question Paper PDF Download.


61. कपास उगाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी उपयुक्त है ?

(A) रेतीली मिट्टी
(B) चिकनी मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) दोमट मिट्टी

Answer ⇒ C

62. बाँदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?

(A) तमिलनाडु
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश

Answer ⇒ C

63. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है –

(A) असम
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर

Answer ⇒ B

64. कोरापट निम्नलिखित में से किस उद्योग से सम्बन्धित है ?

(A) वायुयान
(B) जहाज निर्माण
(C) लोहा और इस्पात
(D) विद्युत् रेल इंजन

Answer ⇒ A

65. ‘अष्टछाप’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ?

(A) आचार्य विट्ठल नाथ
(B) गुरुनानक
(C) सूरदास
(D) कृष्णदास

Answer ⇒ A

66. सबसे बड़ा नदी बेसिन इनमें से किस नदी का है ?

(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा
(C) गोदावरी
(D) सतलज

Answer ⇒ B

67. सिन्धु घाटी सभ्यता किसके लिए प्रसिद्ध थी ?

(A) सुनियोजित शहर
(B) कुशल नागरिक संगठन
(C) कला और वास्तुकला का विकास
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ A

68. दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था ?

(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) शेरशाह

Answer ⇒ B

69. प्राचीन साम्राज्य ‘अवन्ति’ की राजधानी कहाँ पर थी ?

(A) वैशाली
(B) कौशाम्बी
(C) उज्जैन
(D) अयोध्या

Answer ⇒ C

70. वास्कोडिगामा भारत कब आया था ?

(A) 1492 ई. में
(B) 1498 ई. में
(C) 1398 ई. में
(D) 1542 ई. में

Answer ⇒ B

All Shift Railway Group D Question Paper 2018 PDF in Hindi


71. जलियाँवाला बाग में गोली चलाने का आदेश देने वाला जनरल था ?

(A) टेगर्ट
(B) कॉर्नवालिस
(C) सिम्पसन
(D) ओ. डायर

Answer ⇒ D

72. गाँधीजी ने 1919 ई. में किसके विरोध में सत्याग्रह चलाया था ?

(A) रॉलेट ऐक्ट
(B) नमक कानून
(C) 1909 का ऐक्ट
(D) जलियाँवाला बाग नरसंहार

Answer ⇒ A

73. अंग्रेज भारत में व्यापारी के रूप में आए और उन्होंने जो कम्पनी बनाई, उसका नाम था ?

(A) इण्डो-ब्रिटिश कम्पनी
(B) ग्रेट ब्रिटेन कम्पनी
(C) ईस्टर्न इण्डिया कम्पनी
(D) ईस्ट इण्डिया कम्पनी

Answer ⇒ D

74. जवाहर सुरंग किस राज्य में स्थित है ?

(A) उत्तराखण्ड में
(B) गोवा में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) जम्मू और कश्मीर में

Answer ⇒ D

75. ‘मोहिनीअट्टम’ नृत्यकला कहाँ विकसित हुई ?

(A) मणिपुर
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

Answer ⇒ B

76. बैंकिंग में ATM का अर्थ है –

(A) ऑटोमेटेड टैलिंग मशीन
(B) ऑटोमेटिक टेलर मशीन
(C) ऑटोमेटेड टोटलिंग मशीन
(D) ऑटोमेटेड ट्रांजेक्शन ऑफ मनी

Answer ⇒ B

77. निम्नलिखित संक्षिप्तियों में से कौन-सी संक्षिप्ति भारतीय रक्षा बलों से सम्बन्धित , संगठन के लिए प्रयोग की गई है ?

(A) DOD
(B) RDSO
(C) DRDO
(D) DRES

Answer ⇒ C

78. निम्नलिखित संक्षिप्तियों में से कौन-सी संक्षिप्ति भारतीय अन्तरिक्ष कार्यक्रम से सम्बन्धित संगठन के लिए प्रयोग की गई है ?

(A) NASA
(B) ISO
(C) ISRO
(D) INSAT

Answer ⇒ C

79. भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है –

(A) धौलागिरि
(B) नंगा पर्वत
(C) नन्दा देवी
(D) के-2

Answer ⇒ D

80. भारत में एक रुपए का नोट निम्न के द्वारा जारी किया जाता है –

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) भारत सरकार

Answer ⇒ D

RRB Group D Previous Year Question Paper


81. उत्तर-पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) आबू रोड
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) जयपुर

Answer ⇒ D

82. नए विद्युत् रेल इंजन निर्मित किए जाते हैं –

(A) वाराणसी में
(B) चित्तरंजन में
(C) पटियाला में
(D) चेन्नई में

Answer ⇒ B

83. भारतीय रेलवेज के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) यह परिवहन की सबसे सस्ती विधि है
(B) कमाई का मुख्य स्रोत माल परिवहन है
(C) यह भारत में सबसे बड़ा नियोजक है
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ D

84. भारत में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है ?

