Bihar Police Fireman Question Paper In Hindi | Bihar Police Fireman Objective Question 2021 | Bihar Police Fireman Question Paper In Hindi PDF Download.

Bihar Police Fireman Question Paper In Hindi: इस पोस्ट में बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर ( Question Answer in Hindi ) दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

bihar police fireman objective question and answer 2021

1. आनुवंशिकता के नियम किसने प्रस्तावित किए थे?

(A) थॉमस रॉबर्ट माल्थस (Thomas Robert Malthus)
(B) जॉन मेनार्ड केयन्स (John Maynard Keynes).
(C) ग्रेगर मेंडल (Gregor Mendel)
(D) डोनाल्ड बेयर (Donald Baer)

Answer ⇒ C

2. नेत्रानी द्वीप किस क्षेत्र के अर्न्तगत है ?

(A) केरल
(B) अंडमान और निकोबार
(C) कर्णाटक
(D) गोवा

Answer ⇒ C

3. भारत की स्वतंत्रता के तुरन्त बाद गोवा …… राज्य था।

(A) भारतीय
(B) पुर्तगाली
(C) डच
(D) ब्रिटिश

Answer ⇒ B

4. कम्प्यूटर के किस भाग को नर्व सेंटर कहा जाता

(A) सॉफ्टवेयर (Software)
(B) हार्डवेयर (Hardware)
(C) कंट्रोल यूनिट (Control Unit)
(D) प्रोग्राम्स (Programs)

Answer ⇒ C

5 . ‘मेकिंग इंडिया ऑवेसम’ (Making India Awesome’) पुस्तिका के लेखक कौन हैं ?

(A) अरुंधती रॉय
(B) कैलाश सत्यार्थी
(C) सचिन गर्ग
(D) चेतन भगत

Answer ⇒ D

6. निम्नलिखित में से किस साम्राज्य के दौरान चेन्नाकेसवा (Chennakesava) मंदिर का निर्माण किया गया था?

(A) होयसल (Hoysal).
(B) यादव (Yadavas)
(C) चोला (Cholas)
(D) पाल (Pala)

Answer ⇒ A

7. निम्नलिखित में से कौन-सी झील सेलाईन सोडा (Saline soda) झील है, जो उल्कापात के प्रभाव से महाराष्ट्र के बुल्ढाना (Builthana) जिले में बनी थी?

(A) लोनार झील
(B) नकुरु झील
(C) शाला झील
(D) मोनो झील

Answer ⇒ A

8. किस विटामिन की कमी से स्कर्वी (Scurvy) रोग होता है ?

(A) विटामिन ए (Vitainin A)
(B) विटामिन बी, (Vitamin Bo)
(C) विटामिन के (Vitamin K)
(D) focifra ø (Vitamin C)

Answer ⇒ D

9.निम्नलिखित में से अमेरिकी गोल्फ खिलाड़ी कौन है?

(A) टाइगर वुडस (Tiger Woods)
(B) डेनियल ब्रूक्स (Daniel Brooks)
(C) स्कॉट हेंडरसन (Scott Henderson)
(D) निक फ्लेनगन (Nick Flanagan)

Answer ⇒ A

10. प्राचीन चेरा (Chera Dynasty) वंश ने किन राज्यों पर शासन किया था ?

(A) तमिलनाडु और केरल
(B) बंगाल और ओडिशा
(C) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम
(D) महाराष्ट्र और गुजरात

Answer ⇒ A

bihar police fireman question and answer 2021

11. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का उद्घाटन कब हुआ था ?

(A) 1947
(B). 1950 –
(C) 1951
(D) 1952

Answer ⇒ B

12. शरीर का कौन-सा अंग, खून के शुद्धीकरण से सम्बन्धित है ?

(A) दिल
(B) पित्ताशय
(C) गुर्दे
(D) स्प्लीन

Answer ⇒ C

13. पानी का घनत्व क्या है ?

(A) 1000 किलो/घन मीटर
(B) 10 किलो/घन मीटर १.
(C) 1 किलो/घन मीटर
(D) 100 किलो/घन मीटर

Answer ⇒ A

14. बांग्लादेश को किस देश से स्वतंत्रता मिली ?

