Bihar Police Practice Set (Fireman) || बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट || बिहार पुलिस फायरमैन पिछला प्रश्न पत्र पीडीएफ || Bihar Police Fireman Previous Question Papers Pdf Download.

Bihar Police Practice Set (Fireman) || बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट ||


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. रक्त में सफेद रक्त कण…………. ।

(A) प्रोटीन हीमोग्लोबिन ले जाते हैं
(B) पोषक तत्त्वों को ले जाते हैं
(C) शरीर को संक्रमण से बचाते हैं
(D) खून जमने में मदद करते हैं

 

Answer ⇒ C

2. भारत ….. के साथ अपनी सीमा की साझेदारी करता है।

(A) इंडोनेशिया
(B) मालदीव
(C) म्यांमार
(D) फिलिपीन्स

 

Answer ⇒ C

3. ….. में लेजर तकनीक (Leser Technology) का प्रयोग नहीं किया जाता।

(A) बारकोड रीडिं
(B) कटिंग और ड्रिलिंग
(C) माइक्रोवेव ओवन
(D) फिजियोथेरपी

 

Answer ⇒ C

4. IUCN का अर्थ है

(A) इंटेसिव केयर यूनिट फॉर नेफ्रोलॉजी
(B) इंटरनेशनल युनियन फॉर कंजर्वेशन आफ नेचर
(C) इंडियन युनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर
(D) इंडियन यूनिवर्सल कम्यूनिकेशन न्यूज

 

Answer ⇒ B

5.विंडोज कीबोर्ड में चयनित कमांड के प्रयोग के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है ? .

(A) टैब
(B) एंटर
(C) एंड
(D) स्पेस बार

 

Answer ⇒ B

6. नगालैंड की राजकीय भाषा क्या है ?

(A) अंग्रेजी
(B) डोगरी
(C) बोडो
(D) नागामीस

 

Answer ⇒ A

7. …….. ने एटम बम का आविष्कार किया था।

(A) जे. रॉबर्ट ओप्पनहैमर
(B) जॉन ब्राउनिंग
(C) सैमुअल कोहन
(D) सैमुअल कोल्ट

 

Answer ⇒ A

8.धारा प्रवाह को सुचालक के प्रतिरोध से संबद्ध करने वाले नियम को ……… कहते हैं।

A) केप्लर नियम
B) लैम्बर्ट नियम
(C) जूल नियम –
(D) लेंज नियम

 

Answer ⇒ C

9. इलाहाबाद का पुराना नाम …… है। _

(A) पुरुषापुरा
(B) प्रयाग
(C) भाग्यनगर
(D) तक्षशिला

 

Answer ⇒ B

10. वयस्क शिक्षा संगठन ज्ञान प्रसारक मंडली की । शुरूआत ……. ने की थी।

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) लोकमान्य तिलक
(D) सरोजिनी नायडू

 

Answer ⇒ A

Bihar Police Practice Set (Fireman)

11.किस ग्रह को बौना ग्रह (dwarf planet) कहा जाता है ? –

(A) प्लूटो
(B) सेरस
(C) नेप्च्यून
(D) एरिस

 

Answer ⇒ A

12. MS-Word में माउस का प्रयोग करते हुए टेक्स्ट पर तीन बार क्लिक करने से — .

(A) यह दस्तावेज को जूम आउट करता है
(B) दस्तावेज को जूम इन करता ह
(C) टेक्स्ट की लाइन अथवा पैरा का चयन ___ करता है
(D) क्लिक किये गए शब्द का चयन करता है

 

Answer ⇒ C

13. लेजर के प्रयोग से की जाने वाली 3-डी इमेजिंग प्रक्रिया ….. कहलाती है।

(A) होलोग्राफी
(B) सोनोग्राफी
(C) रेडियोग्राफी
(D) कार्डियोग्राफी

 

Answer ⇒ A

14. पाचन तंत्र में मौजूद अमाशय रस में …… शामिल होता है।

(A) HCI
(B) NaCl
(C) HNO
(D) KCI

 

Answer ⇒ A

15. सभी प्रकार की मिट्टी के गठन के लिए ……. मूलभूत सामग्री है।

(A) रेत
(B) पानी के बहाव से लायी हुई मिट्टी या रेत
(C) चट्टान
(D) तलछट

 

Answer ⇒ C

16. सामान्यतः रक्त कैंसर के रूप में निम्नलिखित में से किसे वर्गीकृत नहीं किया जाता ?

