RRB Group D Questions And Answers 2021 – भारतीय रेलवे ग्रुप डी परीक्षा प्रश्न और उत्तर, Indian Railway Group D Exam Questions And Answers, Group D Previous Year Question In Hindi PDF Download.

RRB Group D Questions And Answers 2021 – भारतीय रेलवे ग्रुप डी परीक्षा प्रश्न और उत्तर, Indian Railway Group D Exam Questions And Answers, Group D Previous Year Question In Hindi PDF Download.


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. निम्नलिखित में से किस विद्युत चुंबकीय तरंग की तरंगदैर्ध्य सबसे कम होती है?

(a) रेडियो तरंग
(b) इन्फ्रारेड तरंग
(c) एक्स-किरणें
(d) गामा किरण

Answer ⇒ D

2. जब एक चालक में धारा बढ़ती है, तो लेन्ज का नियम बताता है कि स्वप्रेरित वोल्टता –

(a) धारा की मात्रा को बढ़ाने की ओर प्रवृत्ति रखेगा।
(b) प्रयुक्त वोल्टता को सहायता करेगा। “
(c) बढ़नेवाली धारा के विपरीत धारा उत्पन्न करेगा।
(d) बढ़नेवाली धारा को सहायता करेगा।

Answer ⇒ C

3. ब्लू-रे (Blue-ray) डिस्क एक ……………… है।

(a) वाद्य यंत्र
(b) मेडिकल उपकरण
(c) डाटा संग्रहण प्रणाली
(d) शैक्षिक किट

Answer ⇒ C

4. किस रंग की तरंगदैर्ध्य (wavelength) सबसे कम होती है ?

(a) लाल
(b) नारंगी
(c) नीला
(d) बैंगनी

Answer ⇒ D

5. यदि वायु प्रतिरोध को नगण्य मानें, तो मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड की स्थिति यदि वायु का प्रतिरोध नगन्य हो तो स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा का योग क्या होगा?

(a) अनन्त
(b) स्थितिज ऊर्जा के योग का दोगुना
(c) शून्य
(d) स्थिर

Answer ⇒ D

6. पॉयसन निष्पति का व्यवहारिक मान होगा

(a) -1 एवं + 1 के बीच
(b) -1 एवं 0 के बीच
(c) 0 एवं +- के बीच
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

7. यदि साबुन के एक बुलबुले को ऋण आवेश द्वारा आवेशित करें तब इसकी त्रिज्या में

(a) कम होगी।
(b) वृद्धि होगी
(c) समान रहेगी
(d) सूचना पर्याप्त नहीं है

Answer ⇒ B

8. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज घटक का निरपेक्ष मान ज्ञात किया जाता है

(a) विक्षेप चुम्बकत्व मापी द्वारा
(b) दोलनी चुम्बकत्व मापी द्वारा
(c) विक्षेप एवं दोलनी चुम्बकत्व मापी द्वारा
(d) नीति वृत्त द्वारा

Answer ⇒ C

RRB Group D Questions And Answers 2021

9. 1000 माइक्रो कूलॉम आवेश के कारण निर्वात में 9 मीटर दूरी पर स्थित किसी बिन्दु पर विभव एवं तीव्रता क्या होगी?

(a) =x10° V/m
(b) 9 x 106 V/m
(c) 1000 V/m
(d) 750 V/m

Answer ⇒ A

10. सरल आवर्त गति कर रहे एक कण की, मध्य स्थिति से x दूरी पर स्थितिज ऊर्जा समानुपाती है

(a) Vx
(b) x
(c) x2
(d)x3

Answer ⇒ C

More Group D Practice Set :- RRB/RRC Group D Practice Set – Railway Group D Questions And Answers


11. अनुप्रस्थ तरंगें संचारित हो सकती है

(a) गैस व धातु दोनों में 
(b) गैस में, परन्तु धातु में नहीं
(c) गैस में नहीं, परन्तु धातु में
(d) न गैस में न ही धातु में

Answer ⇒ C

12. कार्बन का परमाणु द्रव्यमान 12 है । कार्बन के 24g में अणुओं की संख्या होगी –

(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4

Answer ⇒ A

13. इनमें से कौन-सा पदार्थ गैस्ट्रिक अम्ल के एक संघटक के रूप में । पेट में नहीं स्रावित होता?

