रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 12 || Railway General Science Practice Set Twelve

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 12 || Railway General Science Practice Set Twelve


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. निम्नलिखित में से किस समूह में सभी राशियाँ सदिश हैं ?

(a) कार्य, ऊर्जा, बल
(b) चाल, त्वरण, वेग
(c) वेग, त्वरण, बल
(d) ऊष्मा, प्रकाश, विद्युत्

Answer ⇒ C

2.ठोस सतह द्वारा किसी भी वस्तु पर सामान्य दिशा में लगाए गए बल को क्या कहते हैं ?

(a) सामान्य बल
(b) घर्षण बल
(c) संपर्क बल
(d) क्षेत्र बल

Answer ⇒ A

3. किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा 120 J है और इसका द्रव्यमान 15kg है। वस्तु का वेग ज्ञात करें।

(a) 4 ms1
(b) 4 ms-1
(c) 4 ms-2
(d) 4 ms2

Answer ⇒ B

4.पृथ्वी की सतह से h गहराई पर तथा पृथ्वी की सतह से h ऊँचाई पर गुरुत्वाकर्षण का अनुपात क्या होगा, जहाँ Re पृथ्वी की त्रिज्या, h<<Re है

(a) नियत रहेगा
(b) घटेगा
(c) h के साथ परवलयिक ढंग से बढ़ता है।
(d) h के साथ रैखिक ढंग से बढ़ेगा।

Answer ⇒ D

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 12

5.यदि एक साधारण लोलक (पेंडुलम) की लंबाई बढ़ा दी जाए तो इसका आवर्तकाल

(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) बदलता रहेगा
(d) समान रहेगा

Answer ⇒ A

6. स्थिर ताप पर गैस का आयतन कम करने से उसका दाब

(a) कम होता है।
(b) पहले बढ़ता है, फिर कम होता है।
(c) बढ़ जाता है।
(d) सभी असत्य है।

Answer ⇒ C

7. “अच्छे उत्सर्जक अच्छे अवशोषक होते हैं” । यह नियम है

(a) किरचॉफ का नियम
(b) स्टीफन का नियम
(c) न्यूटन का शीतलन का नियम
(d) ऊष्मागतिकी का नियम

Answer ⇒ A

8. निम्नलिखित में से किसे SONAR की मदद से मापा जा सकता

(a) हवाई जहाजों की दूरी
(b) जंगल में जानवरों द्वारा उत्पन्न ध्वनि
(c) वायुयानों की ध्वनि पिच
(d) पानी के अंदर मौजूद वस्तुओं की दूरी, दिशा और गति ।

Answer ⇒ D

9. सितारों के चमकने के पीछे क्या सिद्धांत है ?

(a) पृथ्वी के वायुमंडल की विभिन्न परतों का अपवर्तनांक लगातार बदलता है, इसके फलस्वरूप सितारे की छवि की स्थिति समय के साथ बदलती है।
(b) उनके द्वारा उत्सर्जित प्रकाश की तीव्रता समय के साथ बदलती है।
(c) पृथ्वी के वायुमंडल में धूल और वायु कण के द्वारा सितारे से प्रकाश फैलता है।
(d) पृथ्वी से सितारों की दूरी समय के साथ बदलती है।

Answer ⇒ A

इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway General Science Objective Question And Answer – रेलवे सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर


Railway General Science Practice Set Twelve

10. आने वाली और जाने वाली करंट का गणितीय योग

(a) आने वाली करंट शून्य होती है।
(b) जाने वाली करंट शून्य होती है।
(c) आने वाले करंट और जाने वाले करंट का बीजगणितीय शून्य होता है।
(d) आने वाली करंट और जाने वाली करंट, शून्य होती है।

Answer ⇒ C

11. डायोड (diode) को एक …………. के रूप में प्रयोग किया जाता

(a) रेक्टीफायर
(b) एम्पलीफायर
(c) मैग्नीफायर
(d) प्यूरीफायर

Answer ⇒ A

12. कार्बन डाईऑक्साइड के सभी नमूनों में 3:8 के द्रव्यमान अनपान में कार्बन और ऑक्सीजन होती है। यह ……… के नियम के साथ सहमति में है।

(a) द्रव्यमान का संरक्षण
(b) लगातार समानुपात
(c) पारस्परिक समानुपात
(d) ऊर्जा का संरक्षण,

Answer ⇒ B

13. आयनिक यौगिकों में, आयन एक दूसरे को आकर्षित करते हैं और मजबूत………..द्वारा जुड़े होते हैं।

(a) विद्युतस्थैतिक बलों
(b) चुंबकीय बलों
(c) गुरुत्वाकर्षण बलों
(d) विद्युत बलों

Answer ⇒ A

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अम्ल का गुण नहीं है ?