(A) कार्सिनोमा
(B) ल्यूकेमिया
(C) मयिलोमा
(D) लिम्फोमा

 

Answer ⇒ A

17. FTP का विस्तार क्या है ?

(A) फॉर्वर्ड टाइम प्रोसेसिंग
(B) फाइल ट्रांसफर प्रोग्राम
(C) फाइल ट्रांसपोर्ट प्रोटोकॉल
(D) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

 

Answer ⇒ D

18. टॉवर ऑफ विक्टरी, जयस्तंभ …… में स्थित है।

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) ओडिशा
(D) बिहार

 

Answer ⇒ B

19. संसद के दो सत्रों के बीच का अधिकतम अंतराल ……….. का हो सकता है।

(A) 3 महीने
(B) 6 महीने
(C) 9 महीने
(D) 12 महीने

 

Answer ⇒ B

20. डियोडेनम (Duodenum)……. का भाग है।

(A) छोटी आँत (Small intestine
(B) बड़ी आँत (Large intestine)
(C) पित्ताशय (Gallbladder)
(D) अंडाशय (Ovary)

 

Answer ⇒ A

बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट

21. ध्वनि तरंगों के संबंध में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) ये 330-350 मी./सेकेंड के रगतार से यात्रा ___ करती हैं
(B) ये मैकेनिकल तरंगें है
(C) इन्हें यात्रा करने के लिए किसी प्रकार के ___ माध्यम की आवश्यकता नहीं होती।
(D) ये लम्बी दूरी तक यात्रा नहीं कर सकती।

 

Answer ⇒ C

22. कॉस्टिक सोडा का रासायनिक नाम …… है।

(A) सोडियम थायोसल्फेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

 

Answer ⇒ D

23. सूर्य का प्रमुख तत्त्व ……. है।

(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन
(C) हाइड्रोजन
(D) सिलिकॉन

 

Answer ⇒ B

24. भारत छोड़ो आन्दोलन : 1942 :: नमक आन्दोलन : ?

(A) 1935
(B) 1930
(C) 1920
(D) 1919

 

Answer ⇒ B

25. टाँकाई (Soldering) के लिए ……. का प्रयोग किया जाता है।

(A) ऐल्युमिनियम एवं निकल की मिश्रित धातु
(B) सीसा एवं टिन की मिश्रित धात
(C) जस्ता एवं सीसा की मिश्रित धातु
(D) जस्ता एवं ताँबे की मिश्रित धातु

 

Answer ⇒ B

26. संसद के वर्तमान सत्र के निष्कासन को ……… कहते हैं।

(A) संकल्प
(B) कटौती प्रस्ताव
(C) स्थगन
(D) सत्रावसान ।

 

Answer ⇒ D

27. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च …….. ……. में स्थित है।

(A) पूणे
(B) मुम्बई
(C) बेंगलुरू
(D).नई दिल्ल

 

Answer ⇒ B

28. शरीर में लगी चोट की मरम्मत के लिए किस प्रकार सेल विभाजन का प्रयोग किया जाता है ?

(A) केवल समसूत्रण
(B) केवल अर्धसूत्रीविभाजन
(C) माइटोसिस और मियोसिस दोनों
(D) न समसूत्रण और न ही अर्धसूत्रीविभाजन

 

Answer ⇒ A

29. पेट की परत में कुछ ग्रंथियों की कोशिकाओं से कौन-सा ऐसिड नावित होता है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक
(B) इथेनॉइक
(C) फॉर्मिक
(D) नाइट्रिक

 

Answer ⇒ A

30. शिव का प्रख्यात मंदिर पश का प्रख्यात मंदिर पशुपतिनाथ कहाँ स्थित है ?