(A) अशोक चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) महावीर चक्र
(D) परम विशिष्ट चक्र

Answer ⇒ B

85. अर्जुन पुरस्कार दिया जाता है –

(A) युद्ध भूमि में वीरता के लिए
(B) धनुर्विद्या में श्रेष्ठ निष्पादन के लिए
(C) खेलकूद में श्रेष्ठ निष्पादन के लिए
(D) अपातकाल में विशिष्ट सेवा के लिए

Answer ⇒ C

86. साहित्य में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय थे-

(A) मदर टेरेसा
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) सरोजिनी नायडू
(D) सी. वी. रमण

Answer ⇒ B

87. बिस्मिल्ला खाँ किससे सम्बन्धित थे ?

(A) तबला
(B) सरोद
(C) बाँसुरी
(D) शहनाई

Answer ⇒ D

88. निम्न में से किस राज्य ने उर्दू को राजकाज की भाषा के रूप में अंगीकार किया है ?

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) जम्मू-कश्मीर

Answer ⇒ D

89. प्रधानमंत्री –

(A) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है
(B) राज्यों के मुख्यमंत्रियों के द्वारा चुना जाता है
(C) लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता होता है
(D) चुना नहीं जाता है, यह वंशानुगत पद है

Answer ⇒ C

90. राज्यपाल का कार्यकाल होता है ।

(A) पाँच वर्ष का
(B) अनिश्चित काल का
(C) तीन वर्ष का
(D) छ: वर्ष का

Answer ⇒ A

group d question paper 2019 in hindi


91. संयुक्त राष्ट्र संघ (U.N.O.) की राजकाज. की भाषाएँ हैं –

(A) अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, रूसी, अरबी एवं स्पेनिश
(B) अंग्रेजी और फ्रेंच
(C) अंग्रेजी, चीनी, फ्रेंच और रूसी
(D) अंग्रेजी, हिन्दी, चीनी और रूसी

Answer ⇒ A

92. हवाई जहाज प्राय: ……. में उड़ते हैं।

(A) क्षोभ मण्डल
(B) समताप मण्डल
(C) मध्य मण्डल
(D) बाहरी मण्डल

Answer ⇒ B

93. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय स्थित है

(A) जिनेवा में
(B) न्यूयॉर्क में
(C) रोम में
(D) वाशिंगटन डी. सी. में…

Answer ⇒ B

सामान्य विज्ञान

94. खट्टे दूध में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) टार्टरिक अम्ल
(C) लैक्टीक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

95. प्लास्टिक समान बनाने के लिए कौन-सी गैस उपयोग में लायी जाती है ?

(A) इथिलीन
(B) एसीटीलीन
(C) इथेन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

96. शक्ति की इकाई क्या है ?

(A) जूल
(B) वाट
(C) लक्स
(D) हङ्ग

Answer ⇒ B

97. आवेग का मात्रक क्या है ?

(A) न्यूटन-सेकण्ड
(B) न्यूटन-मीटर
(C) न्यूटन प्रति मीटर
(D) केल्विन

Answer ⇒ A

98. कौन-सा जंतु में रक्त नहीं होता है, फिर भी सांस लेता है ?

(A) तिलचट्टा
(B) सूअर
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

99. टाइफाइड बुखार होने का कारण है

(A) परजीवी
(B) विषाणु
(C) जीवाणु
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

100. मनुष्य में कितने क्रोमसोम पाए जाते हैं ?

(A) 23
(B) 46
(C) 44
(D) 21

Answer ⇒ B

railway group d question paper 2018 pdf in hindi


101. ‘रिकेट्स’ बीमारी किस विटामिन की कमी के कारण होता है ?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

Answer ⇒ D

102. जब किसी माध्यम का ताप बढ़ता है, तो उस माध्यम में प्रकाश का वेग –

(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) तेजी से घटता है

Answer ⇒ C

103. मुख्यत: निम्न गैस, ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार हैं –

(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन परऑक्साइड

Answer ⇒ A

104. निम्न में से किसमें अपरम्परागत ऊर्जा स्रोत का .. उपयोग होता है ?

(A) मिट्टी-तेल का लैम्प
(B) मोमबत्ती
(C) सौर लालटेन
(D) टॉर्च

Answer ⇒ C

105. निम्न यन्त्र से विद्युत्-धारा का मापन करते हैं –

(A) वोल्टमीटर
(B) एनिमोमीटर
(C) कम्यूटेटर
(D) अमीटर

Answer ⇒ D

106. डायनमो वह यंत्र है जो निम्न को परिवर्तित करता है –

(A) ऊष्मीय ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(B) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(C) चुम्बकीय ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

107. गैल्वनीकृत (Galvanised) लौह चादरों पर निम्न की परत चढ़ी होती है –

(A) टिन
(B) सीसा
(C) जस्ता
(D) क्रोमियम

Answer ⇒ C

108. पृथ्वी में उपलब्ध सबसे कठोरतम पदार्थ के

(A) प्लेटीनम
(B) हीरा
(C) स्फटिक
(D) सोना

Answer ⇒ B

109. ‘वाशिंग सोडा’ किसका सामान्य नाम है ?

