CBSE 12th Practical Exam 2021 : सीबीएसई ने जारी की 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट, जानें क्या होंगे नियम

CBSE 12th Practical Exam 2021 : सीबीएसई ने जारी की 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट, जानें क्या होंगे नियम

CBSE 12th Exam 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शनिवार को 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि जारी कर दी। सीबीएसई 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से 8 फरवरी तक होंगे। सीबीएसई ने कहा है कि यह तिथि संभावित है। सही तिथि की सूचना बाद में अलग से दी जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन को लेकर एक एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) भी जारी की है। बोर्ड ने कहा है कि प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्कूलों को अलग-अलग तिथि भेजी जाएगी। बोर्ड की तरफ से एक ओब्जर्वर नियुक्त किया जाएगा जो प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट मूल्यांकन की निगरानी करेगी।


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पिछले सालों की तरह ही प्रैक्टिकल परीक्षा में इंटर्नल और एक्सटर्नल दोनों एग्जामिनर होगे। स्कूलों की यह जिम्मेदारी होगी कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा नियुक्त एक्सटर्नल एग्जामिनर द्वारा ही प्रैक्टिकल परीक्षा कराई जाए।

मूल्यांकन खत्म होने के बाद स्कूलों को बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक पर मार्क्स अपलोड करने होंगे। प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट मूल्यांकन का काम संबंधित स्कूलों में ही चलेगा।

CBSE 10th 12th Exam 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थी को इस बार दोहरा फायदा होगा। सिलेबस कम पढ़ना पड़ेगा और अगर सौ फीसदी प्रश्नों के सही जवाब दे दिये तो पूरे अंक भी मिल सकते हैं। कोरोना के कारण हर विषय में चार से पांच चैप्टर कम हो गये हैं लेकिन परीक्षा पूरे अंकों की ली जायेगी। बोर्ड की मानें तो 70 अंकों के विषय में पास करने के लिए 23 अंक चाहिए। जो विषय 80 अंकों के हैं, उसमें पास करने के लिए 26 अंक लाने होंगे।

बोर्ड की मानें तो प्रायोगिक परीक्षा में 30 में नौ अंक लाना अनिवार्य होगा। वहीं, 70 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा में 23 अंक लाने होंगे। बोर्ड की मानें तो ज्यादातर विषयों के चैप्टर कम कर दिए गए हैं। इससे छात्र पर सिलेबस पूरा करने का दबाव कम रहेगा। परीक्षा में उन चैप्टरों से प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे जो सिलेबस से हटा दिए गए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में पास होना आसान कर दिया गया है।

आंतरिक मूल्यांकन का मिलेगा फायदा

ऑनलाइन पढ़ाई पर ही इस बार आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा। इसके लिए स्कूलों को सूचना दे दी गयी है। दसवीं और 12वीं (प्रायोगिक विषय छोड़ कर) में 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा। आंतरिक मूल्यांकन में छह अंक लाना जरूरी होगा। बोर्ड ने तमाम संबद्ध स्कूलों को 12वीं के अंक पैटर्न की सूची उपलब्ध कर दी है। ज्ञात हो कि 12वीं में बिना प्रायोगिक वाले विषय में 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा। इसमें गणित आदि विषय शामिल होंगे।

ऑनलाइन भेजे जाएंगे अंक

बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन का फार्मेट तैयार किया है। इस फार्मेट को जल्द ही स्कूलों को भेजा जायेगा। सभी स्कूलों को इस फार्मेट पर आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को भरकर भेजना है। आंतरिक मूल्यांकन में अंक कैसे भरने हैं, इसकी जानकारी दी जायेगी।

ब्लू प्रिंट और सैंपल पेपर से ले सकते हैं जानकारी

छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड ने सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही ब्लू प्रिंट भी जारी हो चुका है। छात्र अंकों का पैटर्न इससे जान सकते हैं। सैंपल पेपर को बोर्ड वेबसाइट पर डाला गया है। इसकी मदद से छात्र परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

– दसवीं और 12वीं के विद्यार्थियों को होगा फायदा, हर विषय में चार से पांच चैप्टर कम हो गये हैं

अंकों का ऐसा रहेगा पैटर्न 
(सैंद्धांतिक)
कुल अंक                    पासिंग मार्क्स