(B) बांग्लादेश
(A) बर्मा
(C) नेपाल
(D) तिब्बत

 

Answer ⇒ C

बिहार पुलिस फायरमैन पिछला प्रश्न पत्र पीडीएफ

31. चीन में निषिद्ध दर कहाँ स्थित है ?

(A) गुइलिन
(B) बीजिंग
(C) शांघाई
(D) गुएन्जो

 

Answer ⇒ B

12. निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण स्टार डिवाइस नहीं है ?

(A) हार्ड डिस्क
(B) सीडी रॉम
(C) फ्लैश ड्राइव
(D) मॉडम

 

Answer ⇒ D

33. नीचे दिए गए नदियों की जोडियों में कौन-सी नदियाँ भारत के दक्षिणी भाग में बहती है ?

(A) कृष्णा और गंगा
(B) कावेरी और गोदावरी
(C) नर्मदा और तापी
(D) ब्रह्मपुत्र और यमुना

 

Answer ⇒ B

34. निम्नलिखित में से एक व्यक्ति, ब्रिटिशों द्वारा कासा पर चढ़ाया गया स्वतंत्रता संग्राम क्रांतिकारी नहीं है

(A) भगत सिंह
(B) राजगुरु
(C) सुखदेव
(D) चन्द्रशेखर आजाद

 

Answer ⇒ D

35. कम्प्यूटर …….. के बिना काम नहीं कर सकते।

(A) स्कैनर
(B) इंटरनेट
(C) माउस
(D) सीपीयू

 

Answer ⇒ D

36. हमारे सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा

(A) बुध ग्रह
(B) मंगल ग्रह
(C) बृहस्पति ग्रह
(D) शनि ग्रह

 

Answer ⇒ A

37. सीरिया की राजधानी कौन-सी है ?

(A) डमास्कस
(B) बहरीन
(C) एडिस-अबाबा
(D) दोहा

 

Answer ⇒ A

38. अपराधी की पहचानने के लिए फोरेन्सिक विभाग निम्नलिखित तकनीक का प्रयोग करता है।

(A) DNA एडीटिंग
(B) DNA स्प्लाइसिंग
(C) DNA फिंगरप्रिंटिंग
(D) DNA एम्प्लीफिकेशन

 

Answer ⇒ C

39. निम्नलिखित में से न्यूटन का कौन-सा गति नियम (लॉ ऑफ मोशन), दीवार पर फेंका हुआ गेंद क्यों टकरा कर वापस लौटता है, के संबंध में व्याख्या प्रदान करता है ?

(A) पहला गति नियम
(B) दूसरा गति नियम
(C) तीसरा गति नियम
(D) कोई भी नियम नहीं

 

Answer ⇒ C

40. सर्किट में बिजली के प्रवाह का पता लगाने हेतु निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?

(A) गैलवनोमीटर
(B) एनिमोमीटर
(C) बैरोमीटर
(D) लैक्टोमीटर

 

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Previous Question Papers Pdf Download

41. निम्नलिखित में से हीरे की चमक में किस का योगदान नहीं है ?

(A)कुल आंतरिक परावर्तन (टोटल इंटरनल रिफ्लेक्शन
(B) हीरे का उच्च अपवर्तक सूचकांक (हाई रिफ्रक्टिव इंडेक्स)
(C) बिखराव (डिस्पर्शन)
(D) हीरे का निम्न अपवर्तक सूचकांक (लो रिप्रैक्टिव इंडेक्स)

 

Answer ⇒ D

42. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प, फाइवर ऑप्टिक्स (Fiber Optics) का प्रयोग नहीं है ?

(A) विद्युत उत्पादन
(B) कम्प्यूटर नेटवर्किंग
(C) सेंसर्स
(D) पॉवर ट्रांसमीशन

 

Answer ⇒ A

43. निम्नलिखित में से अनुसरण किए जाने वाले धर्म एवं पवित्र पुस्तिका की कौन-सी जोड़ी असंगत है ?