(a) अम्ल का स्वाद खट्टा होता है।
(b) अम्ल का स्वाद कड़वा होता है।
(c) अम्ल क्षार के साथ मिलकर लवण बनाता है।
(d) अम्ल नीले लिटमस को लाल में परिवर्तित कर देता है।

Answer ⇒ B

general science mcq pdf download in hindi

15. आधुनिक आवर्त सारणी में, ………… अंतिम उपधातु है।

(a) आर्सेनिक
(b) टेलूरियम
(c) पोलोनियम
(d) एन्टिमोनी

Answer ⇒ C

16. फास्फोरस को पानी में रखा जाता है ताकि …………. ।

(a) खराब होने से बचे ।
(b) आग पकड़ने से बचे ।
(c) स्थायित्व सुनिश्चित हो।
(d) बच्चों की पहुँच से दूर रहे ।

Answer ⇒ B

17. प्रकृति में एक मुक्त तत्व के रूप में कभी नहीं पाया जाता है ।

(a) Ca
(b) Cu
(c) Au
(d) Ag

Answer ⇒ A

18. नीचे दिये गये आई०यू०पी०ए०सी० नामों में से जो एक अलग है,उसका चयन करें।

(a) C3H9OH   → प्रोपेनॉल → प्रोपाइल अल्कोहल
(b) CH3OH   → मेथेनॉल → मिथाइल अल्कोहल
(c) C2H5OH   → इथेनॉल → एथाइल अल्कोहल
(d) C4H9OH  → ब्यूटेनॉल → ब्यूटाइल अल्कोहल

Answer ⇒ A

19. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवरों में मौजूद नहीं है, जबकि पौधों में यह है?

(a) सेलुलोस
(b) प्रोटीन्स
(c) वसा
(d) स्टार्च

Answer ⇒ D

science objective question in hindi pdf download

20.कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन और वसा का पूर्ण पाचन कहाँ पर होता है।

(a) ग्रासनली में
(b) पेट में
(c) छोटी आंत में
(d) बड़ी आंत में

Answer ⇒ C

21. श्लेष्मा झिल्ली की सूजन को ……. कहा जाता है

(a) ब्रोंकाइटिस
(b) हेपेटाइटिस
(c)
(d) गैस्ट्राइटिस

Answer ⇒ A

22. Rh कारक का नाम संबंधित है एक प्रकार के

(a) कपि से
(b) मानव से
(c) बंदर से
(d) चूहा से

Answer ⇒ C

23. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुमस्तिष्क के बारे में सही नहीं है?

(a) इसमें दो भाग होते हैं, जिन्हें प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध कहा जाता है।
(b) यह मस्तिष्क के पिछले क्षेत्र में स्थित होता है।
(c) यह पश्च मस्तिष्क का एक भाग होता है।
(d) यह मस्तिष्क का काफी छोटा भाग, लगभग 12% है।

Answer ⇒ A

24. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता मटर के एक पौधे में अप्रभावी होती है?

(a) हरी फली
(b) झुर्रादार बीज
(c) गोल बीज
(d) पीले बीज

Answer ⇒ B

25. …… समूह के पौधों को सामान्यतः शैवाल कहा जाता है।

(a) जिम्नोस्पर्म
(b) थैलोफाइटा
(c) टेरिडोफाइटा
(d) ब्रायोफाइटा

Answer ⇒ B

Railway objective question and answer 2021 

रेलवे सामान्य विज्ञान ( Railway General Science )
11. Practice SET – 11 Click Here
12. Practice SET – 12 Click Here
13. Practice SET – 13 Click Here
14. Practice SET – 14 Click Here
15. Practice SET – 15 Click Here

More Exams Practice Set 


My Other Educational Websites
1. Exam Galaxy 10th Exam Objective And Subjective Questions 
2. Target Board 12th Exam Objective And Subjective Questions 
3. All Board Exams Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions 

Leave a Comment

720 Px X 88Px