(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) पाकिस्तान
(D) बर्मा

Answer ⇒ C

15. विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 4 फरवरी
(B) 5 मार्च
(C) 12 मई
(D) 23 अगस्त

Answer ⇒ A

16. डायनामाइट (dynamite) का आविष्कार किसने किया?

(A) अल्फ्रेड नोबेल (Alfred Nobel)
(B) फिलिप्स पारसेल्सस __(Philippus Paracelsus)
(C) लुई पाश्चर (Louis Pasteur) का
(D) सर हम्फ्री डेवी (Sir Humphrey Davy)

Answer ⇒ A

17. 13वीं सदी में बख्तियार खिलजी (Bakhtiyar Khilji) ने बंगाल के किस राजा को पराजित किया था ?

(A) महिपाल (Mahipal)
(B) लक्ष्मणसेन (Lakshmansen) ।
(C) शशांक (Shashank).
(D) गृहवर्मन (Grihavarman)

Answer ⇒ B

18. ‘स्ट्रेट ड्राइव (‘Straight Drive) पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) कपिल देव
(B) सुनील गावस्कर
(C) प्रकाश पादुकोण
(D) विश्वनाथन आनंद

Answer ⇒ B

19. किस भारतीय शहर को ‘गुलाबी शहर (Pink City) भी कहा जाता है ?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) जबलपुर
(D) शोलापुर

Answer ⇒ A

20. शक्कर के घोल में शक्कर एक ………. है।

(A) विलायक (Solvent)
(B) घुला हुआ पदार्थ (Solute)
(C) कोलॉइड (Colloid)
(D) सस्पेंशन (Suspension)

Answer ⇒ B

21. प्रिज्म (Prism) क्या करता है ?

(A) प्रकाश को प्रतिबिम्बित करता है।
(B) यह प्रकाश को गुजरने से रोकता है।
(C) यह उसके जरिए गुजर रहे प्रकाश का __ वर्ण-विक्षेपण करता है।
(D) यह प्रकाश को उसके मार्ग से अपवर्तित … करता है।

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman Previous Old Question Papers

22. ध्वनि के नाप की यूनिट क्या है ? ,

(A) न्यूटन (Newton).
(B) डेसिबल (Decibel)
(C) सोन्स (Sones)
(D) फॉन्स (Phons)

Answer ⇒ B

23. मिस्र का सबसे बड़ा पिरामिडः कौन-सा है ?

(A) खफ्री पिरामिड (Pyramid of Khafre)
(B) मेनकौर पिरामिड (Pyramid of Men-kaure)
(C) खुफू पिरामिड (Pyramid of Khufu)
(D) जेडफ्रे पिरामिड (Pyramid of Djedefre)

Answer ⇒ C

24. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव मोलस्क : (mollusca) परिवार से सम्बन्धित है ?

(A) कॉकरोच
(B) घोंघा
(C) केंचुआ
(D) स्टार मछली

Answer ⇒ B

25. निम्नलिखित में से किसे ‘ब्लैक ब्यूटी’ (Black beauty) कहा जाता है?

(A) पंचतंत्र में कौए का नाम
(B) कच्चे रूप में पेट्रोल
(C) रॅपन्जेल का दूसरा नाम
(D) मार्स से एक कोयले के रंगा का पत्थर नाम

Answer ⇒ D

26. उत्तल दर्पण (convex mirror) का प्रयोग किसमें किया जाता है ?

(A) वाहनों में रियरव्यू मिरर
(B) शीशे की खिड़कियाँ
(C) मेकअप दर्पण
(D) केलीडोस्कोप

Answer ⇒ A

27. सौर ऊर्जा द्वारा पूर्ण रूप से संचालित विश्व का | सर्वप्रथम हवाई अड्डा कौन-सा है ?

(A) कोचीन अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(B) छत्रपति शिवाजी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(C) दुबई अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) कन्साई अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

Answer ⇒ A

28. बर्फ को पिघलाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) नमक
(B) हाइड्रोजन
(C) कॉस्टिक सोडा
(D) साइट्रिक एसिड

Answer ⇒ A

29. सूखी बर्फ (dry ice) क्या है ?

(A) सूखा हुआ बर्फ
(B) रेगिस्तान (deserts) में जमी हुई बर्फ
(C) कार्बन डाइऑक्साइड का ठोस रूप
(D) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का ठोस रूप

Answer ⇒ C

30. विंडोज 10 क्या है ?