(A) इस्लाम : कुरान
(B) सिख धर्म : गुरु ग्रंथ साहेब
(C) जैन धर्म : उपनिषद
(D) ईसा धर्म : बाइबल

 

Answer ⇒ C

44. भारत में अपने नियंत्रण को बढ़ाने हेतु, ब्रिटिश और भारतीयों के बीच कई युद्ध लड़े गए थे परन्तु निम्नलिखित में से एक युद्ध उसमें शामिल नहीं था।

(A) एंग्लो-मराठा
(B) एंग्लो-सिक्ख
(C) एंग्लो-मैसूर :
(D) एंग्लो-बांग्ला

 

Answer ⇒ D

45. निम्नलिखित में से पेड़ का वर्षों में आयु का पता लगाने हेतु कौन-सी तकनीक का प्रयोग किया जाता है ?

(A) शाखाओं की संख्या की गणना
(B) पेड़ के छल्लों की संख्या की गणना
(C) पेड़ की छाल के आकार का मापन
(D) उसमें फूल खिलने के मौसम की गणना

 

Answer ⇒ B

46. निम्नलिखित में से खाद्य शृंखला (फूड चेन) का दूसरा पौष्टिक स्तर क्या है ?

(A) घास
(B) चूहा
(C) साँप
(D) चील

 

Answer ⇒ B

47. निम्नलिखित में से कितने, स्वतंत्रता आंदोलन के एक अंश के रूप में चिट्टागोंग शस्त्रागार छापा में भाग लिया था ?

(A) गणेश जोशी
(B) कल्पना चावला
(C) अनंता वाइडेदार
(D) प्रौतिलता वाइडेदार

 

Answer ⇒ D

48. निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार सचिन डुलकर को नहीं दिया गया है ?

(A) भारत रत्न
(B) ध्यान चंद एवार्ड
(C) पड़ा विभूषण
(D) राजीव गांधी खेल रत्न

 

Answer ⇒ F

49. निम्नलिखित में से कौन-सा अंग, मनुष्य के उत्सर्जन तंत्र का अंश नहीं है?

(A) गुर्दे
(B) मूत्र वाहिनी
(C) गर्भाशय
(D) मूत्रमार्ग

 

Answer ⇒ C

50. निम्नलिखित में से, मुगल सम्राटों, जिन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप पर शासन किया था, का उल्टा सही अनुक्रम (अतिम से पहला) कौन-सा है ?

(A)अकबर, शाहजहाँ, औरंगजेब, बहादुर शाह ॥
(B) औरंगजेब, बहादुर शाह II, शाहजहाँ, अकब
(C) बहादुर शाह | औरंगजेब, शाहजहाँ, अकबर
(D)अकबर, औरंगजेब, शाहजहाँ, बहादुर शाह ।।

 

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman Questions And Answer

51. निम्नलिखित में से किसे ग्रीन हाउस गैसों में शामिल नहीं किया जा सकता है ?

(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) मिथेन
(D) फॉस्फीन

 

Answer ⇒ D

52. मनुष्य के नवजात शिशु को स्तन ग्रंथि से निकले पहले स्राव को पिलाया जाता है जिसे कोलस्ट्रम कहते हैं। कोलस्ट्रम……..प्रदान करता है।

(A) विकास के लिए आवश्यक तत्त्व
(B) रोग प्रतिरोधक शक्ति
(C) निद्रा
(D) विकास के लिए पोषण

 

Answer ⇒ B

53. संतोष, ट्रॉफी, निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ी हुई है ?

(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) बास्केट बॉल

 

Answer ⇒ B

54. शहरीकरण और भारत में अस्थायी विकास से कई पर्यावरण संबंधी समस्याएँ उत्पन्न हुई हैं, परन्तु निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प उसमें शामिल नहीं है ?

(A) निर्वनीकरण
(B) भू-अपकर्षण
(C) प्राकृतिक संसाधनों का ह्रास
(D) अनियमित मानसून

 

Answer ⇒ D

55. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प हवा की मात्रा एवं दबाव के बीच संबंध के सिद्धांत पर आधारित नहीं है ?