80 अंकों वाले विषय        26
70 अंकों वाले विषय        23
30 अंकों वाले विषय        09
60 अंकों वाले विषय        19

प्रायोगिक परीक्षा
कुल अंक               पासिंग मार्क्स   
       
30 अंकों के लिए        09
70 अंकों के लिए        23
40 अंकों के लिए        13
(नोट :  इंटरनल असेसमेंट में 20 में से चार अंक पास के लिए लाना जरूरी है) 

संयम भारद्वाज (परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई) ने कहा, कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल लगातार बंद हैं। ऐसे में छात्रों पर परीक्षा का दबाव ना हो, इसलिए ऐसी व्यवस्था की गई है। इस बार परीक्षा पास करना आसान हो गया है।

CBSE 12th Exam 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शनिवार को 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि जारी कर दी। सीबीएसई 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से 8 फरवरी तक होंगे। सीबीएसई ने कहा है कि यह तिथि संभावित है। सही तिथि की सूचना बाद में अलग से दी जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन को लेकर एक एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) भी जारी की है। बोर्ड ने कहा है कि प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्कूलों को अलग-अलग तिथि भेजी जाएगी। बोर्ड की तरफ से एक ओब्जर्वर नियुक्त किया जाएगा जो प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट मूल्यांकन की निगरानी करेगी।

पिछले सालों की तरह ही प्रैक्टिकल परीक्षा में इंटर्नल और एक्सटर्नल दोनों एग्जामिनर होगे। स्कूलों की यह जिम्मेदारी होगी कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा नियुक्त एक्सटर्नल एग्जामिनर द्वारा ही प्रैक्टिकल परीक्षा कराई जाए।

मूल्यांकन खत्म होने के बाद स्कूलों को बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक पर मार्क्स अपलोड करने होंगे। प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट मूल्यांकन का काम संबंधित स्कूलों में ही चलेगा।

स्कूलों को ऐप पर डालनी होगी प्रैक्टिकल एग्जाम की फोटो

सभी स्कूलों को एक ऐप लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा जिस पर उन्हें प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान की स्टूडेंट्स के हर बैच की ग्रुप फोटो अपलोड करनी होगी। ग्रुप फोटो में प्रैक्टिकल देने वाले बैच के सभी स्टूडेंट्स, एक्सटर्नल एग्जामिनर, इंटर्नल एग्जामिनर और ओब्जर्वर होंगे। फोटो में सभी के चेहरे स्पष्ट दिखने चाहिए।

जल्द जारी होगी डेटशीट

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने शुक्रवार को कहा था कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिये होने वाली बोर्ड परीक्षाएं जरूर होंगी और इनके लिये शेड्यूल जल्द घोषित किये जाने की उम्मीद है। सीबीएसई इसके लिये योजना बना रहा है और जल्द ही इस बात का खुलासा किया जाएगा कि परीक्षा का मूल्यांकन कैसे किया जाएगा। विभिन्न संगठनों द्वारा कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने या स्थगित किये जाने की मांग के बीच त्रिपाठी का यह बयान आया है।

उन्होंने हालांकि इस पर टिप्पणी नहीं की कि क्या परीक्षा समान प्रारूप में और तय कार्यक्रम के अनुसार फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी अथवा इसे स्थगित किया जाएगा।

त्रिपाठी ने कहा, “मार्च-अप्रैल के दौरान हम घबराये हुए थे कि आगे कैसे बढ़ेंगे, लेकिन इस मौके पर हमारे विद्यालयों और शिक्षकों ने शानदार काम किया और शिक्षण कार्य के लिये नई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के उद्देश्य से खुद में बदलाव किया और खुद को प्रशिक्षित किया। कुछ ही महीनों में विभिन्न ऐप का इस्तेमाल कर ऑनलाइन कक्षाएं लेना समान्य बात हो गई।”

Click for CBSC Result

Click for CBSC Website

Trending Links

इंडियन एयर फोर्स रैली 2020 : यूपी, एमपी, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड

Bihar Police Constable (CSBC) Online Form 2020 – 8,415 Post

SSC CPO Physical Admit Card 2020

Regional Inspector Technical Online Form 2020

Railway SECR Apprentice Online Form 2020

Leave a Comment

720 Px X 88Px