(A) एक उपयोगिता सॉफ्टवेयर
(B) एक ब्राउजर
(C) एक ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(D) एक ऑपरेटिंग सिस्टम

Answer ⇒ D

bihar police fireman previous year question paper

31. निम्नलिखित में से कौन-सा हृदय के कार्य को अधिक उपयुक्त रूप से बताता है ?

(A) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम
(B) इकोकार्डियोग्राम
(C) स्टेथोस्कोप
(D) लिपिड प्रोफाइल

Answer ⇒ B

32. गोलकोंडा किला ….के दौरान बनाया गया था।

(A) विजयनगर साम्राज्य
(B) कुतुब शाही राजवंश
(C) सातवाहन राजवंश
(D) होयसल राजवंश

Answer ⇒ B

33. काकोरी ट्रेन डकैती 1925 में …….. द्वारा आयोजित की गई थी।

(A) स्वराज पार्टी
(B) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(C) अनुशीलन समिति
(D) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन

Answer ⇒ D

34. निम्नलिखित में से कौन-सा पथरी के गठन का कारण नहीं है ?

(A) अधिक पानी पीना
(B) डायबिटिक मेलिटस
(C) ऑक्सलेट से भरपूर नट्स लेना
(D) पथरी बनाने वाले खाद्य पदार्थों का अत्यधिक सेवन करना

Answer ⇒ A

35. प्राचीन भारतीय कानूनी दस्तावेज ‘मनुस्मृति’…. में लिखा गया था।

(A) तमिल
(B) हिन्दी
(D) बंगाली

Answer ⇒ C

36. स्लीप एपनिया सोते समय …… से संबंधित है।

(A) चलने
(B) बात करने
(C) खर्राटे मारने
(D) मुस्कुराने

Answer ⇒ C

37………खगोलशास्त्री ने प्लूटो (Pluto) ग्रह का पता लगाया था।

(A) सिल्वेन एरण्ड
(B) जोसफ ऐशब्रूक
(C) एडविन हबल
(D) क्लाइड टॉमबॉघ

Answer ⇒ D

38. चार्ल्स विल्किन्सन का भगवत गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले कौन-से वर्ष में प्रकाशित किया गया था ?

(A) 1685
(B) 1725
(C) 1785
(D) 1885

Answer ⇒ C

39. ……… ऊष्मा ट्रांसफर का एक प्रकार नहीं है। ‘

(A) प्रसार
(B) प्रतिबिम्ब
(C) संवहन
(D) विकिरण

Answer ⇒ B

40. इकोकार्डियोग्राम निम्न में से किससे अधिक निकटता के साथ सम्बद्ध है ?

(A) डॉप्लर प्रभाव
(B) जीमैन (Zeeman) प्रभाव
(C) फोटो इलेक्ट्रिक प्रभाव
(D) चुम्बकीय प्रभाव

Answer ⇒ A

41. जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI)……. की सदियों से विशिष्ट भौगोलिक उत्पत्ति और विकास से संबंधित है।

(A) पहाड़ियाँ
(B) पर्वत शृंखला
(C) समतल भूमि
(D) उपज

Answer ⇒ D

Bihar Police Fireman Previous Papers Download Pdf

42. विश्व वेटलैंड दिन हर साल ……. फरवरी को मनाया जाता है।

(A)2
(B)3
(C)4
(D)5

Answer ⇒ A

43. प्रांतीय स्वायत्तता ……. द्वारा प्रदान की गयी

(A) भारत सरकार का अधिनियम 1935
(B) मॉटग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
(C) भारत सरकार का अधिनियम 1919
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947

Answer ⇒ A

44. पानी का क्वथनांक …….है।

(A) 210°F .
(B) 212°F
(C)214°F
(D) 208°F

Answer ⇒ B

45. फुटबॉल का खेल………..के रूप में भी जाना १ जाता है

(A) रग्बी
(B) पाकर
(C) सॉकर
(D) पिंग पोंग

Answer ⇒ C

46. किसी कार का वेग निम्न में से किस पर निर्भर नहीं करता है ?