(A) फाउंटेन पेन
(B) बाइसिकल पंप
(C) हैंड पंप
(D) पुली

 

Answer ⇒ D

56. …….. के प्रयोग द्वारा नाले के पानी से पीने योग्य पानी प्राप्त किया जा सकता है।

(A) बहुत पतले फिल्टर कागज
(B) बहुत पतले रेत के कागज
(C) एक मिलीमीटर के एक मिलियन्थ से छोटे छेद वाले पॉलिमर फिल्टर मेंबरेन
(D) एरोबिक और एनारोबिक बैक्टीरिया

 

Answer ⇒ C

57. भारतीय रेलवे की यात्री आरक्षण प्रणाली डिजाइन | की है

(A) TCS
(B) CRIS
(C) Google
(D) CMS

 

Answer ⇒ B

58. औसतन, कितनी बार बिजली, धरती पर गिरती

(A) प्रति सेकेंड 100 बार
(B) प्रति दिन 100 बार
(C) प्रति दिन 1000 बार
(D) प्रति घंटा 100 बार

 

Answer ⇒ A

59. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 29 निम्नांकित में से कौन-से अधिकार प्रदान करता है?

(A) अपराध की दोषसिद्धि के संबंध में सुरक्षा
(B) मानव जाति में अवैध क्रय-विक्रय निषेध
(C) अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
(D) धार्मिक आधार पर कर निषेध

 

Answer ⇒ C

60. एक वयस्क मानव के शरीर में कितने लीटर खून होता है?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman Objective Questions And Answer

61. मेकैफे, (McAfee)…….. है।

(A) ऐंटी वाइरस सॉफ्टवेयर
(B) प्रोग्रामिंग लैंग्वे
(C) आउटपुट उपकरण
(D) कम्प्यूटर उपकरण

Answer ⇒  A

62. चॉक का रासायनिक नाम क्या है?

(A) कैल्सियम सल्फेट
(B) कैल्सियम नाइट्रेट .
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम फॉस्फाइड

Answer ⇒  C

 63. भारत के बँटवारे की घोषणा किस तारीख को? की गई थी

(A) 15 अगस्तर, 1947
(B) 3 जून, 1947
(C) 17 जुलाई, 1947
(D) 1 जुलाई, 1947

 

Answer ⇒ B

64. यार्लंग ट्संगपो (Yarlung Tsangpo) का प्रचलित नाम क्या है?

(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्रा
(C) महानदी
(D) सतलज

 

Answer ⇒ B

65. किस नेटवर्क पर पहला SMS भेजा गया था?

(A) एयरटेल (Airtel)
(B) वोडाफोन (Vodafone)
(C) वेरीजोन (Verizone)
(D) डिजिसेल (Digicel)

 

Answer ⇒ A

66. ATM का विस्तार क्या है?

(A) एनी टाइम मनी (Any Time Money)
(B) ऑटोमेटेड टेलर मशीन (Automated Teller Machine)
(C) ऑटोमेटिक टॉकिंग मीडिया (Aotomatic Talking Media)
(D) एनालॉग टाइम मशीन (Analog Time Machine)

 

Answer ⇒ A

67. तारे मुख्यतः किससे बने होते हैं?

(A) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
(B) हाइड्रोजन और कार्बन
(C) हाइड्रोजन और हिलियम
(D) ऑक्सीजन और हिलियम

 

Answer ⇒ A

68. स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किसने किया था ?

(A) विलियम होवार्ड लिवेन्स (William Howard Livens)
(B) जोसेफ अस्प्दीन (Joseph Aspdin)
(C) हैरी ब्रियरली (Harry Brearley)
(D) जेम्स डाइसन (James Dyson)

 

Answer ⇒ C

69. पौधे की पत्तियों से पानी के वाष्पीकरण को क्या कहते हैं?

(A) ट्रांस्पिरेशन
(B) रेस्पिरेशन _
(C) पस्पिरेशन
(D) इवैपोरेशन

 

Answer ⇒ A

70. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प उष्णता का कुचालक (बैड कंडक्टर) है?

(A) लकड़ी
(B) हीरा
(C) पानी
(D) माइका

Bihar Police Fireman Mock Test 2021 – Attempt Fireman Test

Answer ⇒ A

 

71. वास्तविक a, b और c के लिए यदि a+b2 + c2 = ab + bc + ca है, तो (a+b+ c)2 का मान ज्ञात कीजिए।

(A) 9a2
(B) 81a2
(C) 27a2
(D) 243a2

Answer ⇒ A

 

72. 640 रु. के मूलधन को 2.5% वार्षिक साधारण व्याज दर से 768 रु. का मिश्रधन बनने में कितना समय लगेगा?