(a) पोटैशियम क्लोराइड
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) सोडियम क्लोराइड

Answer ⇒ B

14. यह देखते हुए कि ऑक्सीजन के 1 मोल परमाणु का वजन 16g है। ओजोन का अणु भार क्या है ?

(a) 32 g/mol
(b) 48 g/mol
(c) 64 g/mol
(d) 16 g/mol

Answer ⇒ B

इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway RRB/RRC Group D Exam Practice Set – Railway Group D Objective Questions And Answers Download PDF.


15. ……… एल्यूमीनियम (aluminium) का सबसे महत्वपूर्ण अयस्क

(a) काओलिनाइट
(b) हैमेटाइट
(c) जिओलाइट
(d) बॉक्साइट

Answer ⇒ D

RRB Group D Questions And Answers


16. Pbog + 4HCl → PbCls + 2H2O + Cl, में ऑक्सीकृत होने वाला पदार्थ ____ है।

(a) हाइड्रोजन
(b) लेड क्लोराइड
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) लेड डाई ऑक्साइड

Answer ⇒ C

17. Al(OH) का तुल्यांकी भार निम्न में से क्या होगा?

(a) 22
(b) 26
(c) 25
(d) 24

Answer ⇒ B

18. कोबाल्ट (Cobalt) धातु किस विटामिन में होता है?

(a) BI
(b) Bha
(c) Boy
(d) Bha

Answer ⇒ D

भारतीय रेलवे ग्रुप डी परीक्षा प्रश्न और उत्तर

19. सिट्रिक (CHO) अम्ल मुख्य रूप से किसमें होता है?

(a) गाजर
(b) दूध
(c) सेब
(d) नींबू

Answer ⇒ D

20. विज्ञान की एक शाखा है, जो जीवन या पृथ्वी से परे मौजूद जीवन की संभावनाओं से संबंधित है उसको क्या कहा जाता है ?

(a) एंटोमॉलोजी
(b) एक्सोबायोलॉजी
(c) माइकोलॉजी
(d) जीवाश्म विज्ञान

Answer ⇒ B

21. रक्त का इनमें से कौन-सा घटक ऑक्सीजन का परिवहन करता ………….।

(a) प्लेटलेट
(b) WBC
(c) प्लाज्मा
(d) RBC

Answer ⇒ D

22. A, B और 0 खून ग्रुप प्रणाली का आविष्कार किसने किया था ?

(a) कार्ल कोल्लर
(b) मॉरिस हिल्लेमन
(c) कार्ल लैंडस्टीनर
(d) एडवर्ड जेनर

Answer ⇒ C

23. भ्रूण एक विशेष तंतु की सहायता से माँ के रक्त से पोषण प्राप्त करता है, इस तंतु को कहा जाता है

(a) अंडाशय
(b) नाल (डिंब)
(c) गर्भाशय
(d) गर्भाशय ग्रीवा

Answer ⇒ B

24. हेप्टीस क्या है? .

(a) कूट प्रतिजन
(b) अपूर्ण प्रतिजन
(c) प्रतिरक्षी
(d) सम प्रतिजन

Answer ⇒ B

25. निम्न में से किस कशेरूकी में बहिःकंकाल नहीं होता?

(a) एम्फिबिया (उभयचर)
(b) मैमेलिया (स्तनी-वर्ग)
(c) एबीज (पक्षी-वर्ग)
(d) कॉन्ड्रिक्थीज

Answer ⇒ A

RRB Group D Questions And Answers


26 एक बल 2i+3j+6k द्वारा प्रदर्शित होता, इस बल का परिमाण क्या है ?

