Current Affairs 2022 for all Competitive Exam : संवैधानिक पदाधिकारी, न्यायिक प्रमुख, संसदीय प्रमुख, निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख, सचिव एवं सलाहकार, गुप्तचर एवं जाँच संगठनों के प्रमुख, अर्द्ध-सैनिक बलों के प्रमुख, प्रमुख आयोगों के अध्यक्ष एवं सचिव, भारतीय बोर्ड/समिति/प्राधिकरण एवं इसके अध्यक्ष

Current Affairs 2022 for all Competitive Exam


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

संवैधानिक पदाधिकारी ( Constitutional officer )

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद (14वाँ)
उपराष्ट्रपति श्री एम. वैंकेया नायडू ( 13वाँ)
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (15वाँ)

न्यायिक प्रमुख ( Judicial head )

मुख्य न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय एन. वी. रमणा (48वाँ)
महान्यायावादी (अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया) केके वेणुगोपाल
सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता
अध्यक्ष, राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण आदर्श कुमार गोयल

संसदीय प्रमुख ( Parliamentary chief )

सभापति, राज्यसभा श्री एम. वैंकेया नायडू
उपसभापति, राज्यसभा हरिवंश नारायण सिंह
महासचिव, राज्यसभा देश दीपक वर्मा
नेता विपक्ष, राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे
नेता सत्तापक्ष, राज्यसभा थावर चंद गहलोत
अध्यक्ष, लोकसभा (17वीं) ओम बिड़ला
नेता विपक्ष, लोकसभा अधीर रंजन चौधरी
महासचिव, लोकसभा उत्पल कुमार सिंह

निर्वाचन आयोग ( Election Commission )

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा (24वाँ)
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (पूर्व वित्त सचिव)
उप-चुनाव आयुक्त उमेश सिंहा, चन्द्रभूषण कुमार, सुदीप जैन

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( Controller and auditorial examiner )

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) गिरीश चंद्र मुर्मू (14वाँ)
महालेखा नियंत्रक (CGA) सोमा राय वर्मन

सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख ( Head of armed forces )

सर्वोच्च सेनापति राष्ट्रपति, रामनाथ कोविंद
वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (26वाँ)
नौ सेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह (24वाँ)
थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने (28वाँ)
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत
महानिदेशक, सैन्य संचालन (डीजीएमओ) ले. जनरल परमजीत सिंह

सचिव एवं सलाहकार ( Secretary and Advisor )

कैबिनेट सचिव राजीव गाबा
प्रधान सलाहकार, प्रधानमंत्री ………….
प्रधान सचिव, प्रधानमंत्री पी. के. मिश्रा
रक्षा वित्त सचिव गार्गी कौल
विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला (33वें)
गृह सचिव अजय कुमार भल्ला
वित्त सचिव टीवी सोमनाथन
रक्षा सचिव अजय कुमार
राजस्व सचिव तरूण बजाज
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल
अध्यक्ष, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् एस. एन. सुब्रमण्यन
मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार, भारत सरकार के. विजय राघवन
मुख्य आर्थिक सलाहकार, केन्द्र सरकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम

गुप्तचर एवं जाँच संगठनों के प्रमुख ( Head of intelligence and checking organizations )

प्रमुख, केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) संजय कोठारी
सतर्कता आयुक्त, केन्द्रीय सतर्कता आयोग (CVC) सुरेश एन. पटेल
निदेशक, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) सुबोध कुमार जायसवाल
मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) यशवर्धन कुमार सिंहा
प्रमुख, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अरविन्द कुमार
प्रमुख, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) सामंत गोयल
अति. महानिदेशक, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) कुलदीप सिंह
निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) संजय कुमार मिश्रा

अर्द्ध-सैनिक बलों के प्रमुख ( Head of semi-military forces )

महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल (SSB) कुमार राजेश चंद्र
महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (BSF) राकेश अस्थाना
महानिदेशक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कुलदीप सिंह
महानिदेशक, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) सुबोध कुमार जयसवाल
महानिदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) एम. ए. गणपति
निदेशक, विशेष सुरक्षा समूह (SPG) अरूण कुमार सिंहा
महानिदेशक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) मनोज सिंह रावत
महानिदेशक, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) तरूण कुमार आइच
महानिदेशक, भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के. नटराजन
महानिदेशक, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) सत्य नारायण प्रधान
महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल सेवा (RPFS) अरूण कुमार
महानिदेशक, असम राइफल्स (AR) प्रदीप चंद्रन नायर
अतिरिक्त महानिदेशक, होम गार्ड (HG) सत्य नारायण प्रधान

प्रमुख आयोगों के अध्यक्ष एवं सचिव ( Chairman and secretary of major commissions )

अध्यक्ष, नीति आयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
उपाध्यक्ष, नीति आयोग डॉ. राजीव कुमार
सीईओ, नीति आयोग अमिताभ कांत
अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग प्रदीप कुमार जोशी
अध्यक्ष, 21वें विधि आयोग बलबीर सिंह चौहान
अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग रेखा शर्मा
अध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भगवान लाल साहनी
अध्यक्ष, कर्मचारी चयन आयोग ब्रजराज शर्मा
अध्यक्ष, 7वें वेतन आयोग अशोक कुमार माथुर
अध्यक्ष, 14वें वित्त आयोग वाई. वी. रेड्डी
अध्यक्ष, 15वें वित्त आयोग एन. के. सिंह
अध्यक्ष, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग अशोक कुमार गुप्ता
अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग हर्ष चौहान
अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग विजय सांपला
अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अरूण कुमार मिश्रा
अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग प्रियांक कानूनगो
अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सैय्यद घयारूल हसन रिजवी

भारतीय बोर्ड/समिति/प्राधिकरण एवं इसके अध्यक्ष ( Indian Board / Committee / Authority and its President )

अध्यक्ष एवं CEO, रेलवे बोर्ड सुनीत शर्मा
अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) अजय त्यागी
सीईओ, केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) रवींद्र भाकर
अध्यक्ष, मुम्बई पोर्ट ट्रस्ट राजीव जलोटा
अध्यक्ष, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) जगन्नाथ विद्याधर महापात्र
अध्यक्ष, केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) एम. अजीत कुमार
चेयरमैन, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) वर्षा जोशी
अध्यक्ष, कंपनी कानून बोर्ड (CLB) महेश मित्तल कुमार
अध्यक्ष, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) दिनेश के. शर्राफ
अध्यक्ष, भारतीय दूरसंचार विनयामक प्राधिकरण (TRAI) पी. डी. वाघेला
सीईओ, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) सौरभ गर्ग
भारत का महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त विवेक जोशी
अध्यक्ष, लोक लेखा समिति अधीर रंजन चौधरी
अध्यक्ष, प्राक्कलन समिति गिरीश बापटा
अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सुखबीर सिंह सन्धू

Current Affairs 2022 for all Competitive Exam

Leave a Comment

720 Px X 88Px