(A) 10 साल
(B) 8 साल
(C) 9 साल
(D) 11 साल

 

Answer ⇒ B

73. एक संख्या प्रणाली में, 14528 को एक संख्या से विभाजित करने पर सुरेश को भागफल 83 और शेष 3 प्राप्त होता है। भाजक क्या है?

(A) 165
(B) 185
(C) 195
(D) 175

Answer ⇒ D

74.. यदि किसी बेलन (सिलेंडर) की त्रिज्या को दोगुना किया जाता है और ऊँचाई को 50% कम किया जाता है, तो आयतन में कितने प्रतिशत वृद्धि/गिरावट होती है ?

(A) 100% वृद्धि
(B) 66.67% गिरावट
(C) 75% वृद्धि
(D) 50% गिरावट

 

Answer ⇒ A

75. रमेश एक फोन 5% की हानि पर बेचता है। यदि उसने इसे 200 रुपये अधिक मूल्य पर बेचा होता तो उसे 15% का लाभ होता। 25% का लाभ कमाने के लिए उसे इसे किस मूल्य पर बेचना चाहिए ?

(A) 1175 रु.
(B) 1150 रु.
(C) 1225 रु. . .
(D) 1250 रु.

 

Answer ⇒ D

76. वृत्त आरेख में विशेष रूप से किसी कंपनी के खर्चों के लिए राजस्व के आवंटन को दर्शाया गया है। यदि कंपनी की बिक्री 40,00,000 रु. है और राजस्व का 75% खर्चों के लिए आवंटित किया जाता है, तो मजदूरी और प्रदेय (डिलीवरी) । पर खर्च की गई कुल राशि कितनी है, कंपनी के खर्चों का वितरण व्याज,वितरण,12%  5% खरीद,37.50%किताब,22.50%वेतन, 23%


(A) 7,00,000 रु. 

(B) 14,00,000 रु.

(C) 8,75,000 रु 

(D) 10,50,000 रु.

 

Answer ⇒ D

77. 50 रुपये का 6 महीनों में प्रत्येक महीने के लिए 10 पैसे प्रति रुपये की दर से साधारण व्याज ज्ञात कीजिए।

(A) 35 रु.
(B) 40 रु.
(C) 25 रु.
(D) 30 रु.

 

Answer ⇒ D

78. सुनील और गोपाल एक व्यवसाय में साझेदार हैं। सुनील 20,000 रुपये 9 महिनों के लिए और गोपाल 30,000 रुपये 12 महिनों के लिए निवेश करता है। 60,000 रुपये के कुल लाभ में सुनील का हिस्सा ज्ञात कीजिए।

(A) 15,000 रुपये
(B) 18,000 रुपये
(C) 25,000 रुपये
(D) 20,000 रुपये

 

Answer ⇒ D

79. यदि 15 व्यक्ति एक काम को 30 दिनों में कर सकते हैं तो दोगुनी क्षमता वाले 30 व्यक्ति उसी काम को कितने दिनों में कर सकते हैं?

(A)7
(B) 3.5
(C) 5
(D) 7.5

 

Answer ⇒ D

80. एक छात्र ने 32% अंक प्राप्त किए और 6 अंकों से फेल हो गया। यदि उसने 36% अंक प्राप्त किए होते, तो वह 2 अंकों से उत्तीर्ण हो गया होता। उत्तीर्ण अंक (स्कोर) कितना है ?

(A) 66
(B) 75
(C) 80
(D) 70

 

Answer ⇒ D

Bihar Police Agnishaman Sewa (Fireman) Exam Practice Sets

81. Select the meaning of the given idiom. Fight shy of

(A) To quarrel bitterly
(B) To avoid encountering
(C) To be frightened
(D) To be in an angry state

 

Answer ⇒ B

82.Select the synonym of the given word. RELEVANT

(A) Unrelated
(B) Realistic
(C) Applicable
(D) Natural

 

Answer ⇒ C

83. Select the most appropriate word to fill in the blank. Different strategies have been ‘used……… awareness about education.