(a) 5 मात्रक
(b)7 मात्रक
(c) 9 मात्रक
(d) 11 मात्रक

Answer ⇒ B

27. निम्न में से अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) द्वारा आविष्कार किसका किया गया था ?

(a) टेलीफोन
(b) बल्ब
(c) रडार
(d) रेल इंजन

Answer ⇒ A

28. उत्प्लावकता (Buoyancy) सिद्धान्त के आधार पर जहाज पानी में तैरते हैं। सर्वप्रथम इस सिद्धान्त की पहचान करने का श्रेय किस वैज्ञानिक को दिया जाता है ?

(a) नील्स बोर
(b) केप्लर
(c) आर्कमिडीज
(d) केन रदरफोर्ड

Answer ⇒ C

Indian Railway Group D Exam Questions And Answers

29. 50 kg द्रव्यमान का एक लड़का 44 सीढ़ियाँ 10 सेकेण्ड में चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 15 सेमी. है तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए । दिया गया है g = 10 ms-2

(a) 337.5 ms
(b) 387.5 W
(c) 330J
(d) 330W

Answer ⇒ D

30. पॉवर ट्रांसफार्मर की कार्यप्रणाली का सिद्धान्त ………….. आधारित है

(a) हुक का नियम
(b) न्यूटन का नियम
(c) आइंस्टीन का सिद्धान्त
(d) फैराडे का नियम

Answer ⇒ D

31. वेग x से युक्त समतल सतह पर प्रकाश तरंग आपतित होती है तो परावर्तन के बाद वेग कितना हो जाता है?

(a) x
(b) 2x
(c) 2
(d) 2

Answer ⇒ B

32. पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण 9.8 m/s2 है। पृथ्वी की सतह से उसकी त्रिज्या की 9/10 ऊँचाई पर त्वरण का मान लगभग क्या होगा?

(a) 4 m/s2
(b) 8.9 m/s2
(c) 4.5 m/s2
(d) 8.1 m/s2

Answer ⇒ D

33. एक माइक्रोन किसके बराबर होता है

(a) 100 मिमी
(b) 1000 मिमी
(c) 0.01 मिमी ,”
(d) 0.001 मिमी

Answer ⇒ D

34. यदि एक कण का वेग अपने आरंभिक मान का एक-तिहाई कर दिया जाता है तो कण की गतिज ऊर्जा हो जाएगी।

(a) 9 गुनी
(b) , गुनी
(c) 3 गुनी
(d) 1 गुनीता

Answer ⇒ B

35. घूमते हुए टेबुल पर, अपनी हाथ को बाहर की ओर फैलाये बैठा एक खिलाड़ी, अचानक अपने हाथ नीचे कर लेता है तब

(a) कोणीय वेग कम होता है।
(b) जड़त्व आघूर्ण कम होता है।
(c) कोणीय वेग स्थिर रहता है।
(d) कोणीय संवेग बढ़ता है।

Answer ⇒ B

RRB Group D Questions And Answers


36. ध्वनि तरंग किस चाल से यात्रा करती है?

(a) 1.1 मील/सेकेण्ड
(b) 550 यार्ड/सेकेण्ड
(c) 1100 फुट/सेकेण्ड
(d) 1100 मील/सेकेण्ड

Answer ⇒ C

37. निम्नलिखित में से कौन-सा ईधन न्यूनतम पर्यावरण प्रदूषण उत्पन्न करता है?

(a) पॉवर एल्कोहॉल
(b) हाइड्रोजन
(c) पेट्रोसेल – प्रभाजी आवसन
(d) संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG)

Answer ⇒ B

38. रेफ्रिजरेटर निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर काम करता है?

(a) ओस्मोसिस
(b) केन्द्रापसारण
(c) फैलाव
(d) वाष्पीकरण

Answer ⇒ D

Group D Previous Year Question In Hindi PDF Download.