(A) स्पीडोमीटर
(B) दिशा में परिवर्तन
(C) गति में परिवर्तन
(D) त्वरण में परिवर्तन

Answer ⇒ A

47. दूध में समान रूप में वितरित रहने के लि में बसी वसा गोलिकाओं के आकार को करने की प्रक्रिया को कहा जाता है।

(A) स्टैंडडाइजेशन
(B) पाश्चराइजेशन
(C) हीमोजेनाइजेशन
(D) फोर्टिफिकेशन

Answer ⇒ C

48. समुद्र के पानी के अलवणीकरण के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले तकनीकों में से एक है।

(A) निस्पंदन
(B) आसवन
(C) वाष्पीकरण
(D) संघनन

Answer ⇒ B

49. ……….. आइसक्रीम में एक स्टेबलाइजर के सा में प्रयोग किया जाता है।

(A) जिलेटिन
(B) चीनी
(C) दूध
(D) स्ट्राबेरी

Answer ⇒ A

50. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल ….. मार्च को मनाया जाता है।

(A) 6
(B)7
(C)8
(D)9

Answer ⇒ C

51. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के तहत तैयार वार्षिक वित्तीय विवरण को ….. कहा जाता है।

(A) सार्वजनिक खाता
(B) समेकित खाता
(C) बजट
(D) राजस्व खाता

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman Previous Papers| CSBC Fireman Old Paper PDF

52. एक स्टैंडर्ड पर्सनल कम्प्यूटर से ‘स्टार्ट’ मेन क्या है ?

(A) हार्डवेयर का हिस्सा
(B) एक ऑप्शन और कमांड का सेट
(C) कुछ नहीं केवल स्टेटस बार
(D) नेटवर्क से संबंधित

Answer ⇒ B

53. मधुर मृदु पेय का मुख्य घटक होता है

(A) कोर्बोनेट जल
(B) हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड
(C) फॉस्फोरिक ऐसिड
(D) कैफीन

Answer ⇒ A

54. हेली कॉमेट का घूर्णन काल (Orbital Period) ……..वर्ष होता है।

(A) 25,
(B) 50
(C) 75
(D) 100

Answer ⇒ C

55. भारत के तीसरे मुगल सम्राट थे।

(A) हुमायूँ :
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर

Answer ⇒B

56. ऐतिहासिक खगोल विज्ञान के अनुसार …. राशि चक्र है।

(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12

Answer ⇒ D

57.रेटिनॉल मुख्य रूप से …….. से संबंधित है।

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन D
(D) विटामिन E

Answer ⇒ A

58. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा म्यांमार के साथ सीमा सांझा नहीं करता ?

(A) असम .
(B) मिजोरम
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर

Answer ⇒ A

59.जिगर से निकलकर हृदय की तरफ जाने वाले रक्त में ….. की उच्च सांद्रता होती है।

(A) लिपिड्स
(B) यूरिया
(C) पित्त के रंगकण
(D) कार्बन डायऑक्साइड,

Answer ⇒ C

60.बल्ब एक पौधे के किस हिस्से का एक रूपांतरण होता है ? हाता है

(A) जड़
(B) तना
(C) मूलांकुर
(D) फल

Answer ⇒ B

61.इनमें से कौन रक्त को हृदय से शरीर के विभिन्न अंगों तक ले जाती है ?

(A) धमनियाँ
(B) तंत्रिकाएँ
(C) केशिकाएँ
(D) नसें

Answer ⇒ A

62. पानी का रासायनिक सूत्र ……. है।

(A) O2H
(B) OH
(C) HO
(D) H20

Answer ⇒ D

63.निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या एल्युमिनियम की तुलना में अधिक है ?

(A) फास्फोरस
(B) निओन ।
(C) मैग्नेशियम
(D) सोडियम

Answer ⇒ A

64. इनमें से कौन-सा एक बेब ब्राउजर नहीं है ?

(A) क्रोम
(B) फायरफॉक्स
(C) सफारी
(D) लिनक्स

Answer ⇒ D

65. विश्व की सबसे गहरी समुद्री खाई कौन-सी है ?

(A) सीन की खाई.
(B) मरीना की खाई
(C) अरब खाई
(D) सीज्म की खाई

Answer ⇒ B

Bihar Police Fireman Previous Question Papers PDF Download

66. दस डिग्री चैनल …… के बीच स्थित है।

(A) श्रीनगर और लेह ।
(B) दार्जिलिंग और गंगटोकर T:
(C) छोटा अंडमान और कार निकोबार
(D) गोवा और बंगलोर ।

Answer ⇒ C

67. डिशवॉशर का आविष्कार किसने किया ?