(A) spread
(B) to spread
(C) to spreading
(D) spreading

 

Answer ⇒ B

84. Identify the segment in the sentence which contains the grammatical error from the given option. The Political party that have the majority is called the ruling party,

(A) ruling party
(B) the majority
(C) that have
(D) The political

 

Answer ⇒ C

85. Select the antonym of the given word.

APPARENT

(A) Appealing
(B) Hidden
(C) Obvious
(D) Likely

 

Answer ⇒ B

86. Select the wrongly spelt word.

(A) Conscience
(B) Embarass
(C) Rhythm
(D) Playwright

 

Answer ⇒ B

87.select the most appropriate word to fill in the blank. In the 1980s, many women…….. the country spoke out against dowry deaths.

(A) through
(B) across
(C) over
(D) above

 

Answer ⇒ B

88. Select the meaning of the given idiom. To strain every nerve

(A) To spoil relationship
(B) To be unwell
(C) To put maximum effort
(D) To get away with

 

Answer ⇒ C

89. Select the most appropriate word to fill in the blank. The Indian cricket team was in a …….. mood after winning the series.

(A) anxious
(B) jubilant
(C) glorious
(D) serene

 

Answer ⇒ B

90. Select the antonym of the given word.

ALIEN
(A) Native
(B) Foreign
(C) Unfamiliar
(D) Overseas

 

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Mock Test (Free) 2021, Online Test

91. ‘आत्मजा’ का पर्यायवाची शब्द है

(A) सुत
(B) अंबा
(C) तनया
(D) भार्या

 

Answer ⇒ C

92. ‘सब जगह’ के लिए एक शब्द है

(A) सर्वेश
(B) सर्वत्र
(C) समदर्शी
(D) वायु

 

Answer ⇒ B

93. ‘अधुनातन’ का विलोम शब्द चयन करें।

(A) आधुनिक
(B) नया
(C) पुरातन
(D) अनावरण

 

Answer ⇒ C

94. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। शिक्षित वर्ग की बेकारी श्रम का अवज्ञा के परिणाम का सबसे ज्वलंत उदाहरण है।

(A) शिक्षित वर्ग की बेकारी
(B) सबसे ज्वलंत
(c) श्रम का अवज्ञा के परिणाम का . .
(D) उदाहरण है।

 

Answer ⇒ C

95.दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। पाखंड व दिखावा हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गयी है।

(A) हमारे जीवन का
(B) बन गयी है। .
(C) पाखंड व दिखावा
(D) अभिन्न अंग

 

Answer ⇒ B

96. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। यह एक बहुत ही ……….. समस्या है।

(A) निश्चिन्त
(B) अच्छी
(C) चिंतित
(D) गंभीर

 

Answer ⇒ D

97. ‘उपकार’ का विलोम शब्द है

(A) सहायता
(B) अपकार
(C) परोपकार
(D) मदद

 

Answer ⇒ B

98. ‘गूंगे का गुड़ अर्थ के लिए सही मुहावरे का चयन करें।

(A) कीमती वस्तु
(B) अवर्णनीय अनुभव
(C) दुर्लभ वस्तु
(D) असंभव कार्य

 

Answer ⇒ B

99. ‘वातायन’ का पर्यायवाची है

(A) छत
(B) गवाक्ष
(C) ताख
(D) द्वार

 

Answer ⇒ B

100. ‘बहुत अधिक अभावग्रस्त होना’ अर्थ के लिए सही मुहावरे का चयन करें।

(A) मुँह उतरना
(B) पेट में चूहे कूदना
(C) दाने-दाने को तरसना
(D) आटा गीला होना

Answer ⇒ C

bihar police fireman previous year question paper

 1. bihar police fireman previous year question SET – 1
 2. bihar police fireman previous year question SET – 2
 3. bihar police fireman previous year question SET – 3
 4. bihar police fireman previous year question SET – 4
 5. bihar police fireman previous year question SET – 5

10th And 12th Exam Questions :- Exam Galaxy

Read More About : Bihar Police Fireman-

Leave a Comment

720 Px X 88Px