39. परमाणु के नाभिक में ………………..होते हैं।

(a) न्यूट्रॉन ।
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) प्रोटोन
(d) प्रोटोन और न्यूट्रॉन

Answer ⇒ D

40. पिचब्लेंड (Pitchblende) किससे संबंधित है ?

(a) रेडियम
(b) यूरेनियम
(c) थोरियम
(d) प्लूटोनियम

Answer ⇒ B

41. यदि H. + I = 2HI और 2HI – H, + I, निकायों के लिए संतुलन स्थिरांक क्रमशः K, और K, हैं, तो K, और K, के बीच संबंध क्या है?

(a) K, = K
(b) K, = 2K,
(c) K, =
(d) K = K,

Answer ⇒ D

42. अम्ल वर्षा किस पर्यावरण प्रदूषण से बनती है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड व कार्बन
(c) ओजोन व कार्बन डाइऑक्साइड ,
(d) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड

Answer ⇒ D

43. ऑक्सीजन का परमाणु भार 16 है। ऑक्सीजन का विद्युत-रासायनिक तुल्यांक होगा

(a) 61.03 x 10-3 ग्राम/कूलॉम
(b) 8.29 x 10-6 ग्राम/कूलॉम –
(c) 8.27 x 10-7 ग्राम/कूलॉम
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

44. किसके निर्धारण में किसी तत्व की परमाणु संख्या सहायता नहीं करती?

(a) नाभिक में विद्यमान न्यूट्रॉनों की संख्या
(b) नाभिक में विद्यमान प्रोटॉनों की संख्या
(c) नाभिक के आसपास विद्यमान इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(d) तत्व की कर्षणशक्ति (valency)

Answer ⇒ D

45. …………..मानव में अमोनिया (जो जहरीला है) को यूरिया में बदल देता है?

(a) किडनी
(b) लीवर
(c) अग्न्याशय .
(d) बड़ी आँत ..

Answer ⇒ B

RRB Group D Questions And Answers


46. निम्नलिखित में से कौन-सा मनुष्य का विषाणु जनित (वायरस) रोग नहीं है? .

(a) इन्फ्लू एंजा
(b) डेंगू
(c) एड्स
(d) रिंडरपेस्ट

Answer ⇒ D

47. DVD का पूरा नाम क्या है ?

(a) गतिशील वाष्पशील डिस्क
(b) गतिशील आभासी डिस्क
(c) डिजिटल बहुमुखी डिस्क
(d) डिजिटल दृश्य डिस्क

Answer ⇒ C

48. श्वसन कैसी प्रक्रिया मानी जाती है?

(a) संश्लेषणात्मक प्रक्रिया
(b) अपचयी प्रक्रिया
(c) आरोही प्रक्रिया
(d) तनुकरण प्रक्रिया

Answer ⇒ B

railway group d gk questions and answers

49. निम्न में से कौन-सी बिमारी वायरस से फैलता है?

(a) इंफ्लुएंजा
(b) डिफ्थीरिया
(c) टायफाइड
(d) कॉलरा

Answer ⇒ A

50. कोशिका के चार अवयवों में, उस कोशिका को पहचानिए जो पौधे की कोशिकाओं में पाया जाता है, किन्तु जानवर की कोशिकाओं में नहीं।

(a) कोशिका द्रव्य
(b) कोशिका कला की
(c) नाभिक
(d) लवक

Answer ⇒ D

10th And 12th Exam Questions And Answers :- Exam Galaxy

BSEB 10th AND 12th Exam Questions And Answer :- Target Board

railway group d objective question and answer 2021 

Rilway Group D
1. Practice SET – 1 Click Here
2. Practice SET – 2 Click Here
3. Practice SET – 3 Click Here
4. Practice SET – 4 Click Here
5. Practice SET – 5 Click Here
Bihar Police Fireman Practice Set

Leave a Comment

720 Px X 88Px