(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट

Answer ⇒ C

110. संक्षिप्त रूप PSLV का अर्थ है –

(A) पोलर सर्वे लैंडिंग ह्वीकल
(B) पोलैराइज्ड सोर्स लेसर व्यूइंग
(C) प्रीसाइज़ सोर्स लोकेटिंग विजन
(D) पोलर सेटेलाइट लांच ह्वीकल

Answer ⇒ D

rrb group d question paper 2021 pdf


111. भाप के इंजन का आविष्कार किया गया

(A) जेम्स वाट द्वारा
(B) न्यूकॉमेन द्वारा
(C) जेम्स प्रेस्कॉट जूल द्वारा
(D) आइजक न्यूटन द्वारा

Answer ⇒ A

112. टेलिफोन का आविष्कार किसने किया ?

(A) थॉमस अल्वा एडीसन
(B) अलेक्जेन्डर ग्राहम बेल
(C) गैलीलियो
(D) जी. मार्कोनी

Answer ⇒ B

113. अलबर्ट आइन्स्टीन थे, एकं प्रसिद्ध

(A) चिकित्सक
(B) रसायनशास्त्री
(C) भौतिकशास्त्री
(D) जीवविज्ञानी

Answer ⇒ C

114. ऐन्टी टॉक्सिन का इन्जेक्शन किसकी रोकथाम के लिए दिया जाता है ?

(A) टिटेनस
(B) ट्यूबरकुलॉसिस
(C) टाइफायड
(D) फिलेरिएसिस

Answer ⇒ A

115. दंत क्षय का कारण है

(A) विषाणु संक्रमण
(B) प्रदूषित जल
(C) बैक्टीरिया जनित संक्रमण
(D) वंशानुगत कारणों से

Answer ⇒ C

116. पालक के पत्ते किसके प्रबल स्रोत हैं ?

(A) विटामिन-A
(B) आयरन
(C) कैरोटिन
(D) विटामिन-E

Answer ⇒ B

117. इनमें से कौन-सा रोग मच्छरों से होने वाला रोग नहीं है ?

(A) डेंगू बुखार
(B) मलेरिया
(C) फाइलेरिएसिस
(D) घेघा

Answer ⇒ D

118. सन्तरे किसके प्रबल स्रोत हैं ?

(A) कार्बोहाइड्रेट्स
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन

Answer ⇒ D

119. दूध के फटने पर कौन-सा एसिड उत्पन्न होता है ?

(A) टार्टरिक एसिड
(B) बटग्रिक एसिड
(C) लैक्टिक एसिड
(D) ऐसीटिक एसिड

Answer ⇒ C

120. AIDS का अर्थ है –

(A) अक्वायर्ड इम्यून डिसीज सिन्ड्रोम
(B) अक्वायर्ड इम्यूनिटी डिफिशियंट सिन्ड्रोम
(C) अक्वायर्ड इम्यून डिफिशियंसी सिन्ड्रोम
(D) अक्वायर्ड इन्फेक्शन डिफिशियंसी सिन्ड्रोम

Answer ⇒ C

rrb group d question paper 2018 pdf


121. तने की कटाई का प्रयोग निम्नलिखित में से किसे पुन: उगाने के लिए किया जाता है ?

(A) कपास
(B) केला
(C) पटसन
(D) गन्ना

Answer ⇒ D

122. किस रक्तवर्ग के व्यक्ति सार्वदाता (यूनिवर्सल डोनर) कहलाते हैं ?

(A) AB
(B) A
(C)O
(D) B

Answer ⇒ C

123. रेशम किससे उत्पन्न होता है ?

(A) रेशम के कीड़े के अण्डे से
(B) रेशम के कीड़े के प्यूपा से
(C) रेशम के कीड़े के लार्वा से
(D) स्वयं रेशम के कीड़े से

Answer ⇒ B

124. मोबाइल सेलफोन के काम करने के लिए निम्न में से कौन-सा अत्यावश्यक है/हैं ?

(A) काम करने में अनुकूल हैण्डसेट
(B) सेवा प्रदाता नेटवर्क
(C) सिम कार्ड
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ D

125. निम्नलिखित में से कौन-से पर्सनल कम्प्यूटर के कुंजी पटल की कुंजी परम्परागत टाइप राइटरों में उपलब्ध नहीं है ?

(A) टैब
(B) स्पेसबार
(C) एन्टर
(D) बैकस्पेस

Answer ⇒ C

126. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द इन्टरनेट कार्य प्रणाली से सम्बन्धित है/हैं ?

(A) www
(B) http
(C) e-mail
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ D

railway group d question paper 2015 in hindi pdf download


इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

Leave a Comment

720 Px X 88Px