(A) विंट सर्फ
(B) डेविड कौम
(C) जार्ज क्लॉड
(D) जोसेफिन कोचरेन

Answer ⇒ D

68. ………. कहता है प्रेरित ई.एम.एफ चुम्बकीय प्रवाह लिंकेज के या चुम्बकीय प्रवाह लिंकेज के काटने की दर के परिवर्तन की दर के समानुपातिक होता है।

(A) लेंज का नियम
(B) हुक का नियम “
(C) ओम का नियम
(D) फराडे का नियम

Answer ⇒ D

69. अगर किसी प्रणाली पर कार्य करने वाले टॉर्क के सदिश योग शून्य है, तो वह वस्तु … में है।

(A) स्थिर संतुलन
(B) रूपांतरित संतुलन
(C) रेखीय संतुलन
(D) घूर्णीय संतुलन

Answer ⇒ D

70. अपाचे जंगी हेलीकॉप्टर का निर्माण किस कम्पनी ___द्वारा किया गया है ? .

(A) राफेल
(B) डीआरडीओ
(C) बोइंग
(D) स्टार्क

Answer ⇒ C

71. यदि प्रत्येक 600 रु. कीमत वाली 3 शर्टी की खरीद पर 2 शर्ट मुफ्त पाने की पेशकश की Jit . . . जाती है, तो प्रत्येक शर्ट पर प्रभावी छूट क्या | होगी ?

(A) 30 प्रतिशत
(B) 66.67 प्रतिशत
(C) 40 प्रतिशत
(D) 25 प्रतिशत

Answer ⇒ C

72. 5/9 + 7/8 का मान क्या है ? __

(A) 103/72
(B)97/42
(C) 12/17
(D) 15/13

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Important Questions with Answer

73. 672 किमी. की यात्रा करने के लिए, एक एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी से 14 घंटे से अधिक लेती है। यदि एक्सप्रेस ट्रेन की गति दुगनी कर दी जाती है, तो वह राजधानी की तलना में 8 घंटे कम समय लेती है। राजधानी की गति क्या

(A) 30.5 किमी./घंटा
(B) 14.3 किमी./घंटा
(C) 38.7 किमी./घंटा
(D) 22.4 किमी./घंटा

Answer ⇒ D

74. एक चतुर्भुज के चार कोणों के माप 1:2:4:5 के अनुपात में हैं सबसे बड़े कोण की माप क्या

(A) 120°
(B) 30°
(C)600
(D) 150°

Answer ⇒ D

75. निम्नलिखित चतुर्भुजों में से किसमें विपरीत कोण अनुपूरक होते हैं ?

(A) समचतुर्भुज
(B) समान्तर चतुर्भुज
(C) समलम्ब
(D) चक्रीय चतुर्भुज

Answer ⇒ D

76. महानाथ, सहाय से 2 गुना तेज काम करता है, यदि सहाय अकेले एक काम 21 दिन में काम कर सकता है, तब कितने दिनों में वो दोनों काम पूरा कर सकते हैं ?

(A) 7 दिन
(B) 6 दिन
(C) 5 दिन
(D) 2 दिन

Answer ⇒ A

77. नदी को पार करने के लिए एक व्यक्ति को एक पुल के अनुदिश एक किनारे से दूसरे किनारे तक 150 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। यदि पुल नदी के किनारे के साथ 30° का कोण बनाए, तो नदी की चौड़ाई क्या है ?

(A) 100 मी.
(B) 100/5 मी.
(C) 75 मी…
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

78. 7×7 का 3÷3 – 14 × x = 7, तो x का मान कितना है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer ⇒ C

79. कोई संख्या x से 50% कम है और अन्य संख्या x से 20% कम है। दोनों संख्याओं का अनुपात कितना है?

(A) 5:8
(B) 2:30
(C) 3:8 :
(D) 3:5

Answer ⇒ A

80. यदि a : b = 2 : 5, b: c = 4:7 और c :d = 9:14, तो a: b : c : d कितना है ?

(A) 72 : 180 : 245 : 490
(B) 72 : 180:315:490
(C) 72: 144:315 : 490
(D) 36: 180 : 315:490

Answer ⇒ B

81. Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select No improvement.

More than one traveller were injured in the derailing of the train last night.

(A) was injured
(B) No improvement
(C) are injured
(D) has injured

Answer ⇒ B

Bihar Police Fireman Mock Test (Free) 2021, Online Test

82. Select the most appropriate word to fill in the blank.

They year 2018 remained as the best year of ………… and celebrations for him.

(A) symbols
(B) mechanisms
(C) milestones
(D) provisions

Answer ⇒ C

83. Select the word which means the same as the group of words given i

Government not connected with religious or spiritual matters.

(A) Theocratic
(B) Secular
(C) Monarchic
(D) Democratic

Answer ⇒ B

84. Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select No improvement. She stayed in Mumbai for two weeks over a project by an NGO working for the welfare of street-children.

(A) in a project
(B) for a project
(C) No improvement
(D) to a project e h

Answer ⇒ B

85. Select the synonym of the given word.

PATRON

(A) Beneficiary
(B) Sponsor
(C) Owner
(D) Comrade

Answer ⇒ B

86. Select the correctly spelt word.

(A) Disappointment ob
(B) Dissappointment
(C) Disapointment
(D) Disappiontment

Answer ⇒ A

87. Select the antonym of the given word.
SHALLOW 

(A) Deep
(B) External
(C) Primary
(D) Superficial

Answer ⇒ A

88. Select the option that means the same as the given idiom.

To judge a book by its cover

(A) To rely on outward appearance
(B) To buy books after seeing the colourful cover
(C) To read the outer cover only
(D) To go with popular opinions

Answer ⇒ A

89. Select the most appropriate option to fill in the blank.

A vision is a ……….. oriented statement of where you want to be.

(A) current
(B) future
(C) trade
(D) present Wir

Answer ⇒ B

90. Select the option that means the same as | the given idiom. of

To take a stock of .

(A) To save a large quantity of stock
(B) To go to a stock-room and survey it
(C) To collect goods after an inventory
(D) To assess and evaluate before taking a decision

Answer ⇒ D

बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न और उत्तर 2021

91. दिए गए शब्द का विलोम चुनें। प्रहार

(A) हमला
(B) विहार का
(C) प्रतिरक्षा
(D) रक्षा

Answer ⇒ D

92. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। ……. कितना सुंदर दृश्य है।

(A) सावधान
(B) नहीं!
(C) वाह!
(D) छि:!

Answer ⇒ C

93. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(A) विशेषन
(B) वीशेषण
(C) विशेषण
(D) विसेशण

Answer ⇒ C

94. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘भैंस के आगे बीन बजाना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

(A) मूर्ख के सामने ज्ञान की बातें करना
(B) भैंस को बीन पर नचाना
(C) समझदार के सामने मूर्खता की बातें करना
(D) भैंस के सामने संगीत गाना कि

Answer ⇒ A

95. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें। इंद्र

(A) निशाचर
(B) सुधाकर
(C). भागीरथी
(D) सुरपति

Answer ⇒ D

96. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें। सतर्कता

(A) असावधानी
(B) सावधानी ।
(C) असतर्कता
(D) तसल्ली

Answer ⇒ B

97. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। सूरदास जी जन्म से अंधे थे।

(A) कर्मान्ध
(B) धर्मान्ध
(C) मदान्ध
(D) जन्मांध

Answer ⇒ D

98. दिए गए शब्द का विलोम चुनें। सदाचार |

(A) दुराचार
(B) सुविचार
(C) विचार
(D) कुविचार

Answer ⇒ A 

99. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। गाय पेड़ ……… बँधी है।

(A) के
(B) से
(C) पर
(D) में “

Answer ⇒ B

बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट जीके

100. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘मक्खन लगाना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

(A) मक्खन लगाकर खाना
(B) बेकार बैठाना
(C) चापलूसी करना
(D) कंजूसी करना

Answer ⇒ C

bihar police fireman previous year question paper

 1 bihar police fireman previous year question SET – 1
 2 bihar police fireman previous year question SET – 2
 3 bihar police fireman previous year question SET – 3
 4 bihar police fireman previous year question SET – 4
 5 bihar police fireman previous year question SET – 5

Read More About : Bihar Police Fireman-

Leave a Comment

720 Px X 88Px